Indian Railway Ticket Rules : रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे, 10 मिनट की देरी से कैंसल हो जाएगा टिकट, रेलवे ने लागु किया नया नियम..

Indian Railway New Ticket Rules : भारत देश का रेल नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है , और प्रतिदिन लाखों लोग रेल नेटवर्क के माध्यम से यात्रा करते हैं और रेलवे के द्वारा जारी किए गए एक नियम का असर रेल यात्रियों पर पड़ता है , वहीं रेलवे की ओर से अभी एक नए नियम का ऐलान किया गया है जिसका सीधा असर यात्रियों पर काफी अधिक पड़ रहा है , आइए जानते हैं रेलवे के इस नए नियम के बारे में

 

रेलवे का नया नियम:-

महत्वपूर्ण तौर पर आप सभी को बता दें कि रेलवे की ओर से एक नया नियम जारी कर दिया गया है इस नियम के अनुसार अगर कोई भी यात्री ट्रेन छूटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पहुंचा तो उसकी टिकट को रद्द कर दिया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे के इस नियम का असर सीधे तौर पर यात्रियों पर हो रहा है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि यात्री ट्रेन पकड़ने में लेट हो जाते हैं और ट्रेन के अगले स्टेशन पर ट्रेन को पकड़ लेते हैं तो टीटीइ उनके अटेंडेंस को मार्क कर देता है परंतु अब ऐसा नहीं होगा चाहे यात्री से जाने अनजाने ही लेट क्यों ना हो ।

 

TTE करेगा केवल 10 मिनट इंतजार:-

मीडिया रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया गया है कि रेलवे के नए नियम के अनुसार अब रेलयात्री जहां से अपने टिकट बुकिंग करते हैं वहीं से उन्हें ट्रेन में चढ़ना होगा, वही टीटीई की जांच पर अगर कोई यात्री अपनी सीट पर नहीं मिला तो महज 10 मिनट का इंतजार किया जाएगा उसके बाद यात्री की टिकट को रद्द कर दिया जाएगा , सफर करने वाले दूसरे यात्रियों को वह सीट अलॉट कर दी जाएगी ।

newइन ट्रेनों से Sleeper Coach किया जा रहे है काम, अब आपको करना होगा AC में सफ़र, पॉकेट से लगेंगे दोगुने पैसाnew

 

अब ऑनलाइन दर्ज होगा पूरा डाटा:-

आपको बता दें कि अक्सर आपने रेल यात्रा के दौरान यह देखा होगा की TTE हमेशा यात्रियों की अटेंडेंस एक पेपर मार्कसीट पर मार्क करता है , और इस प्रक्रिया में टीटीई अगले स्टेशन तक यात्री के आने का इंतजार कर लेता था परंतु अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब टीटीई को हैंड हेल्ड टर्मिनल दे दिया जा चुका है जिससे अब टीटीई ऑनलाइन यात्रियों की डिटेल्स को मार्क करेगा और यह ब्यौरा सरकार के पास दर्ज होगा ।

newरेल यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, स्टेशन पर खाना ढूंढने की परेशानी हुई खत्म, अब लीजिए मात्र ₹20 में भरपेट भोजनnew

 

10 मिनट में टिकट हो जाएगी कैंसिल :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे के (Indian Railway New Ticket Rules) के मुताबिक टिकट बुक होने के बाद जिस स्टेशन पर बोर्डिंग है उसी स्टेशन से यात्री को चढ़ना होगा और अपनी सीट पर पहुंचना होगा अगर 10 मिनट के अंदर यात्री अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है तो टीटीई की जांच में  यात्री को सीट पर ना पाए जाने पर टिकट को कैंसल कर दिया जाएगा ।

ऐसे में यह बात अवश्य होती है कि स्टेशन में और ट्रेन में भीड़ भाड़ होने से अपनी सीट पर पहुंचने पर समस्या होती है परंतु ऐसे मामलों में आप सावधानी रखें और समय से अपनी सीट पर पहुंचने की कोशिश करें नहीं तो आपकी टिकट भी कैंसिल हो सकती है।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.