बधाई हो! LPG पर फिर से Subsidy केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला फिर से शुरू हुई रसोई गैस Subsidy योजना! क्या आपके खाते में पैसा आया?

होली हो या रमजान खूब पकाये पकवान क्यों कि फिर से शुरू हुआ रसोई गैस Subsidy योजना का त्योहार! जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने

देशभर में Lpg Cylinder के बढ़ते दामो को देखकर केंद्र सरकार ने देश की जनता को दी बड़ी सौगात! काई सालो से बंद पड़े Subsidy योजना को एक बार फिर से सरकार ने शुरू कर दिया है!  जिससे सभी Lpg Cylinder धारको के बैंक खाते में सब्सिडी के पैसा आना शुरू हो गया है!  हालाँकि सरकार ने बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी को देखकर यह फैसला लिया है  यह अहम फ़ैसले से देश की जनता को बढ़ती महँगाई से थोड़ी राहत मिलने की आशंका हो सकती है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मार्च 2023 में 72.57रुपये की सब्सिडी सभी ग्राहक के बैंक खाते में भेजे गए। आने वाले महीने  में सब्सिडी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस साल होली से कुछ दिन पहले 50 रु का रसोई गैस के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिला था  जिसे लेकर लोगो के अंदर  सरकार के प्रति काफी आक्रोश और नाराजगी थी।

केंद्र सरकार मई 2022 में ने पिछले साल कोरोना महामारी को देख कर उज्ज्वला योजना के तहत देश की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओ को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी की घोषणा की थी

फिर से सब्सिडी योजना की शुरुआत करके सरकार ने लोगो की नाराजगी दूर करने की कोशिश  करी।  हालाँकि कुछ हद तक लोगो की नाराज़गी दूर भी हुई है फिर से Subsidy योजना लागू होने पर।

 

ये भी पढ़े-

 

सावधान☠️(कहीं आप ऐसी गलती तो नहीं करते)

  1. जब भी गैस सिलेंडर लेने जाए तो वजन नाप कर के ही ले हमेशा।
  2. गैस सिलेंडर लेने से पहले लीकेज चेक कर के लें।
  3. अगर आपके साथ गैस डीलर किसी प्रकार की गड़बड़ी करता है तो तुरत अपने गैस एजेंसी को शिकायत करे।
  4. Lpg गैस का उपयोग करें और पर्यावरण को बचाएं और एक जिम्मेदार नागरिक बने।

Leave a Comment

error: Content is protected !!