कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखने का सपना किसका नहीं होता हर कोई इस वादियों को अपनी आंखों से देखना चाहता है और इसकी खूबसूरती को अपने मन में बसा लेना चाहता है, इस दौरान अगर आपको भी कश्मीर की खूबसूरत वादियां देखने का मन है तो हमारी आज की खबर आपको सस्ते में कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंचा देगी ।
क्योंकि हाल ही में IRCTC के द्वारा कश्मीर के दो नए टूर पैकेज को जारी किया गया है , आप इन सस्ते टूर पैकेज के द्वारा हर सुविधा के अनुसार कश्मीर की वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं ।
IRCTC के द्वारा लॉन्च किया गया दो कश्मीर टूर पैकेज :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा कश्मीर की खूबसूरत वादियों के नजारे लेने के लिए यात्रियों के लिए दो टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं इन टूर पैकेज का अलग-अलग किराया और अलग-अलग सुविधाएं शामिल है –
- पहला टूर पैकेज – कश्मीर की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के लिए पहले टूर पैकेज को 7 रात 8 दिन के लिए तैयार किया गया है जिसमें आपको पूरे कश्मीर की खूबसूरती देखने का मौका दिया जाएगा , इस पैकेज के अंतर्गत आपको कश्मीर के खूबसूरत स्थान जैसे गुलमर्ग, जम्मू, श्रीनगर , कटरा और सोनमर्ग देखने को मिलेंगे ।
पहले टूर पैकेज की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और आपको इस टूर पैकेज के अंतर्गत निम्न किराए देखने को मिलेंगे अगर कोई व्यक्ति अकेला सफर कर रहा है तो उसे 52,810 रुपए किराया देना होगा वहीं डबल बुकिंग का किराया प्रति व्यक्ति 26,865 रुपए रखा गया है और 3 लोगों का 21,865 प्रति व्यक्ति किराया होगा ।
Note : अगर आपके साथ 5 या 11 साल के बच्चे हैं और आप उनका बेड लेना चाहते हैं तो आपको 13,665 किराया देना होगा वही बिना बेड के 11,005 रुपए किराया देना होगा ।
- दूसरा टूर पैकेज – आईआरसीटीसी के द्वारा जारी किए गए दूसरे कश्मीर के टूर पैकेज के अंतर्गत आपको 6 रात और 7 दिन का सफर करना होगा जिसमें आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग , पहलगाम जैसे खूबसूरत स्थान देखने का मौका मिलेगा ।
कश्मीर के दूसरे टूर पैकेज की शुरुआत 19 फरवरी से ही की जाएगी , और इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको अलग-अलग किराया देखने को मिलेगा । सिंगल टिकट बुक करने पर आपको 19,040 रुपए देने होंगे वहीं अगर डबल बुकिंग की जाती है तो प्रति व्यक्ति 22,480 रुपए किराया देना होगा और ट्रिपल बुकिंग का चार्ज 19,040 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
NOTE : अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे हैं तो आपको बेड लेने पर उनका किराया 16,160 रुपए देना होगा और बेड ना लेने पर कुल किराया 11,330 रुपए देना होगा ।
ये भी पढ़े-
- IRCTC के इस सस्ते पैकेज में करे 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन,12 दिनों के इस पैकेज में आपको मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं,
- IRCTC दे रहा है चार धाम यात्रा का शानदार पैकेज ,12 दिनों की इस पैकेज में आपको मिलेगा शानदार खाना ,होटल और भी कही सारी सुविधाएं।
- IRCTC करवा रहा सस्ते में दक्षिण भारत की सैर, 10 दिनों में घुमे मल्लिकार्जुन,कन्याकुमारी और रामेश्वरम सहित बहुत से स्थान
- IRCTC दे रहा है कमाल का पैकेज ,13 हजार में 9 दिनों के टिकट सहित खाना और होटल ,सस्ते पैकेज के साथ जल्द घूम लीजिए 9 टूरिस्ट प्लेस
- पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.
दोनों टूर पैकेज के अंतर्गत मिलेंगी सुविधाएं :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इन दोनों टूर पैकेज के अंतर्गत आपको खाने की संपूर्ण सुविधा, नॉन एसी ट्रेवल की सुविधा, कैब सर्विस , लग्जरी होटल बुकिंग , ट्रैवल बीमा अन्यथा अन्य व्यक्तिगत सुविधाएं शामिल है ।
IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज में दी गई सभी सुविधा इस टूर पैकेज को आरामदायक बनाती और आप सभी सुविधाओं का लुफ्त उठाते हुए कश्मीर के खूबसूरत वादियों एवं अनोखे मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं ।
जल्द करें रजिस्ट्रेशन :-
अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो जल्द IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और रजिस्ट्रेशन के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए भी आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट से जुड़ सकते हैं ।
I am interested in frenchise and even we have huge cold storage want to rent out …location Nashik