SBI ATM Franchise (2023): अगर आप अपने घर पर अपनी जॉब के साथ एक्स्ट्रा कमाई या इनकम करना चाहते हैं तो हमारी आज की खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है , यह ऑफर देश के जाने-माने बैंक SBI(State Bank of India) के द्वारा जारी किया गया है ।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप इस बिजनेस आइडिया का इस्तेमाल करके महीने का 60000 या फिर उससे अधिक कमा सकते हैं , इस आइडिया की एक खास बात यह है कि यह पूरी तरह से एक सुरक्षित तरीका है ।
करना क्या होगा ?
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आपको सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या फिर अन्य किसी भी राष्ट्रीय बैंक की एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेनी होगी ।
साथ ही साथ हम आपको बता दें कि किसी भी बैंक का एटीएम बैंक के द्वारा नहीं लगवाया जाता है, इसके लिए एक अलग कंपनी है जिसे बैंक अपना पूरा ठेका दे देती है ।
ये भी पढ़े :-SBI Stree Shakti Yojana : महिलाओं के लिए खुशखबरी ! SBI दे रही है 20 लाख रुपये, देखे पूरी जानकारी
जैसे की हम सभी जानते हैं कि आजकल पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल लोग काफी अधिक करते हैं, इस प्रकार (SBI ATM Franchise) से लोग काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं ,
इस प्रकार अगर आप भी महीने के अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको (SBI ATM Franchise) को खरीद कर एक ऐसी जगह पर लगाना होगा जहां पर लोग पैसे निकालने के लिए इस एटीएम का इस्तेमाल अधिक से अधिक करें इस प्रकार आप भी अधिक से अधिक पैसे कमा पाएंगे ।
SBI ATM Franchise लेने के लिए कुछ प्रमुख शर्तें :-
- एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास मुख्यता 50 -80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए।
- एटीएम फ्रेंचाइजी मशीन लगवाने से पहले इस मशीन की दूरी पिछले एटीएम से 100 मीटर होनी चाहिए ।
- मुख्यता रूप से आपको यह ध्यान रखना होगा कि ग्राउंड फ्लोर हो और अच्छी दर्शाता वाली जगह हो ।
- बिजली की आपूर्ति अच्छी हो और कम से कम 1 किलो वाट बिजली हो ।
- इस एटीएम की क्षमता कम से कम प्रतिदिन 300 लेन-देन की होनी चाहिए ।
- मुख्यता एटीएम की जगह की छत कंक्रीट की होनी चाहिए ।
- वी-सैट लगवाने के लिए सोसाइटी से मुख्यता अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ।
ये भी पढ़े :-SBI दे रही है 5 मिनट में 50000 हजार रु का लोन, जल्द करे अप्लाई ?
(SBI ATM Franchise) के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- स्थानीय प्रमाण -बिजली बिल ,राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट एवं पासबुक
- फोटोग्राफ ,ईमेल आईडी ,फोन नंबर
- जीएसटी नंबर
- वित्तीय दस्तावेज
इस प्रकार करें आवेदन :-
जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अगर आप किसी बैंक का एटीएम फ्रेंचाइजी लगवाना चाहते हैं तो आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अन्यथा बैंक अपने एटीएम लगवाने का ठेका टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन कंपनियों को देख कर रखा है इसलिए आपको इन सभी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं ।
ऑफिशल वेबसाइट
मुथूट एटीएम – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
इंडिया वन एटीएम – india1atm.in/rent-your-space
टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in
Tata indicash
Not a bad idea to earn additional income from SBI ATM FRANCHISE