रेल यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, स्टेशन पर खाना ढूंढने की परेशानी हुई खत्म, अब लीजिए मात्र ₹20 में भरपेट भोजन का आनंद

Indian Railway :  देश में करोड़ों की आबादी में लोग रेल से सफर करते हैं वही कई रेलगाड़ियों में पेंट्री कार यानी कि भोजन की संपूर्ण व्यवस्था होती है , परंतु यह व्यवस्था केवल एसी बोगी और स्लीपर बोगी में होती है , और जनरल बोगी में सफर करने वाले लोगों को स्टेशन पर खाने के लिए भटकना पड़ता है कई बार तो स्टेशन भी खाली होते हैं जिनमें एक भी खाने का स्टॉल नहीं मिलता है ।

परंतु अब जर्नल हो या स्लीपर या फिर ऐसी गाड़ी में सफर करने वाले यात्री किसी को भी भोजन के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि आईआरसीटी ने अपने यात्रियों के लिए ” इकोनॉमी मिल “ की शुरुआत की है । भारतीय रेलवे की इस व्यवस्था आम जनता के लिए बड़ी सौगात बन गई है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे की इकोनॉमी मील सुविधा :-

भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई यह व्यवस्था पैसेंजर ट्रेनों और द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए बड़ी सौगात बनकर सामने आई है , रेलवे द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था को इकोनॉमी मील का नाम दिया गया है , और इस व्यवस्था के तहत यात्री मात्र ₹20 में भरपेट भोजन का आनंद ले सकते हैं , केवल इतना ही नहीं यात्रियों को मात्र ₹3 में 200 मिलीलीटर पानी का गिलास भी ले सकते हैं आमतौर पर अगर देखा जाए तो यात्रियों को एक पानी की बोतल के लिए ₹20 खर्च करने पड़ते हैं ।

 

रेलवे की इकोनॉमी मील में मिलेगा भरपेट भोजन का आनंद :- 

अब आपको बताते हैं कि रेलवे की इकोनॉमी मील में आप को भरपेट भोजन में क्या-क्या मिलेगा :-

₹20 वाले इकोनॉमी मील में आपको 7 पूड़ी आलू की सब्जी और अचार मिलेगा , साथ ही साथ आने वाले समय में इकोनॉमी मील में ₹50 में कोंबो मील भी दिया जाएगा और इस कोंबो मील के अंतर्गत  राजमा-चावल, खीचड़ी, कुल्चे छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा मिलेगा , और ₹3 में 200ml एक ग्लास सीलबंद पानी भी मिलेगा ।

 

ये भी पढ़े :-

 

कहां हुई सबसे पहले इकोनॉमी मील की शुरुआत :- 

इकोनॉमी मील के साथ ही भोजन की शुरुआत सबसे पहले उत्तर पश्चिम रेलवे के  उदयपुर, अजमेर और आबूरोड़ स्टेशन में शुरू की गई थी , और इसके तहत सामान्य श्रेणी वाले डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों को इकोनामी मिल उपलब्ध करवाया जाता था , सबसे अच्छी बात यह है कि यह काउंटर वही स्थापित किया गया है जहां पर सामान्य श्रेणी का कोच आकर रूकता है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता पश्चिम रेलवे के  उदयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर राणा प्रताप नगर छोर और हिम्मतनगर छोर पर जहां रेलगाड़ी का सामान्य कोच रुकता है वहीं पर इकोनामी मील के स्टॉल्स को लगाया गया है ।

वाणिज्य प्रबंधक ने दी जानकारी :-

वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महिला ने कहा कि रेलगाड़ी के सामान्य कोच में लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों के भोजन की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने उन्हें सस्ता भोजन मुहैया कराने के लिए इकोनामी मील की शुरुआत की है , और इसके साथ ही साथ उन हादसे को देखते हुए भी इस व्यवस्था की शुरुआत की गई है जब लोग स्टेशन पर खाना लेने की हड़बड़ी में जल्दी में से उतरते हैं और ट्रेन में चढ़ते हैं इस प्रकार सस्ते भोजन मिलने से दुर्घटना पर भी अंकुश लगेगा ।

अंत में , रेलवे की इस खबर से तो हमें भी बड़ी ख़ुशी हो रही है क्योंकि हमने खुद भी यात्रा के दौरान यह परेशानी का सामना किया है परंतु अब रेलवे की इस सुविधा से उम्मीद जताई जा सकती है अब कोई भी गरीब रेलवे में यात्रा के दौरान भूखा नहीं रहेगा ।

Ref post – https://hindi.news18.com/

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.