IRCTC के किफायती पैकेज में करे दक्षिण भारत की सैर,10 दिनों इस पैकेज में घुमे मल्लिकार्जुन,कन्याकुमारी और रामेश्वरम जैसे खूबसूरत धार्मिक स्थान..

IRCTC South India Tour : आईआरसीटीसी लगातार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करते रहता है अन्यथा इन पैकेज के द्वारा आपको देश विदेश के अलग-अलग खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है, और जब से आईआरसीटीसी ने नए नए टूर पैकेज लांच करने शुरू किए हैं लोगों भी काफी उत्साहित होकर इस टूर पैकेज के द्वारा ना केवल भारत बल्कि विदेश के खूबसूरत स्थानों का आनंद ले रहे हैं ।

हाल ही में IRCTC के द्वारा एक नए टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है , इस टूर पैकेज के दौरान आप दक्षिण भारत की यात्रा कर पाएंगे और दक्षिण भारत में शामिल खूबसूरत स्थानों का नजारा ले पाएंगे । IRCTC अपने इस नए टूर पैकेज में आपको देखो अपना देश मिशन के तहत दक्षिण भारत के खूबसूरत स्थानों की सैर कराई जाएगी ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC South India Tour:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि IRCTC के द्वारा लांच किए गए दक्षिण भारत टूर पैकेज की शुरुआत 30 अप्रैल 2023  से होगी और यह टूर पैकेज August 2023 तक संचालित करवाया जाएगा ।

 

इन स्थानों पर कर पाएंगे भ्रमण:-

IRCTC दक्षिण भारत टूर पैकेज पूरे 10 दिनों का होगा जिसमें आपको दक्षिण भारत की खूबसूरत स्थान जैसे मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी  देखने को मिलेंगे ।

 

ये भी पढ़े-

 

यहां से कर सकते हैं बोर्डिंग :-

IRCTC द्वारा जारी किए गए IRCTC South India Tour में आपको भारत गौरव ट्रेन के द्वारा सफर कराया जाएगा इस दौरान आपको कई स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी , यात्री इन स्टेशनों से आसानी से बोर्डिंग कर सकते हैं – गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं., अयोध्या कैंट,और संगम, ऊंचाहार जं., रायबरेली जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज एवं लखनऊ, कानपुर से बोर्डिंग कर सकते हैं ।

 

दक्षिण भारत टूर पैकेज का किराया :-

अगर हम दक्षिण भारत टूर पैकेज के किराए की बात करें तो यहां पर IRCTC के द्वारा सभी क्लास के लिए अलग-अलग किराया निर्धारित किया गया है –

1. Sleeper class : 21010 / Person3

Children (5 to 11 years) : 19783 / Child

2. 3rd AC : 35408 / Person

Children ( 5 To 11 years) : 33964 / Child

3. 2nd AC : 47033 / Person

Children ( 5 to 11 Years) : 45300 / child

 

टूर पैकेज के दौरान मिलेगी सुविधाएं :-

अब तक IRCTC के द्वारा जारी किए गए सभी टूर पैकेज में आईआरसीटीसी के द्वारा अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है इस पैकेज में भी आईआरसीटी के द्वारा आपको प्रतिदिन खाने पीने की संपूर्ण सुविधा आपके रहने की अच्छी व्यवस्था भ्रमण के लिए परिवहन की सभी व्यवस्थाएं आपको इस टूर पैकेज के अंतर्गत मुहैया कराई जाएंगी ।

 

किराए में मिल रही है EMI की सुविधा:-

इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी आपको EMI की संपूर्ण सुविधा दे रहा है , EMI के विकल्प के लिए आप 14 सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • Bank of Baroda – 24 month EMI
  • State Bank of India – 12 month EMI
  • HDFC Bank – 18 month EMI

 

कुछ प्रमुख बैंकों के द्वारा आप को इस टूर पैकेज के लिए इतने महीने के लिए EMI की सुविधा दी जा रही है ।

टूर पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाकर और जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

अंत में लोग अपने जीवन में काम तो करते ही रहते हैं परंतु घूमने-फिरने का मौका जल्द नहीं निकाल पाते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के दौरान आप मौका निकाल कर दक्षिण भारत खूबसूरत स्थानों का आनंद अवश्य लीजिए ।

4 thoughts on “IRCTC के किफायती पैकेज में करे दक्षिण भारत की सैर,10 दिनों इस पैकेज में घुमे मल्लिकार्जुन,कन्याकुमारी और रामेश्वरम जैसे खूबसूरत धार्मिक स्थान..”

  1. Nice ideas for safe yatra and reasonable rate and safeside no any froud and connect with good people of our nation..tks Rly.. 👍

    Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.