Nepal-India Train : अब आसान होगा भारत – नेपाल यात्रा, रेलवे ने शुरू की नेपाल के लिए Train, यहाँ जाने रूट और किराया

Nepal-India Train :भारत और नेपाल के बीच गहरी मित्रता का संबंध बताया जाता है , और अब इस मित्रता को और भी अधिक मजबूती प्रदान कर दी गई है क्योंकि भारत और नेपाल को जोड़ने वाली जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास रेल लाइन पर ट्रेनों की शुरुआत कर दी गई है जिससे अब नेपाल भारत के आवागमन में काफी अधिक बढ़ोतरी होगी , व्यापारिक दृष्टि से लेकर हर दृष्टि में भारत और नेपाल के बीच संबंध गहरे होंगे ।

 

भारत नेपाल रेल लाइन परिचालन शुरू :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि भारत नेपाल रेल लाइन का प्रचलन के एक खंड की शुरूआत इस बीते रविवार को हो चुकी है , इसके बाद अब नेपाल इंडिया दोनों देशों के बीच आवागमन में भारी तेजी देखी जाएगी , इसकी शुरुआत नेपाल के परिवहन मंत्री के प्रकाश ज्वाला के द्वारा  बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर शुरू की गई है इससे बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को आवागमन की बढ़िया सुविधा मिलेगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

 

कुर्था-बिजलपुरा रेल लाइन की लंबाई:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि इंडिया और नेपाल परिवहन को आवागमन का साधन देने वाली कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है , और इस खंड में पांच स्टेशन कुर्था, सिंग्याही और बिजलपुरा एवं पिपरादी, लोहारपट्टी, मौजूद है , साथ ही साथ दूसरे चरण में 68.7 किलोमीटर लाइन तैयार करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है, खबरों से पता चला है कि इस रेल लाइन के निर्माण के लिए भारत सरकार की ओर से 783.83 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है ।

 

ये भी पढ़े :-

 

नेपाल और भारत का रिश्ता होगा मजबूर :-

इस रेल लाइन परियोजना के कार्यान्वयन से नेपाल क्षेत्र में किफायती और तेज परिवहन का साधन मिलेगा , यह परियोजना भारत की ओर से नेपाल में कार्यान्वयन किया जा रहा है , इस परियोजना से भारत और नेपाल की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, और यह भारत सरकार की नेबरहुड फर्स्ट नीति की एक सबसे बड़ा तत्व है।

Leave a Comment

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.