IRCTC Char Dham Yatra हमारे भारतवर्ष में धर्मस्थल को अधिक मान्यता दी जाती है और हर भारतवासी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार तो चार धाम यात्रा अवश्य करें।
अगर आप का भी सपना चार धाम यात्रा करने का है तो आज हम आपको यह बता दे कि वर्ष 2023 में IRCTC आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आप उत्तराखंड समेत अन्य कई तीर्थ स्थलों का आनंद ले सकते हैं । देश में तो कई तीर्थ स्थल है परंतु चार धाम यात्रा करने का आनंद ही कुछ अलग होता है ।
IRCTC tour package के द्वारा करें चार धाम यात्रा:-
एक बार फिर से IRCTC अपने नए टूर पैकेज को लेकर सामने आया है और इस टूर पैकेज के तहत यात्री देश के कई धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे , टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को खाने-पीने और रहने एवं यात्रा की सारी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इस टूर पैकेज का नाम YATRA TO BADRINATH – KEDARNATH – GANGOTRI – YAMUNOTRI (CHARDHAM – NORTH INDIA) EX BHUBANESWAR (SCBA44) रखा गया है।
IRCTC Char Dham Yatra tour Package में शामिल तीर्थ स्थल:-
IRCTC के इस टूर पैकेज के द्वारा यात्रियों को बद्रीनाथ, बाड़कोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, केदारनाथ, सोनप्रयाग, यमुनोत्री इत्यादि कई प्रकार के सुंदर धार्मिक स्थल का दर्शन करवाया जाएगा ।
IRCTC Char Dham Yatra tour package कुल बजट :-
आईआरसीटी चार धाम यात्रा टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों के लिए कुल बजट कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है –
- 1 Person cost – 85,710 रुपये
- 2 person cost – 58,205 रुपये For Per Person
- 3 person cost – 53,015 रुपये For Per Person
IRCTC Char Dham Yatra tour package full schedule :-
आईआरसीटीसी आपको इस टूर पैकेज के तहत एयर ट्रेवल की भी सुविधा मुहैया कराएगी , मुख्य रूप से यह चार धाम यात्रा कुल 11 रात और 12 दिनों की होगी । अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं ,यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस टूर पैकेज के लिए भुवनेश्वर से बोर्डिंग करनी होगी ।
ये भी पढ़े-
- मात्र 16850 रुपए 😱में करे 9 दिनों के लिए IRCTC🚆 दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा🔥
- IRCTC Bali Tour : अब विदेश घूमने का सपना साकार, इंडियन रेलवे लेकर आया है 5 दिन का Awesome❤ बाली टूर पैकेज.
- IRCTC लेकर आया है मात्र 15000 😱 में Gujarat Tour Package, स्टैचू ऑफ यूनिटी के साथ घूमने को मिलेगा अहमदाबाद😍,बड़ोदरा के Tourist Places
- इस सावन महीने में IRCTC🚆 के साथ किफायती पैकेज में करें महेश्वर,ओंकारेश्वर के दर्शन🙏🏻🙏🏻, मिलेगी फ्लाइट ✈️की सुविधा, यहां जाने संपूर्ण जानकारी
चार धाम यात्रा के लिए निर्धारित की गई तारीख:-
IRCTC के द्वारा चार धाम यात्रा टूर पैकेज YATRA TO BADRINATH – KEDARNATH – GANGOTRI – YAMUNOTRI (CHARDHAM – NORTH INDIA) EX BHUBANESWAR (SCBA44) को यात्रियों की सुविधा के अनुसार निर्धारित किया गया है। इस टूर पैकेज शुरुआत 6 सितंबर, 2023 को भुवनेश्वर से की जा रही है। जो की पूरी तरह फ्लाइट के द्वारा की जाएगी। 12 दिनों के इस पैकेज में आपको काफी अच्छी सुविधाएं मिलेगी।
IRCTC Char Dham Yatra tour Package में मिलने वाली सुविधाएं :-
- सबसे पहली सुविधा के बारे में आपको बता दें तो आपको इस टूर पैकेज में यात्रा पूरी फ्लाइट / एयर टूरटूर ट्रैवल की सुविधा दी जा रही है ।
- इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को उनके रहने खाने एवं यात्रा की पूरी व्यवस्था की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ।
- अन्यथा आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज के द्वारा यात्रियों को बढ़िया से बढ़िया होटल और गेस्ट हाउस में रहने की सुविधा प्रदान करेगा।
आप भी कर ले अपना रजिस्ट्रेशन:-
अगर आप भी इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही इस टूर पैकेज के लिए अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें , अन्यथा आप को इस टूर पैकेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट Irctctourism.com जाकर चेक आउट करें और वह आपको इस टूर पैकेज का कोड (SCBA44) सर्च करना होगा,
जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर ले।
चार धाम यात्रा करने का ऐसा सुनहरा मौका आपको फिर कभी नहीं मिलेगा इसलिए इस मौके को गवाये नहीं और जल्द अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करके हमें कमेंट बॉक्स (comment Box) में बताएं और अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर भी करें ताकि वह भी आपके साथ मिलकर चार धाम यात्रा का आनंद ले सके ।
Pl provide me tour package charges and other of 2 persons.
all details are mentioned in this post, if you require more details pls visit irctctourism.com site