रेलवे के इस किफायती पैकेज में करे Char Dham Yatra, मिलेगी होटल से लेकर खाने, घूमने की बेहतरीन सुविधाएं

IRCTC Char Dham Yatra हमारे भारतवर्ष में धर्मस्थल को अधिक मान्यता दी जाती है और हर भारतवासी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार तो चार धाम यात्रा अवश्य करें।

अगर आप का भी सपना चार धाम यात्रा करने का है तो आज हम आपको यह बता दे कि वर्ष 2024 में IRCTC आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप उत्तराखंड समेत अन्य कई तीर्थ स्थलों का आनंद ले सकते हैं । देश में तो कई तीर्थ स्थल है परंतु चार धाम यात्रा करने का आनंद ही कुछ अलग होता है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC tour package के द्वारा करें चार धाम यात्रा:-

एक बार फिर से IRCTC अपने नए टूर पैकेज को लेकर सामने आया है और इस टूर पैकेज के तहत यात्री देश के कई धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे , टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को खाने-पीने और रहने एवं  यात्रा की सारी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इस टूर पैकेज का नाम CHARDHAM YATRA EX DELHI (NDH24)  रखा गया है।

 

IRCTC Char Dham Yatra tour Package में शामिल तीर्थ स्थल:-

IRCTC के इस टूर पैकेज के द्वारा यात्रियों को बद्रीनाथ,  गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री,  इत्यादि कई प्रकार के सुंदर धार्मिक स्थल का दर्शन करवाया जाएगा ।

IRCTC Char Dham Yatra tour package कुल बजट :-

आईआरसीटी चार धाम यात्रा टूर पैकेज के लिए ‌ आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए कुल बजट कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है –

  • 1 Person cost –  91550 रुपये 
  • 2 person cost –  57000रुपये For Per Person
  • 3 person cost –  50490 रुपये For Per Person
  • Child with bed 5-11 years –  30910रुपये
  • Child without bed 5-11 years – 20480रुपये

 

IRCTC Char Dham Yatra tour package full schedule :-

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रा बाय रोड होगी , मुख्य रूप से यह चार धाम यात्रा कुल 11 रात और 12 दिनों की होगी । अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं ,यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस टूर पैकेज के लिए Delhi से बोर्डिंग करनी होगी ।

 

 

ये भी पढ़े-

 

चार धाम यात्रा के लिए निर्धारित की गई तारीख:-

IRCTC के द्वारा चार धाम यात्रा टूर पैकेज CHARDHAM YATRA EX DELHI (NDH24) को यात्रियों की सुविधा के अनुसार निर्धारित किया गया है। इस टूर पैकेज शुरुआत 15 May, 2024, 1 जून, 15 जून  को दिल्ली से की जा रही है।  इस यात्रा के लिए यात्री को रेलवे द्वारा दिए गए स्थान IRCTC Rail Yatri Niwas Building, Ajmeri Gate पर पहुंचना होगा। 12 दिनों के इस पैकेज में आपको काफी अच्छी सुविधाएं मिलेगी।

 

IRCTC Char Dham Yatra tour Package में मिलने वाली सुविधाएं :-

  • सबसे पहली सुविधा के बारे में आपको बता दें तो आपको इस टूर पैकेज में यात्रा वाया रोड की  जाएगी ।
  • इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को उनके रहने खाने एवं यात्रा की पूरी व्यवस्था की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ।
  • अन्यथा आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज के द्वारा यात्रियों को बढ़िया से बढ़िया होटल और गेस्ट हाउस में रहने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • साथ ही टूर के लिए AC Comfortable Tempo Travelers की सुविधा दी जाएगी।
  • इस टूर पैकेज में सभी Taxes (GST ) including होंगे।
  • टूर में आपको 1 Ltr Water बोतल रोजाना दी जाएगी।
  • साथ ही इस टूर में यात्री का इन्शुरन्स भी किया जायेगा।

 

आप भी कर ले अपना रजिस्ट्रेशन:-

अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही इस टूर पैकेज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें , अन्यथा आप को इस टूर पैकेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट Irctctourism.com जाकर चेक आउट करें और वह आपको इस टूर पैकेज का कोड (NDH24)  सर्च करना होगा, जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर ले।

 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ क्लिक करे –  Click here

 

चार धाम यात्रा करने का ऐसा सुनहरा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा इसलिए इस मौके को गवाये नहीं और जल्द अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके हमें कमेंट बॉक्स (comment Box) में बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर भी करें ताकि वह भी आपके साथ  मिलकर चार धाम यात्रा का आनंद ले सके ।

2 thoughts on “रेलवे के इस किफायती पैकेज में करे Char Dham Yatra, मिलेगी होटल से लेकर खाने, घूमने की बेहतरीन सुविधाएं”

Leave a Comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.