यह बैंक दे रहा है 10% से अधिक का ब्याज, महिलाओं और बुजुर्गों को होगा अधिक लाभ, जल्द करवाएं FD..

भारत में बढ़ती महंगाई को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के बाद सभी बैंक ने अपने ब्याज दरों को बदल दिया है , फलस्वरुप इसके अब सभी लोगों को फिक्सड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज प्रदान किया जाएगा, वहीं अगर दूसरी और देखा जाए तो अब लोगों को लोन काफी महंगा पड़ रहा है इसके विपरीत लोन की रकम कम और EMI रकम अधिक हो गई है ।

 

FD पर अधिक ब्याज दर में ये बैंक है शामिल:-

वैसे तो सभी बैंक अपने Fixed deposit पर ब्याज की दरों को अधिक कर रहे हैं परंतु सरकारी बैंकों के साथ-साथ कई प्राइवेट बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर काफी अधिक लाभ दे रहे हैं, वही देखा जाए तो सरकारी बैंक की ओर से अधिकतम 7% से 7.5% ब्याज दर लोगों को दी जा रही है वहीं प्राइवेट बैंक NBFC, Small Finance Bank अपने ग्राहकों को 8% से या फिर उससे अधिक का ब्याज दर दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ये भी पढ़े :-

 

यह बैंक दे रहा है FD पर 10.5% का ब्याज दर:-

वहीं भारतीय ग्राहकों के लिए Shri Ram Finance बैंक का ब्याज दे रहा है , इस बैंक में एफडी कराने के लिए सबसे खास बात यह है कि अन्य बैंकों की तरह इस बैंक की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है । फाइनेंस कंपनी की एक और खास बात यह है कि यह वरिष्ठ नागरिकों को 10.5% और महिलाओं को फिक्स डिपॉजिट पर 10% ब्याज दर दे रहे हैं

अगर इस फाइनेंस कंपनी के जरिए 60 महीने की अवधि की जाती है तो वरिष्ठ नागरिकों को 10.5 फ़ीसदी का ब्याज मिलेगा और वही महिलाओं को 10 फ़ीसदी का ब्याज दिया जाएगा , वही यहां फिक्स डिपाजिट की निम्नलिखित कई स्थितियों हैं जिनमें से एक यह है कि 60 महीने की अवधि से पहले आप अपनी एकमुश्त रकम को बाहर नहीं निकाल सकते हैं ।

1 thought on “यह बैंक दे रहा है 10% से अधिक का ब्याज, महिलाओं और बुजुर्गों को होगा अधिक लाभ, जल्द करवाएं FD..”

Leave a Comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.