SPAM CALLS से है परेशान ! अब मिलेगा छुटकारा, TRAI का बड़ा ऐलान, जल्द आएगा कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन..

SPAM Calls से कौन परेशान नहीं है रोजाना हमारे फोन पर जितने हमारे जान पहचान वाले व्यक्ति के कॉल नहीं आते उससे अधिक तो  SPAM Calls आ जाते हैं , और अब इन SPAM Calls से बढ़ती परेशानी को देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस पर शिकंजा कसने की ठान ली है । जी हां! आप सभी को बता दे कि जल्द ही TRAI कॉलर आईडी डिस्प्ले को शुरू करेगा । 

कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन (CNAP) 

जानकारी के लिए आप सभी को बता  दे की यूजर्स के द्वारा Spam और Scam फोन कॉल से देखी जाने वाली परेशानी के कारण TRAI ने शुक्रवार को कॉलिंग नेम प्रजेंटेशन (CNAP) सप्लीमेंट्री सर्विस को टेलीकॉम नेटवर्क को पेश करने की सिफारिश की है , और इस सर्विस के पारित होने के बाद हर एक यूजर्स पर आने वाले कॉल का नाम यूजर्स को पता चलेगा , हालांकि यह फीचर्स किस प्रकार कार्य करेगा इसके बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं दी गई है । 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार से की गई सिफारिश 

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया TRAI ने भारत सरकार से सिफारिश की है कि भारत में बिकने वाले सभी डिवाइस पर CNAP को जारी किया जाए , हालांकि इस सिफारिश पर कोई नतीजा नहीं मिला है परंतु ऐसा कहा जा रहा है कि 6 महीने के बाद इस सिफारिश को पारित किया जाएगा और भारत में मिलने वाले डिवाइस पर CNAP लगा होगा । 

 

ये भी पढ़े : – 

 

कई App पर दिखाई देता है Caller Name 

वर्तमान में फोन पर आने वाले अंजान कॉल की जानकारी देने के लिए कई Third-Party App आपको देखने के लिए मिलते हैं , जिसमें Truecaller or Bharat Caller ID & Anti-Spam शामिल है , इसमें आपको आपके फोन पर आने वाले हर कॉल की जानकारी तो मिलती ही है परंतु यह ऐप आपके फोन का सोर्स डाटा को इकट्ठा करते हैं , जो कभी-कभी यूजर्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है । 

 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.