जल्द करवाएं 12 महीने की FD, मिलेगा बंपर ब्याज, यह सरकारी बैंक देंगे 10 लाख तक का रिटर्न..

हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी FD को और आकर्षित करने के लिए फिक्स डिपाजिट की दरों में कुछ बदलाव किए हैं, दरअसल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने डिपॉजिट की ब्याज दरों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD के ब्याज पर तगड़ा ऑफर दे रहा है , और इसमें सीनियर सिटीजंस के हक में अधिक लाभ शामिल है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BOI ने FD Rate में किऐ बदलाव :-

Bank of India ने दो करोड़ रुपए से कम की Fixed Deposit पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कुछ बदलाव किए हैं , अब यह सरकारी बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की फिक्स डिपॉजिट पर लोगों को 3.00 फीसदी  से बढ़ाकर 6.00 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है । वहीं इस वर्ष मैच्योर होने वाले सभी फिक्स डिपॉजिट पर बैंक सात फ़ीसदी का ब्याज देगा ।

ये भी पढ़े :-

 

इस दिन से प्रभावी होंगी नई Fixed Deposit Rate :-

Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारियों के अनुसार पता चला है कि बैंक के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में किए गए सभी बदलाव अन्यथा ब्याज दर लागू की गई नई रेट 26 मई 2023 से प्रभावी मानी गई है ।

 

7 दिन से लेकर 45 दिनों के FD पर मिलने वाला ब्याज:-

  • BOI 7 दिनों से 45 दिनों की FD के मैच्योर होने पर 3.00 फ़ीसदी ब्याज दर दे रही है ।
  • BOI 46 दिन से 179 दिनों की FD के मैच्योर होने पर 4.50 फ़ीसदी ब्याज दर दी जाएगी ।
  • BOI 180 से 269 दिनों की FD मैच्योर होने पर 5.00 फ़ीसदी ब्याज दर दे रहा है ।
  • BOI 270 से लेकर 1 साल की FD मैच्योर होने पर 5.50 फ़ीसदी ब्याज दर दे रहा है ।

 

इस अवधि की FD पर मिलेगा अधिक ब्याज:-

  • BOI 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष की FD पर 6.75 फ़ीसदी ब्याज दर दे रहा है ।
  • BOI 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की FD पर 6.50 फ़ीसदी ब्याज दर ग्राहकों को दे रहा है ।
  • वहीं वर्तमान में BOI 5 से 10 वर्ष की fixed deposit पर 6.00 फ़ीसदी ब्याज दर दे रहा है ।

सीनियर सिटीजंस को मिलेगा अधिक लाभ:-

बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को उनके रिटेल टर्म डिपॉजिट (दो करोड़ से कम) मौजूदा 50 बीपीएस मैं 25 बीपीएस अधिक ब्याज दर मिलेगा , यह नया ब्याज दर 3 साल या उससे अधिक की FD पर मान्य होगा जहां पर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य से अधिक 75 बेसिक प्वाइंट का ब्याज दर दिया जाएगा ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!