TRAI New Rule : TRAI ने जारी किए नए आदेश ,अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों तक बंद नहीं होगा सिम कार्ड

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि TRAI के नए आदेश के अनुसार अब हर टेलीकॉम कंपनी को अपने ग्राहकों के लिए 1 साल में 30 दिनों वाला प्लान कम से कम एक बार ऑफर करना ही होगा , कंज्यूमर्स की काफी शिकायतों के बाद ‌TRAI ने यह नए आदेश को जारी किया है ।

 

महत्वपूर्ण रूप से TRAI ने अप्रैल के महीने में टेलीकॉम कंपनियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर और प्लान वाउचर रिन्यूअल मैं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लाना ही होगा। आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान वाउचर में 30 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान एक्टिव किए हैं ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसे कि हम सभी इस बात को जानते हैं कि इंटरनेट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सभी लोग करते हैं परंतु इंटरनेट की कीमतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है टेलीकॉम कंपनियां इंटरनेट एवं कॉलिंग सिस्टम की वैलिडिटी को काफी कम कर दी जा रही है , अन्यथा 30 दिनों में मिलने वाला प्लान हमें 28 दिन का मिलता है परंतु कई कंज्यूमर्स की शिकायतों के बाद अब TRAI के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अब 28 दिन के प्लान के बदले 30 दिन का प्लान देना शुरू कर दिया है ।

 

According To TRAI Order: Airtel Plan

TRAI के ऑर्डर्स के अनुसार अब एयरटेल टेलीकॉम कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 128 एवं 131 रुपए के दो प्लांस को शामिल किया है , और इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी साथ ही साथ Local / STD calls 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर पर मिलता है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता 131 रुपए वाले प्लान में आपको , नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसा प्रति सेकंड अर्थात डाटा 50 MB अर्थात Local / STD calls 1.5 रेट से मिलेगा , और इस प्लान की भी वैलिडिटी पूरे 30 दिन तक होगी ।

 

According To TRAI Order : MTLN Plan

बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी ने भी अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है , और बीएसएनल ने 199 रुपए मैं कर दिया गया है जबकि इससे पहले 1 महीने के पैक की कीमत 239 रुपए थी , वहीं अगर हम दूसरी टेलीकॉम कंपनी MLTN की बात करें तो इन्होंने अपने पोर्टफोलियो में 151 रुपए और 97 रुपए के दो प्लांस लाए हैं जिसमें वह पूरे 30 दिन की वैलिडिटी देते हैं ।

 

According To TRAI Order : Jio Plan

जैसे कि हमने आगे आपको बताया TRAI के आदेशों के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों में अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है उसी प्रकार Jio ने भी TRAI के आदेशों के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान को शामिल किया है । Jio ने 259 वाला एक प्लान जारी किया है जिसमें उनके ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और 1.5 GB प्रतिदिन डाटा और 100 मैसेज प्रतिदिन मिलते हैं ।

इसके साथ ही साथ जियो ने 296 वाला डाटा प्लान लॉन्च किया है , जिसमें वह अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25 GB डाटा एवं प्रतिदिन 100 मैसेजेस की सेवाएं उपलब्ध कराते हैं , साथ ही साथ कंज्यूमर्स को जिओ एप्स का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है ।

 

According To TRAI Order : VI Plan 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि वोडाफोन VI का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपए में आता है , वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत अपने कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS का फायदा देता है , अन्यथा 1 महीने के लिए यह सभी सर्विस 141 रुपए के प्लान में मिलेगी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!