LIC Policy रखने वाले को लगा बड़ा झटका, अब Policy पर नहीं मिलेगी टैक्स छूट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान..

Finance minister Nirmala sitaraman on LIC policy : जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (LIC policy) की तरफ से नई बड़ी जानकारी सामने आ रही है , पहले तो केंद्र सरकार के द्वारा LIC policy को अधिक टैक्स का फायदा होता था , परंतु इस बार नियमों में अधिक बदलाव किया गया है ।

LIC Update: जैसे कि हमने आपको बताया कि LIC policy को केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स पर अधिक फायदा मिलता था परंतु अब सभी नियमों में बदलाव किए गए हैं , और अब इन नियमों के अनुसार जो लोग LIC policy लेंगे उन्हें टैक्स भी चुकाना होगा । इनकम टैक्स के अनुसार ऐसा बताया गया है कि LIC policy खरीदने पर लोगों को टैक्स छूट का फायदा मिलता था परंतु अब ऐसा नहीं होगा लोगों को LIC policy लेने के साथ-साथ टैक्स का भी भुगतान करना होगा ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेयरमैन के द्वारा दी गई बड़ी जानकारी :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि एलआईसी के चेयरमैन ने बताया कि कंपनी के प्रीमियम का कुल सालाना हिस्सा जनवरी-फरवरी एवं मार्च के महीने में आता है , चेयरमैन के द्वारा यह भी बताया गया कि फाइनेंसियल ईयर आखरी होने पर लोगों के द्वारा LIC policy खरीदने पर काफी अधिक  रुचि लेते हैं और केवल इतना ही नहीं लोग बिना सोचे समझे अपनी टेक्स की बचत करने के लिए LIC policy खरीद लेते हैं।

 

बजट में लिए गए LIC policy  के संबंध में बड़े फैसले-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि वर्ष 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा एलआईसी के संबंध में ऐलान किया है इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति 5 लाख से अधिक प्रीमियम मैच्योरिटी LIC policy लेगा तो उसे टेक्स्ट चुकाना पड़ेगा , केवल इतना ही नहीं अब सरकार न्यू टैक्स रिज्म को बढ़ावा दे रही है । परंतु इन सभी नियमों का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा जो अपना टैक्स बचाने के लिए एलआईसी पॉलिसी खरीदने थे अब वह लेना बंद कर देंगे ।

 

एलआईसी की ग्रोथ पर दिखेगा अधिक असर-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि जिस प्रकार सरकार ने एलआईसी के संबंध में नहीं फैसले लिए हैं जिसके कारण इसका सीधा असर एलआईसी के ग्रोथ पर पड़ेगा , आने वाले समय में लोग एलआईसी लेना कम कर देंगे और एलआईसी की ग्रोथ नीचे गिर जाएगी ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.