पूर्वोत्तर राज्यों का सफर हुआ आसान, अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ से करे यात्रा वो भी मासिक किस्त भुगतान पर.

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से पर्यटकों के लिए एक नई स्कीम लाई गई है और इस स्कीम के तहत पूर्वोत्तर राज्य में घूमने वाले पर्यटक 15 दिनों तक घूमने का आनंद उठा सकते हैं , इस नई स्कीम के तहत एक तरफ मासिक किस्त भुगतान की सुविधा दी गई है वहीं दूसरी तरफ आपको वातानुकूलित डिब्बों का इंतजाम भी मिलेगा ।

इसका एक सीक्रेट ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बेयंड गुवाहाटी’ है जो दिल्ली के सफदरजंग से भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी 21 मार्च को चलेगी और यह असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय का पूरा भ्रमण करवाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 दिनों के लिए कराई जाएगी पूरी सैर

जानकारी कि आप सभी को बता दें कि फर्स्ट क्लास सेकंड, क्लास एसी डब्बा वाली इस रेलगाड़ी में कुल 156 लोग सफर कर पाएंगे , यह गाड़ी आपको असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और ऊनाकोटि, अगरतला और नगालैंड के दीमापुर एवं कोहिमाकाजीरंगा की सैर कराएगी. तो वहीं त्रिपुरा ,मेघालय में ये शिलांग और चेरापूंजी की पूरी यात्रा आपको कराई जाएगी ।

वही अगर हम भारत गौरव रेलगाड़ी की जगह-जगह पर रुकने की बात करें तो यह रेलगाड़ी टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी के अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैं रुकेगी।

 

केवल इतना ही नहीं मिडल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए इस भारत गौरव रेलगाड़ी में टूर पैकेज को इंस्टॉलमेंट के तहत भी रखा गया है , मिडल क्लास फैमिली सफर करने के बाद इंस्टॉलमेंट का विकल्प चुन सकती है अन्यथा आप IRCTC ने PayTm और Razorpay पेमेंट गेट के साथ आसानी से डील कर सकते हैं।

 

इस प्रकार होगी मासिक किस्त पर भुगतान की सुविधा

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि भारतीय रेलवे के द्वारा चलाई गई इस स्कीम के तहत उन पर्यटकों को काफी फायदा होगा जो नॉर्थ ईस्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं क्योंकि भारत गौरव रेलगाड़ी में आपको कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे रेस्टूरेंट, एक मॉडर्न किचन के अलावा कोचों में सेंसर बेस्ट ट्वॉयलेट की फैसिलिटी, के अलावा आप को एक लाइब्रेरी और फुट मसाजर के साथ-साथ निम्नलिखित कई सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी ।

वहीं अगर हम इसके टूर पैकेज की बात करें तो फर्स्ट क्लास एसी केबिन का प्रति यात्री किराया 1 लाख 31 हजार 990 रुपए और फर्स्ट क्लास कूपे का प्रति यात्री किराया किराया 1 लाख 42 हजार 290 , वही सेकंड क्लास एसी का प्रति व्यक्ति किराया आपको 1 लाख 6 हजार 990 देखने को मिलेगा ।

इस ट्रेन के किराए के अंतर्गत आपको रात में ऐसी होटल में रुकने का प्रबंध साथ ही साथ बसों से आने जाने का एवं भ्रमण इत्यादि कई इंतजाम आपको देखने को मिलेंगे ।

खास तौर पर यह कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे गौरव रेलगाड़ी के तहत चलाई गई स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जो 15 दिनों की छुट्टी लेकर घूमना चाहते हैं साथ ही साथ अपने बजट को देखते हुए किस्त भुगतान करके अधिक लाभ उठा पाएंगे । यह स्कीम वर्ष 2021 में लाई गई थी और इसका प्रमुख उद्देश्य थीम बेस्ड रेल सर्विस को बढ़ावा देना है ।

 

ये भी पढ़े :-

Leave a Comment

error: Content is protected !!