मात्र 20 हजार में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के पैकेज में आपको मिलेगा अच्छी होटल,खाने,साथ ही किराया भुगतान के लिए EMI की सुविधा

Irctc 5 Jyotirlinga Tour Package : आईआरसीटी लगातार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कई प्रकार के टूर पैकेज लांच कर रहा है , आईआरसीटी पर्यटकों को भारत के आकर्षित केंद्रों का सैर कराने के लिए भारत देखो मिशन के तहत लगातार आकर्षित केंद्रों का टूर पैकेज बनाकर लोगों के सामने लेकर आ रहा है ।

हाल ही में आईआरसीटी की ओर से भारत गौरव  ट्रेन के द्वारा 5 ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं बाबा के दर्शन का टूर पैकेज सामने आ रहा है, यह सस्ता और आरामदायक टूर पैकेज है इसलिए आपको इस टूर पैकेज के लिए मौका नहीं गंवाना चाहिए

अगर आप भी इस टूर पैकेज का आनंद लेना चाहते हैं तो नीचे हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को स्पष्ट रूप से पढ़ कर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं और ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ शिरडी साईं के दर्शन अवश्य करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

भारत गौरव ट्रेन के साथ करें दर्शन :-

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने भारत के 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन सहित शिरडी साईं के दर्शन को लेकर भारत की पर्यटक ट्रेन भारत गौरव की घोषणा कर दी है , अन्यथा जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि भारत गौरव ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी ।

आपको भारत गौरव ट्रेन के जरिए इस टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर और शिरडी साईं के दर्शन करवाए जाएंगे अन्यथा यह यात्रा कुल मिलाकर 11 रात और 12 दिन में पूरा होगा ।

 

ये भी पढ़े : –

 

बोर्डिंग और रिजर्वेशन पर छूट :-

कोलकाता के श्रद्धालु नहीं बल्कि पूर्व मध्य रेल के किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन  के श्रद्धालु भी इस ट्रेन में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं। अन्यथा समस्तीपुर के श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म के द्वारा अधिक फैसिलिटी जारी की गई है इसके जरिए समस्तीपुर के श्रद्धालु 15 लोगों के ग्रुप में टिकट बुक करा सकते हैं , अन्यथा प्रति व्यक्ति ₹1000 की छूट भी दी जाएगी ।

 

कितना होगा किराया :- 

आईआरसीटी के द्वारा भारत गौरव ट्रेन में श्रद्धालुओं को ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं के दर्शन कराने के लिए  किराए को क्लास के अनुसार निर्धारित किया गया है और श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार क्लास का चुनाव कर सकते हैं ।

  • Sleeper coach – 20,060 /Person
  • 3rd AC coach – 31,800 / Person
  • 2nd AC coach – 41,600 / Person

IRCTC के द्वारा किराए के लिए श्रद्धालुओं को EMI की सुविधा भी दी जाती है ।

 

भारत गौरव ट्रेन में मिलेगी सुविधा :- 

भारत गौरव ट्रेन के तहत 5 ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं के दर्शन करने के दौरान आपको होटल साथ ही साथ शाकाहारी भोजन एवं सड़क पर परिवहन की सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी , और इस प्रकार यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

जल्द करें अपना रजिस्ट्रेशन :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता देगी वर्तमान में भारत गौरव ट्रेन की अधिक डिमांड है क्योंकि यह पर्यटक ट्रेन है तो इसकी डिमांड वर्तमान में काफी अधिक चल रही है हालांकि सीटों का मिलना काफी अधिक मुश्किल होता है इसलिए आप जल्द ही अपनी सीटों की बुकिंग कर ले ।

अन्यथा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ और अधिक  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

15 thoughts on “मात्र 20 हजार में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC के पैकेज में आपको मिलेगा अच्छी होटल,खाने,साथ ही किराया भुगतान के लिए EMI की सुविधा”

    • I’m from LUCKNOW (Sitapur).
      I want to avail such type of opportunities Organised by IRCTC, SPECIAL TOUR PACKAGE.
      PL. intemate me such type of opportunities.

      Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.