IRCTC दे रहा है सबसे सस्ता पैकेज,13 हजार में 9 दिनों के टिकट सहित खाना और होटल ,सस्ते पैकेज के साथ जल्द घूम लीजिए 9 टूरिस्ट प्लेस

अगर आप दक्षिण भारत के टूरिस्ट प्लेस में घूमने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार विकल्प सामने आ रहा है, दरअसल बात यह है कि “आजादी अमृत महोत्सव” और “देखो अपना भारत” मिशन के अंतर्गत लगातार (IRCTC ) कमाल के टूरिस्ट पैकेज की पेशकश कर रहा है । इस पैकेज के जरिए दक्षिण भारत के 9 टूरिस्ट प्लेस जैसे तिरुपति ,कन्याकुमारी रामेश्वरम, अर्थात मदुरै घूमने का मौका मिलेगा ।

 

कहां से होगी इस पैकेज की शुरुआत:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि मूल रूप से इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से की जा रही है , अन्यथा IRCTC ने इस टूर पैकेज की जानकारी टि्वटर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई है, टूर पैकेज के माध्यम से आपकी यात्रा कुल 8 रात और 9 दिनों की होगी अन्यथा इस टूर पैकेज के माध्यम से आपको अपने खाने पीने और रहने के लिए किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मूल रूप से यह टूर पैकेज “स्वदेशी दर्शन टूरिस्ट ट्रेन” के माध्यम से होगी अर्थात सभी यात्रीगण साबरमती ,राजकोट, बडोरा कल्याण एवं पुणे स्टेशन से आसानी से बोर्डिंग कर सकते हैं ।

टूर पैकेज का कुल बजट:- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग अलग हो यह पैसेंजर के द्वारा निर्धारित किया जाएगा , अर्थात आपको बता दें कि इस पैकेज की शुरुआत प्रति व्यक्ति ₹13900 से होगी , वहीं अगर पैसेंजर एस एल कैटेगरी लेता है तो उसे ₹15300 और पैसेंजर के द्वारा थर्ड एसी कैटेगरी लेने पर ₹23800 देने होंगे।

 

ये भी पढ़े-

 

टूर पैकेज की खासियत:-

  • पैकेज का नाम- South India Divine Ex. Rajkot (WZSD10)
  • डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
  • कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख – Check here
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशन
  • टूर पैकेज में यात्रियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इसमें यात्रियों को उनके खाने-पीने के साथ साथ रहने की भी व्यवस्था मुहैया कराई जाती है ।
  • टूर पैकेज के माध्यम से पैसेंजर अपनी बजट और सुविधा के अनुसार क्लास स्लीपर और थर्ड एसी को चुन सकते हैं ।
  • इस टूर पैकेज के माध्यम से पैसेंजर्स को लगभग 9 टूरिस्ट प्लेस की सैर कराई जाएगी ।

 

 

इस प्रकार करें बुकिंग:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दी कि अगर कोई भी इच्छुक यात्री इस टूर पैकेज का आनंद उठाना चाहता है तो वह IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है, इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, और क्षेत्रीय एवं अंचल कार्यालय से भी बुकिंग की जा सकती है । सूत्रों के अनुसार IRCTC के द्वारा जल्दी ही इस टूर पैकेज को चालू किया जायेगा

16 thoughts on “IRCTC दे रहा है सबसे सस्ता पैकेज,13 हजार में 9 दिनों के टिकट सहित खाना और होटल ,सस्ते पैकेज के साथ जल्द घूम लीजिए 9 टूरिस्ट प्लेस”

  1. Very nice package. IRCTC should offer more and more packages like this. North, East, West, South India, All India and so on

    Reply
    • You can check this post..
      IRCTC दे रहा है चार धाम यात्रा का शानदार पैकेज 👌,12 दिनों की इस पैकेज में आपको मिलेगा शानदार खाना ,होटल और भी कही सारी सुविधाएं। जल्द करे रेजिस्ट्रेशन🥳
      👇🏻👇🏻
      https://fastsarkariinfo.com/irctc-char-dham-yatra-tour-package/

      Reply
    • You can check this post..
      IRCTC दे रहा है चार धाम यात्रा का शानदार पैकेज 👌,12 दिनों की इस पैकेज में आपको मिलेगा शानदार खाना ,होटल और भी कही सारी सुविधाएं। जल्द करे रेजिस्ट्रेशन🥳
      👇🏻👇🏻
      https://fastsarkariinfo.com/irctc-char-dham-yatra-tour-package/

      Reply
  2. Kab se shuru hoga yatra. Me Odisha se huin. Mujhe booking karna padega. Hum 10 log kaise booking kare. Irctc kholne par bar bar wahi ata hai.

    Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.