Surya Nutan Solar Stove : गैस और बिजली का झंझट के पाना चाहते हो छुटकारा तो जल्द घर ले आइए यह सरकारी चूल्हा ! Free में बनाए खाना..

Surya Nutan Solar Stove: लगातार बढ़ती महंगाई से आम आदमी का बजट बिगड़ता जा रहा है और रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही है, और अब आम आदमी रसोई गैस की कीमत से काफी अधिक परेशान हो रहा है , ऐसे में हम आपके सामने एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सोलर स्टोव लॉन्च किया है , इस नऐ स्टोव की मदद से बिजली और गैस के बिना आसानी से खाना पकाया जा सकता है , और आप इस सोलर स्टोव को अपने घर लाकर आसानी से गैस और बिजली से निजात पा सकते हैं । इंडियन ऑयल के द्वारा इस सोलर स्टोव का Surya Nutan Solar Stove रखा गया है ।

Indian Oil के द्वारा लांच किया गया Surya Nutan पूरी तरह से सोलर एनर्जी से काम करता है , Surya Nutan की सबसे प्रमुख खासियत यह है कि यह सोलर एनर्जी से चलता है और इसमें बिजली और गैस के खर्च में बचत होगी , और इस surya Nutan को खरीदने के लिए आपको केवल एक बार पैसे खर्च करने होंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

धूप में भी रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि सूर्य नूतन आम स्टोव  से पूरा अलग है ,आम सोलर स्टोव की तरह आपको इस स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी , और आप आसानी से इसे अपने किचन में फिक्स्ड करा सकते हैं , और यह सूर्य नूतन पूरी तरह से एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। सूर्य नूतन मैं आपको 2 यूनिट मिलते हैं और इसके एक यूनिट को आप किचन में लगा सकते हैं और एक को धूप में रख सकते हैं, अन्यथा धूप ना रहने पर भी आप आसानी से सूर्य नूतन पर खाना बना सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

 

सूर्य नूतन के लिए सब्सिडी 2023 :-

सूर्य नूतन आपको अलग-अलग मॉडल में मिलता है इसके प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बनाया जा सकता है । सूर्य नूतन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत ₹12000 है , अन्यथा इसके टॉप वैरीअंट की कीमत ₹23000 है ।

मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में सरकार के द्वारा इसकी सब्सिडी दी जा सकती है । सूर्य नूतन एक मॉडल किचन सिस्टम है जिससे आम घरों की जरूरतों को देखते हुए तैयार किया गया है ।

 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.