IRCTC के किफायती विदेश टूर पैकेज में करे विदेश यात्रा, घूमे वियतनाम,लाओस,कंबोडिया जैसे खूबसूरत देश, मिलेगा 4 स्टार होटल के साथ क्रूज़ में रहने का मौका

गर्मियों की शुरुआत हो गई है और गर्मियों की शुरुआत के साथ ही अब सभी बच्चों को गर्मियों की छुट्टियां मिलने भी शुरू हो गई है गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को लेकर कहीं घूमने का प्लान करते हैं , इस दौरान अगर आप अपने बच्चों के साथ कहीं विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए नया IRCTC नया एक टूर प्लान लेकर आए हैं ।

जी हां ! आपको बता दें कि IRCTC एक नया शानदार टूर पैकेज लेकर आया है , इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको विदेश जैसे वियतनाम , कंबोडिया,लोएस मैं खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस घूमने का मौका मिलेगा , साथ ही साथ आपको IRCTC के द्वारा सस्ते में विदेश के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस को देखने का अनुभव मिलेगा ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC के साथ करें वियतनाम, कंबोडिया, लोएस की यात्रा:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि IRCTC ने अंगकोर वाट समर डिलाइट और वियतनाम क्रूज सवारी के साथ ही साथ लाओस एवं कंबोडिया यात्रा का टूर पैकेज लॉन्च किया है।

IRCTC के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि इस टूर पैकेज के द्वारा यात्री गणों को दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन संस्कृति से जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान होगा, अन्यथा आईआरसीटीसी के द्वारा इस नए टूर पैकेज का नाम “अयोध्या से अंगकोर वाट-समर डिलाइट” रखा गया है ।

 

IRCTC के साथ कितने दिनों का होगा विदेश का सफर:-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दी गई खबरों से ऐसा पता चला है कि IRCTC के द्वारा लांच किए गए “अयोध्या से अंगकोर वाट-समर डिलाइट” टूर पैकेज कुल 10 दिनों के लिए संचालित किया जाएगा । और इस दौरान सभी यात्रीगण कुल 10 दिनों के लिए वियतनाम ,कंबोडिया ,लोएस के साथ ही साथ इन के चार प्रमुख शहर की यात्रा कर पाएंगे ।

 

ये भी पढ़े-

 IRCTC के साथ इन तारीख पर होगा विदेश का सफर:-

जैसे कि हमने आपको बताया कि IRCTC के द्वारा आप विदेश की यात्रा कुल 10 दिनों के लिए कर पाएंगे, इस यात्रा को 19 मई से 28 मई तक संचालित किया जा रहा है , टूर पैकेज के साथ यात्रा की इच्छा रखने वाले सभी व्यक्ति इस टूर पैकेज के जरिए विदेश में पाई जाने वाली प्राचीन भारत के संस्कृति को जान पाएंगे।

 

टूर पैकेज के जरिए होगा इन खूबसूरत स्थानों का दीदार:-

किस टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को खूबसूरत स्थानों का दीदार करने को मिलेगा जैसे -हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम), युद्ध अवशेष संग्रहालय, चाइनाटाउन, बिन्ह ताई मार्केट, इंडिपेंडेंस पैलेस, मेकांग डेल्टा, वियनतिने  (लाओस) ,सियाम रीप (कम्बोडिया), अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज, हनोई (वियतनाम) ,नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर, दांग जुआन बाजार, हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट, हा लांग बे (वियतनाम) ,वाट सिसकेत मंदिर, कोप सेंटर, वाट प्रेको, बुद्ध पार्क जैसे स्थानों को देखने का आनंद मिलेगा ।

 

टूर पैकेज के बोर्डिंग संबंधी जानकारी:-

इस टूर पैकेज की इच्छा रखने वाले सभी यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस यात्रा के लिए बोर्डिंग लखनऊ से करनी होगी क्योंकि यह यात्रा लखनऊ से 19 मई को शुरू की जा रही है ।

 

यात्रा के दौरान मिलेगी विभिन्न सुविधाएं:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के दौरान एक रात हनोई में क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रहने का मौका मिलेगा , इसके अलावा विदेश के खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों में मंत्रमुग्ध करने वाली प्राकृतिक सुंदरता को आंखों आंख स्पर्श करने का अवसर मिलेगा ।

साथ ही साथ इस यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की भोजन और रहने से जुड़ी हुई परेशानी नहीं होगी क्योंकि  आपको समय-समय पर भारतीय भोजन और 4 स्टार होटल में रहने की व्यवस्था इस टूर पैकेज के अंतर्गत शामिल है ।

 

IRCTC के द्वारा निर्धारित किराया:-

आईआरसीटीसी के द्वारा इस टूर पैकेज के लिए ग्रुप और सिंगल पर्सन के अनुसार किराए को बांटा गया है –

  • एक व्यक्ति का किराया – 200800Rs
  • दो या तीन व्यक्ति का किराया – 155400Rs per person
  • बच्चों के लिए – 124700 ( Without Bed) ,140200 (With Bed )

 

मिल रही है EMI की सुविधा:-

इस टूर पैकेज का लाभ लेने के लिए सभी इच्छुक यात्रियों को बता दें कि आपको इस टूर पैकेज में EMI की भी सुविधा दी जाएगी , और आप EMI की सुविधा का लाभ उठाकर आसानी से विदेश की सैर कर सकते हैं ।

जल्द  करें टूर पैकेज के लिए बुकिंग:-

IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के द्वारा जानकारी दी गई कि यात्रीगण को पहले आओ पहले पाओ के अनुसार टिकट मिलेगी , अन्यथा व्यक्ति ऑफलाइन पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से टिकट बुकिंग करवा सकते हैं अन्यथा ऑनलाइन की सुविधा आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर मिल जाएगी ।

 

अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क:-

अगर आप इस टूर पैकेज से संबंधित और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com के साथ ही साथ 8287930922/828793090 इन दो नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.