House Construction: घर बना रहे हैं तो फटाफट करवा ले पूरा काम,अभी इतना सस्ता मिल रहा है सरिया, यहां जानिए अपने शहर में सरिया के दाम

 Sariya Price Update : आजकल हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका खुद का मकान हो परंतु वर्तमान में जिस प्रकार महंगाई चरम सीमा पर पहुंच रही है उसी प्रकार लोगों अपने सपने को पूरा करने की बस उम्मीद ही जता रहे हैं क्योंकि लगातार मकान बनाने के मैटेरियल्स के दाम लगातार ऊंचाई छू रहे हैं ।

आने वाले दिनों में हमें घर बनाने के मैटेरियल्स के दाम में ‌ काफी अधिकता देखने को मिल सकती है और इसका एक उदाहरण पक्का मकान तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाला  सरिया जिसके कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है कुछ दिनों में ही अन्य अन्य राज्यों में सरिया की कीमत ₹100 से लेकर ₹1000 तक बढी है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी:- 

वर्ष 2023 मार्च के महीने मैं घर बना रहे लोगों की तुलना में अप्रैल के महीने में घर बनाने वाले लोगों को अधिक खर्च करना पड़ेगा क्योंकि लगातार Building materials के दामों में आग लग गई है , क्योंकि घर बनाने में मुख्य रोल निभाने वाले सरिया की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।

एक्सपर्ट्स के द्वारा ही आशंका जताई जा रही है कि नए वित्त वर्ष  2023 में स्टील की कीमतों में अधिकता नजर आएगी , वही हाल ही में दिल्ली , नागपुर , कानपुर, गोवा में वृद्धि देखने को मिली है , अन्यथा नागपुर और गोवा में सबसे अधिक सरिया  के दाम में ₹1000 की वृद्धि आई है ।

 

2022 में अप्रैल महीने में आसमान छू रही थी सरिया की कीमतें:- 

प्रतिदिन सरिया की कीमतों में उतार चढ़ाव लगा रहता है हो सकता है कि वर्तमान में सरिया की कीमत जो है वह आने वाले दिनों में और अधिक हो जाए या फिर कम भी हो सकती है वहीं अगर पिछले वर्ष में अप्रैल महीने की बात की जाए तो वर्ष 2022 अप्रैल के महीने में सरिया की कीमतें आसमान छू रही थी ।

वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में 78,800 रुपये प्रति टन के उच्च स्तर पर सरिया की कीमत थी वही जीएसटी के साथ इसका कुल मूल्य 93000 प्रति टन चल रहा था। वहीं पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सरिया के भाव की कीमतों में थोड़ा इजाफ देखा जा सकता है , कई लोगों का ऐसा मानना था कि वर्ष की शुरुआत में सरिया की कीमत गिरेगी पर 2 अप्रैल महीने आते-आते इसकी कीमतें में थोड़ी बढ़ोतरी हो गई ।

 

ये भी पढ़े :-

 

इस प्रकार से जानिए अपने शहर में सरिया के मूल्य

वर्तमान में लगातार ही अन्य राज्यों में सरिया की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है अगर आप भी अपने राज्य के सरिया के भाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से जान सकते इसके लिए आपको केवल ayronmart.com वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर आपको कीमत के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी , इस बात का ध्यान रखें कि वेबसाइट पर आपको प्रति टन के हिसाब से कीमत बताई जाएगी वहीं सरकार की ओर से 18% जीएसटी अलग से ली जाती है ।

 

Sariya Ka Rate Today 8 July 2023

आपके शहर में आज सरिया का रेट क्या है,  यहाँ मेट्रिन/टन अनुसार भारत के मुख्य शहरों में चल रहे Sariya Ka Rate की जानकारी है।

राज्य शहर Rate in (Metric/Ton)
महाराष्ट्र मुंबई (Mumbai) ₹55,000
उत्तर प्रदेश कानपुर (Kanpur) ₹56,000
मध्य प्रदेश इंदौर (Indore) ₹55,400
गुजरात अहमदाबाद (Ahmedabad) ₹54,700
दिल्ली दिल्ली (Delhi) ₹54,900
हैदराबाद तेलंगाना (Telangana) ₹53,000
राजस्थान जयपुर (Jaipur) ₹54,200
पश्चिम बंगाल कोलकाता (Kolkata) ₹51,000

 

अंत में हम आपको कहना चाहेंगे कि अगर आप अपना घर बनवा रहे हैं और building materials  की बढ़ती कीमतों को देखते हुए काम बंद कर रहे हैं तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि वर्तमान में जो कीमत है आगे चलकर और भी बढ़ सकती है इसलिए आप  मूल्यों के गिरने का इंतजार ना करें ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.