NPS में निवेश करके बने करोड़पति, इस उम्र से निवेश करके मिलेगे 1 करोड़ों और साथ ही हर महीने मिलेगी 1 लाख से ऊपर की पेंशन..

NPS यानी कि National Pension system जो कि रिटायरमेंट फंड तैयार करने की एक जानी-मानी बेहतरीन स्कीम है । एनपीएस में निवेश से आप एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं जिससे आप अपने बुढ़ापे की जिंदगी आराम से काट सकते हैं । जब भी रिटायरमेंट की बात आती है तो NPS की सलाह अवश्य दी जाती है क्योंकि यह एक ऐसा सोर्स है जो आप के रिटायरमेंट के बाद भी आपको मंथली इनकम देगा , यह तो बात की बात है परंतु क्या आप जानते हैं NPS आपको करोड़पति भी बना सकता है, जी हां! आप NPS में सही समय पर सही तरीके का उपयोग करके करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

 

NPS से तैयार करे करोड़ों का फंड :-

चलिए अब आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप NPS के जरिए करोड़ों का फंड इकट्ठा कर सकते हैं :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NPS के pension calculator से कैलकुलेट करके आप को जानकारी देते हैं , मान लीजिए कि आप 30 वर्ष की उम्र से NPS में निवेश करना शुरू करते हैं , इस तहत आपको हर महीने NPS में 5000 का निवेश करना होगा , साथ ही साथ आप इस स्कीम में 75 वर्ष की आयु तक निवेश कर रहे हैं या कर सकते हैं, तो इस प्रकार से देखा जाए तो निवेश में आपका कुल कंट्रीब्यूशन 45 वर्षों का होगा ।

वहीं पिछले कुछ वर्षों में NPS , 9 से 10 फ़ीसदी का रिटर्न दे रहा है , इस प्रकार अगर हम 10 फ़ीसदी रिटर्न का अनुमान से कैलकुलेट करते हैं तो Annuity – 40% लगाते हैं तो रिटायरमेंट अकाउंट स्टेटस आपका कुछ इस प्रकार होगा :-

 

Retirement Account status:-

  • Total investment – 2,70,0000 rs
  • Total corpus – 5,28,49,280 rs ( Total इसके बाद मिलने वाला pension Fund)

Note = इसके अनुसार महीने आपको 1,05,699 रुपए पेंशन मिलेगी ।

 

NPS के निम्नलिखित फायदे :-

NPS अक्सर अपने सब्सक्राइबर्स को काफी फ्लैक्सिबिलिटी ऑफर करता है और इस स्कीम के तहत आप जितना जोखिम उठाना चाहते हैं उस अकॉर्डिंग कंट्रीब्यूशन भी ले सकते हैं , और केवल इतना ही नहीं अपनी पसंद का फंड मैनेजर और फंड एलोकेशन भी चुन सकते हैं ।, साथ ही साथ सब्सक्राइबर्स अपने फंड का 75% हिस्सा इक्वलिटी में डाल सकते हैं ।

PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) के मुताबिक , NPS अपने सभी सब्सक्राइबर्स को बाजार के मुताबिक बढ़िया रिटर्न  के साथ-साथ टैक्स छूट का भी लाभ दिया है , अन्यथा इस स्कीम में निवेश करने वाले लोगों को पूरे 2 लाख टैक्स की छूट मिलती है।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.