ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप पर सरकार ने लगाई पाबंदी, सट्टे के शौकीन हो जाए चौकन्ना ,ऑनलाइन सट्टा लगाने पर होगी 3 साल की जेल और भारी जुर्माना।

BAN Online Gambling App ऑनलाइन गैंबलिंग यानी कि आसान भाषा में इसे ऑनलाइन सट्टा लगाना कह सकते हैं , और अगर देखा जाए तो सट्टा एक नशे की तरह है जिस प्रकार लोगों को नशे की लत लग जाती है उसी प्रकार लोगों को सट्टे की लत लग जाती है कई लोग ऑनलाइन सट्टा लगाने की आड़ में अपनी जिंदगी को तबाह कर लेते हैं और कई राजा महाराजा भी बन जाते हैं ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परंतु अब ऑनलाइन गैंबलिंग के लिए सख्त कानून लागू कर दिए गए हैं इस बार हम कह सकते हैं कि अगर आप भी ऑनलाइन गैंबलिंग के शौकीन हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए , क्योंकि अब ऑनलाइन गैंबलिंग करने पर आपको जेल और जुर्माने का भारी सौदा करना पड़ सकता है ।

 

ऑनलाइन गैंबलिंग पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की घोषणा

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि तमिलनाडु में ऑनलाइन गेमिंग निषेध और रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल पर प्रतिबंध लगाने के दौरान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा कर बताया कि ऑनलाइन गैंबलिंग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है , आज “राज पत्र” जारी कर दिया जाएगा ।

 

एंटी ऑनलाइन गैंबलिंग कानून लागू

मुख्य रूप से ऑनलाइन गैंबलिंग पर प्रतिबंध लगाने और ऑनलाइन पैसे और दांव पेच लगाने संबंधित विज्ञापन प्रचार प्रसार संबंधित सभी क्रिया  तमिलनाडु राज्य में पूरी तरह से बैन कर दिए गए हैं ।

अब बात आती है कि किस प्रकार के गैंबलिंग  गेम्स पर एंटी ऑनलाइन गैंबलिंग कानून लागू किया गया है, तो मुख्य रूप से देखा जाए तो रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गैंबलिंग गेम  पर यह कानून लागू होगा ।

ये भी पढ़े :- 

 

Gambling App Advertisement पर रोक

बनाए गए एंटी ऑनलाइन गैंबलिंग कानून के तहत जगह जगह पर किए जाने वाले गैंबलिंग के प्रचार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इन विचारों के दौरान लोगों को पैसे जितने का लालच देकर फसाया जाता है ।

 

ऑनलाइन गैंबलिंग खेलने पर जेल और जुर्माने का सौदा

एंटी ऑनलाइन गैंबलिंग कानून बनने के बावजूद अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन गैंबलिंग गेम खेलते पकड़ा जाएगा तो उसे 1 साल की जेल और 500000 का जुर्माना देना होगा , और जो ऑनलाइन गैंबलिंग गेम्स की सुविधा प्रदान करेगा उसे 3 साल की जेल और 1000000 का जुर्माना देना पड़ेगा ।

केवल तमिलनाडु ही नहीं तमिलनाडु सरकार की ओर से संविधान के अनुच्छेद 252 के तहत ऑनलाइन गैंबलिंग गेम को लेकर कठोर कानून बनाने के लिए केंद्र सरकार पर जोर दिया है ।

हम सभी जान रहे हैं कि आजकल ऑनलाइन Gambling App का इस्तेमाल लोग काफी अधिक कर रहे हैं, लोग सबसे अधिक आजकल Rummy, Poker जैसे गैंबलिंग App  पर अपना समय देते हैं ना केवल समय अपने  पैसों से भी दाव लगाते हैं और इससे कई बार अधिक हानि भी उठाते हैं और कई बार तो लोग इससे धोखा भी खाते हैं, अगर देखा जाए तो भारत में एंटी ऑनलाइन गैंबलिंग कानून लागू होना काफी आवश्यक है , ताकि लोग इस ऑनलाइन सट्टे की लत से छुटकारा पा सके ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!