Rajasthan Gramin Olympic Khel 2024 : राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल उद्देश्य, पात्रता, खेल लिस्ट, रजिस्ट्रेशन

Rajasthan gramin olympic khel online registration 2024 :  राजस्थान के खेल विभाग के माध्यम से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के लिए अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से 2024 में राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया जायेगा। सरकार ने राज्य के लोगों को खेल को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पैमाने पर पूरे 6 खेलो का आयोजन किया जायेगा।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 के आयोजन ब्लॉक, जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर करवाने हेतु खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। तो, आइए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल फॉर्म पीडीएफ हाइलाइट्स ? 

 आर्टिकल/PDF  ग्रामीण ओलंपिक खेल फॉर्म PDF
 वर्ष  2024
 लाभार्थी  सभी ग्रामीण खिलाड़ी
 राज्य  Rajasthan
 प्रस्तावित बजट 40 करोड़ रुपए
 शुरू होंगे  29 अगस्त सन् 2024
 ऑफिशियल वेबसाइट  rssc.in

 

Rajasthan Gramin Olympic Game 2024 Registration Form 

राजस्थान के खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच के माध्यम से ग्रामीण ओलंपिक खेल पंजीकरण की डिटेल्स प्रदान करते हुए यह भी जानकारी दिया की खिलाड़ियों के पंजीकरण हेतु एक ऐप को भी जारी किया गया है।

जिसके द्वारा राज्य के सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया जाएगा और हर एक ग्राम पंचायत में यह निर्णय लिया गया है की राजस्व गावों की एक टीम तैयार की जाएगी। इसके साथ ही आपको यह भी मालूम होना चाहिए की खेल में प्रतिभाग हेतु कोई भी Age Limit नहीं तय किया गया है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

 

खेल को बढ़ावा देने हेतु कौन से 6 खेलों को आयोजित किया गया है ?

खेल का नाम बालिका बालक
वॉलीबॉल 8 8
शूटिंग, बालीबॉल 0 8
हॉकी 12 12
कबड्डी 12 12
खो खो 12 0
टेनिसबॉल 14 14
टोटल 58 54

 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए पात्रता मानदंड ?

  • यदि खिलाड़ी राजस्थान के मूल निवासी है तो राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए कोई भी एज लिमिट निर्धारित नहीं किया गया है। यानी कि राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल में किसी भी उम्र के व्यक्ति कोई भी खेल में पार्ट ले सकते हैं और खुद की प्रतिभा दिखा सकते हैं।
  • खेलों में हिस्सा लेने के लिए कोई भी एक लिमिट निर्धारित नहीं किया गया है। सभी गांव के कोई भी व्यक्ति को यदि किसी खेल में दिलचस्पी है, तो वह जितनी उम्र के है उतने उम्र में खेल में हिस्सा ले सकते हैं।
  • खेलों के अंतर्गत जो भी टीम खेल में विनर होगी उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
  • ग्रामीण ओलंपिक खेलों के द्वारा सरकार की ओर से राजस्थान के प्रतिशाली खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

 

ग्रामीण ओलंपिक खेलों की कितनी संख्या है ?

विवरण संख्या अनुमानित प्रतिभागियों की संख्या
ब्लॉक 352 12 लाख
राज्य 1 3600
ग्राम पंचायत 11341 50 लाख
जिला 33 39000

 

ग्राम पंचायत/जिला/ब्लॉक स्तर पर आयोजित सीमित का गठन कुछ इस प्रकार है :- 

ग्राम पंचायत जिला ब्लॉक
ग्राम सचिव, जुड़े हुए ग्राम पंचायत – मेंबर्स खेल अधिकारी सबंधित जिला – मेंबर्स प्रधान, सबंधित ब्लॉक, पंचायत समिति – मेंबर्स
सरपंच जुड़े हुए ग्राम पंचायत -संयोजक सबंधित जिला पुलिस अधीक्षक – मेंबर्स शारीरिक शिक्षक – मेंबर्स
शारीरिक शिक्षक – मेंबर्स सबंधित जिला खेल संघो के प्रतिनिधि – मेंबर्स उपखण्ड अधिकारी सबंधित पंचायत समिति -संयोजक
प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय – मेंबर्स जिला शिक्षा अधिकारी – मेंबर्स सबंधित जिला खेल अधिकारी का प्रतिनिधि – मेंबर्स
पटवारी सबंधित ग्राम पंचायत – मेंबर्स शारीरिक शिक्षक – मेंबर्स ब्लॉक शिक्षा अधिकारी – मेंबर्स
  सबंधित जिला कलक्टर -संयोजक  
  खेल प्रशिक्षक – मेंबर्स  

 

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

 यदि आप भी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होगी :-

  • राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के लिए पंजीकरण करने हेतु सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में जाना होता है फिर राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ती है।
Rajasthan Gramin Olympic Khel Registration 2021
  • जिसके बाद आपको आवेदन को खोलने की जरूरत होगी और मोबाइल नंबर दर्ज कर continue पर ओके करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको एंटर करना होगा और वेरिफाई पर ओके करना होता है।
  • फिर आपको खेल पंजीकरण पर ओके करना होता है और मांगी गई सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को दर्ज कर होता है। लास्ट में सभी प्रोसेस को ध्यानपूर्वक दर्ज कर सबमिट के बटन पर ओके कर दे।

प्रतियोगिता की संरचना :-  

प्रतियोगिया का नाम प्रतियोगिता की प्रस्तावित का डेट सीमा
ब्लॉक स्तर खेल प्रतियोगिताएं   12/09/2024    4
राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं   02/10/2024    4
ग्राम पंचायत स्तर खेल प्रतियोगिताएं   29/08/2024    2
जिला स्तर खेल प्रतियोगिताएं   22/09/2024    2

Rajasthan Gramin Olympic Khel App download kaise kre ?

राजस्थान सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्शाहन देने के लिए ये योजना बनायीं है इस योजना में भाग लेने या खिलाड़ीयो का आसानी से पंजीकृत करने के लिए इस राजस्थान सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक खेल ऐप लॉन्च किया है ।

अगर आप भी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2024 मोबाइल ऐप डाउनलोड करना चाहते हो तो इसके लिए आपको कुछ आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ।

  • राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप में जाना होगा
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको Rajasthan Gramin Olympic Khel app को सर्च बार में सर्च करना होगा ।
  • सर्च करते ही आपके सामने Rajasthan Gramin Olympic Khel app आ जाएगी जहा आपको install बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा ।
  •  डाउनलोड होते ही Rajasthan gramin olympic khel app आपके मोबाइल में दिखाई देने लग जाएगी ।
  • अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट करके उपयोग कर सकते है ।

 

21 जनवरी तक करा सकते हैं आवेदन ?

खेल एवं युवा मामलात विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि खेल विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के समन्वय से इन खेलों का आयोजन करवाया जाएगा. खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल rajolympic.rajasthan.gov.in के माध्यम से 21 जनवरी तक किया जा सकता है. पंजीयन व्यक्तिगत अथवा सामूहिक श्रेणियों में करवाया जा सकता है. प्रत्येक नगर निगम में क्लस्टरों का विभाजन जोनवार होगा, जिसका नियंत्रण अधिकारी उपायुक्त-जोन होगा. सभी नगरीय निकाय खेलों के आयोजन के लिए निकायवार स्थल का चुनाव करेंगे.

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.