बैंक में नौकरी करने का सपना रखने वालो के लिए आयी खुशखबरी, IBPS Clerk Recruitment के आवेदन की Late Date बढ़ी

IBPS Clerk Recruitment 2023  : बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए   बड़ी खुशखबरी लेकर आज हम आ गए हैं, जी हां ! आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2023 में 4000 पदों पर बेशुमार वैकेंसीयों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।  आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए अन्यथा आवेदन और सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएंगे इसलिए निश्चिंत रहें और इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

 

IBPS Clerks Recruitment 2023: Qualification:- 

IBPS Clerks 13th Recruitment 2023 Clerk पद के आवेदन हेतु सभी आवेदकों को कुछ सुनिश्चित योग्यता को पार करना अनिवार्य होगा :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • पद के आवेदन हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से Graduation Degree होना अनिवार्य है ।

 

IBPS Clerks Recruitment 2023 : Age Limit :- 

सभी इच्छुक Associates को इस बात की जानकारी दी जाती है कि IBPS Clerk पद के लिए आवेदन हेतु न्यूनतम आयु सीमा सुनिश्चित की गई है :-

  • न्यूनतम आयु सीमा – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष

Note :- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु छूट का प्रावधान मिल सकता है।

 

IBPS Clerks  Recruitment last date :-

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि IBPS clerk recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01.07.2023 से शुरू हो गई है वहीं आखरी डेडलाइन (21.07.2023) सुनिश्चित की गई थी लेकिन अब इस लास्ट तारीख को बड़ा कर 28 जुलाई तक कर दी गयी है।

 

IBPS Clerks Recruitment 2023 : Application fees :-

आप सभी जानते हैं कि चाहे प्राइवेट हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन हेतु कभी-कभी आवेदक फीस देनी पड़ती है वहीं अगर आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट 2023 में आवेदन शुल्क की बात करें तो यह कुछ इस प्रकार है :-

  • General / OBC/EWS : 850/-
  • SC / ST / PH : 175/-

IBPS clerk recruitment 2023 : apply process :- 

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा अन्यथा , बैंक में नौकरी पाने का बड़ा अच्छा मौका है इस मौके को गंवाए नहीं और आईबीपीएस क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए अवश्य आवेदन करें आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है और नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आसानी से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं  :-

  • Step 1 : IBPS clerk recruitment 2023 के लिए आवेदन हेतु सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट   पर जाना होगा  ।
  • Step :2 इसके बाद सभी कैंडिडेट्स को latest updates के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • Step 3 : इसके बाद आपको IBPS Clerks 13th Recruitment 2023 Apply Online Clerk XIII Exam के लिंक Link पर क्लिक Click करना होगा ।
  • Step 4 : आपको Registration के लिए मांगी जानकारियों को सटीक पूर्वक भरना होगा ।
  • Step 5 : इसके बाद आपके सामने Application form खुल जाएगा , और आप को संपूर्ण जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है ।

ये भी पढ़े :-

IBPS Clerks Recruitment 2023 : According to state total vacancy Details :- 

  • गोवा – 36 पद
  • गुजरात – 239 पद
  • हरियाणा – 174 पद
  • हिमाचल प्रदेश -81 पद
  • जम्मू कश्मीर – 14 पद
  • कर्नाटक- 88 पद
  • नागालैंड – 03 पद
  • ओडिशा – 57 पद
  • पंजाब – 321 पद
  • राजस्थान – 169 पद
  • तमिलनाडु – 142 पद
  • तेलंगाना- 27 पद
  • त्रिपुरा – 15 पद
  • झारखंड – 52 पद
  • उत्तर प्रदेश 674 पद
  • उत्तराखंड – 26 पद
  • पश्चिम बंगाल – 241 पद
  • केरल – 52 पद
  • मध्य प्रदेश – 393 पद
  • महाराष्ट्र – 527 पद
  • मणिपुर – 10 पद
  • मेघालय – 01 पद
  • मिजोरम – 01 पद
  • आंध्र प्रदेश – 77 पद
  • अरुणाचल प्रदेश – 06 पद
  • असम – 77 पद
  • बिहार – 210 पद
  • चंडीगढ़ – 06 पद
  • छत्तीसगढ़ – 84 पद
  • दादर और नगर / दमन और द्वीप – 08 पद
  • दिल्ली – 234 पद

अंत में , हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी अधिकारी नोटिफिकेशन और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताई गई जानकारियों पर आधारित है अन्यथा किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने से पहले आप अधिकारी नोटिफिकेशन पर अवश्य ध्यान दें , अन्यथा और सरकारी योजना संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.