इस सावन महीने में IRCTC के साथ किफायती पैकेज में करें महेश्वर,ओंकारेश्वर के दर्शन, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा, यहां जाने संपूर्ण जानकारी

IRCTC हमेशा ही यात्रियों को पर्यटक केंद्र की सैर कराने के लिए टूर पैकेज लेकर आता ही रहता है ना केवल देश का टूर पैकेज बल्कि विदेशों का भी टूर पैकेज आईआरसीटी के द्वारा लांच किया जाता है , इन टूर पैकेज की खास बात यह होती है कि आपको केवल इसमें बुकिंग करवानी होती है बाकी सारी अरेंजमेंट और सुविधाएं आईआरसीटी के द्वारा दी जाती है जिससे आप अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले सकते हैं ।

IRCTC एक बार फिर से आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है आपको मध्य प्रदेश की खूबसूरत स्थानों की सैर करने का मौका मिलेगा , आईआरसीटीसी की तरफ से इस टूर पैकेज का नाम मध्य प्रदेश महा दर्शन (SHA15) रखा गया है , तो चलिए अब आप को इस पैकेज संबंधित और भी कई जानकारियों के बारे में बताते हैं :-

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कब शुरू होगा मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर :- 

मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर के लिए इच्छुक यात्रियों को बता दें कि आईआरसीटीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज की शुरुआत 3 अगस्त वर्ष 2023 को की जाएगी।

 

कितने दिनों का होगा मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर :- 

आईआरसीटीसी के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करके मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज की सभी जानकारियां दी गई हैं अन्यथा आईआरसीटीसी ने बताया कि मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज पूरे 4 दिन और 3 रात का होगा ।

कहां से करना होगा बोर्डिंग :- 

अगर यात्री आईआरसीटीसी के साथ मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज के लिए इच्छुक है तो यात्री को यह जानकारी अवश्य पता होनी चाहिए कि मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज के लिए 3 अगस्त को सिकंदराबाद से बोर्डिंग करनी होगी।

इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका :- 

मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज में आपको मध्य प्रदेश के कई खूबसूरत स्थान जैसे महेश्वर, ओंकारेश्वर तीर्थ स्थल और भी कई स्थानों को देखने का अवसर मिलेगा ।

टूर पैकेज अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं :- 

सभी इच्छुक यात्रियों को बता दें कि आपको इस टूर पैकेज के अंतर्गत फ्लाइट से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी और साथ ही साथ आपको ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक खाने की पूरी सुविधा मिलेगी और आपका होटल मैनेजमेंट भी बेस्ट रहेगा साथ ही साथ आप पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए परिवहन की भी सुविधा दी जाएगी यह सभी सुविधाएं इस टूर पैकेज के अंतर्गत आती है इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा ।

 

कितना होगा किराया :-

IRCTC के द्वारा मध्य प्रदेश महा दर्शन टूर पैकेज का किराया occupancy के आधार पर सुनिश्चित किया गया है जो कुछ इस प्रकार है :-

  • single occupancy : 30450 rs
  • double occupancy : 24600 rs
  • triple occupancy : 23750 rs

 

जल्द करें अपनी टिकट बुकिंग :- 

अगर आप भी आईआरसीटीसी के साथ अपनी मध्य प्रदेश महा दर्शन की यात्रा को पूरा करना चाहते हैं तो अपनी टिकट बुकिंग करवा ले इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://irctctourism.com पर जाना होगा , आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा पहले {आओ पहले~पाओ} के अनुसार रखी है इसलिए देरी ना करें और जल्द ही अपनी टिकट बुकिंग करवा ले ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.