मात्र 16850 रुपए में करे 9 दिनों के लिए IRCTC दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा

IRCTC Tour Package : – IRCTC हमेशा ही अपने यात्रियों के लिए बेहतरीन टूरिस्ट पैकेज लेकर आता रहता है, जी हां ! चाहे हॉलिडे पैकेज हो या फिर तीर्थ स्थल पैकेज आईसीआईटी का हर टूर पैकेज बेस्ट सुविधाओं के साथ अपने यात्रियों को हर एक सुविधा मुहैया कराता है।

अगर आप दिवाली में कहीं तीर्थ स्थान पर यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो IRCTC का नया टूर पैकेज आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है , जी हां , आईआरसीटी एक और नया टूर पैकेज ले आया है जिसका नाम Diwali Ganga Snana Yathirai (SZBG09) है । इस टूर पैकेज में आपको धर्म स्थलों की यात्रा के साथ-साथ कुछ टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी लाभ मिलेगा ।

अगर आप भी दिवाली के शुभ मौके पर कहीं धार्मिक स्थल के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो IRCTC के इस पैकेज पर एक बार ध्यान जरूर दें अब आप को इस पैकेज से संबंधित और भी कई जानकारियां देते हैं :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कब शुरू होगा Diwali Ganga Snana Yathirai टूर पैकेज :- 

आप सभी को बता दें कि आईआरसीटीसी का गंगास्थान टूर पैकेज 9 नवंबर 2023 को शुरू होगा , और इसमें कुल 760 सीटें हैं वहीं इकोनामिक क्लास में 407 और कंफर्ट क्लास में 280 सीटें सुनिश्चित की गई है ।

कितने दिनों का होगा टूर गंगास्थान टूर पैकेज :- 

आईआरसीटीसी की दिवाली गंगास्थान टूर पैकेज में यात्रा की इच्छा रखने वाले यात्रियों को बता दें कि यह टूर पैकेज कुल 8 रात 9 दिन का होगा । इसके साथ ही साथ टूर के अंतर्गत आपको रहने खाने संबंधित उचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ।

Diwali Ganga Snana Yathirai में इन स्थानों की होगी सैर :- 

आईआरसीटी की दीवाली गंगास्थान टूर पैकेज (SZBG09) में यात्रा करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को बता दें कि आपको इस टूर पैकेज में कई जगहों की सैर की जाएगी वही IRCTC द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यात्रा के दौरान आपको इन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा :-

  • Gaya – Vishnu Path Temple
  • Rameswaram – Ramanathaswamy Temple
  • Kashi Visalakshi Temple & Sarnath
  • Prayagraj – Triveni Sangham
  • Varanasi – Kashi Vishwanath Temple

गंगास्थान टूर पैकेज बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा :- 

सभी यात्रियों को सूचित किया जाता है कि आईआरसीटीसी की दिवाली गंगा स्नान यात्रा के दौरान निम्नलिखित स्टेशन पर यात्रियों को बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी जो कि कुछ इस प्रकार है :-

  • गुडूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, प्रयागराज (PYGS)
  • वाराणसी (BSBS), गया (GAYA), चेन्नई एग्मोर (MS)
  • तांबरम (TBM), चेंगलपट्टू (CGL)
  • विल्लुपुरम (VM),चिदंबरम (CDM), त्रिची (TPJ)
  • मंडपम ( एमएमएम), मदुरै, विरुधुनगर
  • शिवकाशी, राजपलायम ,तेनकासी जंक्शन, राजपालयम जंक्शन
  • शिवकाशी जंक्शन, विरुधुनगर जंक्शन
  • मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची जंक्शन, तंजावुर जंक्शन
  • कुंभकोणम जंक्शन, मयिलादुथुराई जंक्शन
  • चिदंबरम, त्रिपाद्रिपुलियूर, विल्लुपुरम जंक्शन
  • चेंगलपट्टू जंक्शन, तांबरम, चेन्नई एग्मोर

इन सभी स्टेशनों पर आपको बोर्डिंग डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी ।

ये भी पढ़े :-

Diwali Ganga Snana Yathirai कितना होगा किराया :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि IRCTC दिवाली गंगा स्नान यात्रा के दौरान किराया क्लास के अनुसार सुनिश्चित किया गया है जो कुछ इस प्रकार है :-

1. इकनोमिक क्लास – 16850 रुपए प्रति व्यक्ति

  • 5 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चों के लिए –15,850 रुपए

2. कंफर्ट क्लास –30500 रुपए प्रति व्यक्ति

  • 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए – 20,100 रुपए

इस प्रकार करें बुकिंग:-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दी कि अगर कोई भी इच्छुक यात्री इस टूर पैकेज का आनंद उठाना चाहता है तो वह IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकता है, इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, और क्षेत्रीय एवं अंचल कार्यालय से भी बुकिंग की जा सकती है । सूत्रों के अनुसार IRCTC के द्वारा जल्दी ही इस टूर पैकेज को चालू किया जायेगा

3 thoughts on “मात्र 16850 रुपए में करे 9 दिनों के लिए IRCTC दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज में यात्रा, मिलेगी रहने खाने की उच्च सुविधा”

Leave a Comment