Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form Pdf | Aashirwad Scheme 2023 की पूरी जानकारी

Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form | Punjab Shagun Scheme Form | पंजाब बेटी शादी शगुन योजना आवेदन फॉर्म | marriage Shagun Scheme | | पंजाब बेटी शादी शगुन योजना आवेदन कैसे करें | पंजाब आशीर्वाद योजना 2022 आवेदन फॉर्म 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Application Form PDF Download – अन्य राज्य की सरकार जैसे ही पंजाब राज्य की सरकार ने भी अपने राज्य की गरीब लड़कियों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है ,जो माँ बाप शादी का खर्चा नहीं उठा पाते उनके लिए पंजाब राज्य सरकार ने “Punjab Beti Shadi Shagun Yojana (बेटी शादी आर्शीवाद योजना) शरू की है।

जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, गरीब बीपीएल परिवार की लड़कियों तथा श्रमिक कार्ड के परिवार की लड़कियों को विवाह शगुन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

Punjab Shagun scheme:- पंजाब राज्य सरकार द्वारा Punjab Beti Shadi Shagun योजना स्कीम का उद्देश्य यही है की ST .SC .OBC कैटगरी के जाति के परिवार की लड़कियों को 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता आशीर्वाद योजना के अनुसार दी जाए ।

 

कुछ जरुरी जानकारी देखे – 

Punjab Beti Shadi Shagun Yojana 2022 :- (Shagun scheme amount in punjab 2022)

इस योजना के माध्यम से श्रमिक कार्ड की परिवार की लड़कियों को 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है । “Punjab Beti Shadi Shagun Yojana {बेटी शादी आर्शीवाद योजना} की पीडीऍफ़ आप हमारे ब्लॉग में निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

 

Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form Download 2023 

 लेख   Shagun Scheme Punjab
 लाभार्थी  राज्य की लड़किया
 विभाग   पंजाब सरकार
 आधिकारिक वेबसाइट  Click Here
  Punjab Shagun Scheme form pdf  Form Download
  Punjab Aashirwad Scheme  form pdf  Form Download
Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form

 

Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form 2023 :-

हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा शूरू क़ी गई बेटी शादी शगुन योजना में दी जाने वाली सहायता (लाभ) की राशि बढ़ा दी है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 08 मार्च 2022 को पंजाब का वित्तीय वर्ष 2022-22 का बजट प्रस्तुत किया था जिसमे उन्होंने शगुन योजना के लिए एक अच्छा निर्णय लिया है इस योजना में दी जाने वाली राशि 21 हजार रुपये को बढ़ाकर 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा ।

सरकार के इस नए फैसले से श्रमिक परिवारों को बहुत लाभ मिलेगा। जिससे उनको उनकी बेटी की शादी करने में भार महसूस नहीं होगा और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं होगी ।

 

Eligibility Aashirwad Scheme Punjab ( आशिर्वाद योजना पंजाब की पात्रता )

पंजाब बेटी शादी शगुन योजना 2022 के अनुसार लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास निम्न पात्रता होनी आवश्यक ।

  1.  जो आवेदक है उसे पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक होना जरुरी ।
  2.  आवेदक लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित होना जरुरी ।
  4. आवेदक के परिवार को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से संबंधित होना , या परिवार के मुख्य सदस्य के पास लेबर कार्ड ( labor card) होना जरुरी होगा ।
  5. भार्थी बालिका की परिवारिक आय 30,000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

 

Documents Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form 2023 :-

आशीर्वाद शादी शगुन योजना के लिए आवेदन पत्र को नीचे दिए गए दस्तावेजों के साथ सलग्न करके जमा करवाना जरुरी –

  •   आयु प्रमाण पत्र ।
  •   आधार कार्ड ।
  •   निवास का प्रमाण ।
  •  जाति प्रमाण पत्र का प्रमाण ।
  •  आय प्रमाण पत्र का प्रमाण
  •  श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड ।
  •  बैंक खाता विवरण ।
  •  पासपोर्ट साइज फोटो ।

Shagun scheme apply online| Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Form के लिए अप्लाई कैसे करे? 

अगर आप भी पंजाब से है और इस बेटी शादी शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Application Form PDF को Download करना होगा जो की आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा । इस योजना का लाभ लेने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से अप्लाई कर सकते हो ।

  1. इस योजना को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप पंजाब बेटी शादी शगुन योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो की आपको हमारे आर्टिकल में मिल जायेगा ।
  2. फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद सभी आवश्यक जानकारी आपको फॉर्म में पूछी गए ध्यान से भरनी होगी।
  3. उसके बाद आपको दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करे और भरे हुए फॉर्म को संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा।

Aashirwad Scheme Form Apply : –

अगर आप Aashirwad Scheme के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए आप निचे गए गए स्टेप फॉलो कर सकते हो ।

  1. सबसे पहले आपको Aashirwad Scheme Form को डाउनलोड करना चाहते है, जो की आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगा नहीं तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है ।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर आपको होम पेज पर SERVICES के तहत Forms पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  4.  यहां आपको सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के ” Aashirwad Scheme” पर क्लिक करे  उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा। यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  5.  फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरें।
  6. उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करें।

इस प्रकार आप आसानी से beti shaadi shagun yojana व Aashirwad yojana में अपना आवेदन कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको पंजाब सरकार की Punjab Beti Shadi Shagun Yojana Application Form PDF Download और Aashirwad Scheme Form योजना के बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!