Indusind Bank कर रहा है ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी ,सस्ते में ले जाए कार, बाइक और स्कूटी और साथ मे Insurance सुविधा, जल्द उठाएं मौके का फायदा

Indusind Bank आपके लिए ले आया है सुनहरा मौका, अगर आप भी बाइक या कार खरीदने के इच्छुक है तो अब आपको दो पहिए और चार पहिए वाले वाहन अच्छी कंडीशन में सेकंडहैंड तौर पर काफी कम कीमतों में मिल जाएंगे,

और इसके साथ ना केवल आपको वाहन के असली कागजात उसके साथी साथ कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलेंगी , जो की आपको Indusind Bank के द्वारा प्रदान की जाएगी, इसका लाभ लेने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे ।

मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के अनुसार Indusind Bank जब तक वाहनों की नीलामी कर रहा है और इस नीलामी में सभी को सम्मिलित होने का मौका दे रहा है , ऐसे में अगर आप ही इच्छा रखते हैं तो आप इस नीलामी में शामिल होकर जब्त वाहनों को देख कर सस्ते दामों में दो पहिया और चार पहिए के वाहन खरीद सकते हैं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Indusind Bank के द्वारा इस प्रकार होगी नीलामी :-

सबसे महत्वपूर्ण जानकारी के तौर पर आपको यह बता दें कि Indusind Bank के द्वारा ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी Ndus Easy Wheels Platform के द्वारा की जाएगी ।

अगर हम इन ज़ब्त गाड़ियों की बात करें तो Indusind Bank के द्वारा लोन ली गई गाड़ियों का किस्त सही समय पर न चुका पाने पर बैंक उसे ज़ब्त कर लेती है और अगर सही समय पर व्यक्ति लोन की राशि लौटा देता है तो उसे वापस कर दी जाती है।

वहीं इसके ठीक विपरीत गाड़ियों की किस्त न चुका पाने के कारण Indusind Bank दो पहिया और चार पहियों की वाहन की नीलामी की घोषणा कर देती है , और नीलामी के दौरान आप शामिल होकर इन सस्ती गाड़ियों को खरीद सकते हैं ।

 

यह भी पढ़े :

 

अधिक डिस्काउंट पर मिलेगी गाड़ियां

ऐसी नीलामी हर फाइनेंस बैंक और कंपनियां नीलामी करने से पहले लोगों तक यह जानकारी पहुंचाती है ताकि इच्छुक लोग नीलामी में सम्मिलित हो सके ।

Indusind Bank के द्वारा की जाने वाली नीलामी के दौरान आपको अधिक डिस्काउंट देखने को मिलेंगे ऐसे में आपको कार और बाइक एवं स्कूटी कि मूल मूल्य के 30% दाम पर बिक्री की जा रही है उदाहरण के तौर पर अगर 10 लाख की कार है तो वह आपको मात्र 3 लाख में मिलेगी ।

 

Indusind Bank दे रहा है Guarantee 

  • गाड़ियों के असली पेपर और NOC सर्टिफिकेट
  • गाड़ियों पर इंश्योरेंस की सर्विस उपलब्ध
  • गाड़ियों पर लोन सर्विस उपलब्ध
  • गाड़ियों पर आपको रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर मैकेनिकल सुविधा उपलब्ध

 

Auction Link Indusind Bank:

अगर आप भी इस नीलामी में शामिल होकर दो पहिया और चार पहिया वाहन खरीदने के लिए इच्छुक है तो आप इस की https://induseasywheels.indusind.com/ साइट पर जाकर बिडिंग कर सकते है। और अपनी मनपसंदीदा 4 व्हीलर और 2 व्हीलर गाड़ी यहाँ से खरीद सकते है।  अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इससे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करना न भूले।

 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.