Emargency में भगवान साबित होगा रेलवे का HO कोटा, कन्फर्म टिकट के लिए आम आदमी भी उठा सकते है इसका फायदा

त्योहारी सीजन का मौका है और ट्रेन की कंफर्म टिकट हासिल करना यानी कि कोई महारत हासिल करने जैसा है, वहीं कई स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग काफी धड़ाधड़ लोग कर रहे हैं परंतु कंफर्म टिकट पाने के लिए काफी समय पहले से लोग अपनी टिकट बुक करके रखते हैं लेकिन फिर भी उनकी टिकट वेटिंग में ही रह जाती है ।

वेटिंग लिस्ट में टिकट रहने की समस्या से कई लोग जूझ रहे हैं अगर आपकी भी ट्रेन की टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो हम आज आपके लिए एक बेहतरीन तरीका लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी वेटिंग लिस्ट की टिकट को कंफर्म करवा सकते हैं ।

अगर आप की टिकट भी वेटिंग लिस्ट में है तो घबराने की जरूरत नहीं है बस नीचे दिए गए हमारे सभी स्टेप्स को फॉलो करें और हमारे आर्टिकल को अंत पढ़े आपकी भी टिकट जल्द ही कंफर्म हो जाएगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

 HO कोटा टिकट कन्फर्म :- 

यह बात तो आप सभी जानते होंगे की ट्रेन की टिकट जब भी बुक करते हैं तो अलग-अलग कोटा के जरिए बुकिंग की जाती है , वहीं जिन लोगों के पास स्पेशल कोटा होता है उन्हें सीट मिलने में अधिक प्राथमिकता दी जाती है, वही रेलवे में HO कोटा (High Official Quota)  को अधिक प्राथमिकता दी जाती है इस कोटे के अंतर्गत रेलवे अधिकारियों, वीआईपी और नौकरशाहों के लिए कंफर्म टिकट मिलती है परंतु कई परिस्थितियों में आम आदमी भी इसका उपयोग कर सकता है ।

 

कैसे मिलेगी कंफर्म टिकट :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की हो कोटे का फायदा सामान्य कोटे से बुक की गई टिकट में होता है, अगर कोई व्यक्ति ने सामान्य कोटे से टिकट बुकिंग की है और उसकी टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो HO कोटे में आवेदन करने पर टिकट को कंफर्म किया जा सकता है ।

 

आम आदमी इस प्रकार ले सकते हैं HO  कोटे का फायदा :-

अगर आप एक आम आदमी है और आप HO कोटे के तहत अपनी टिकट को कंफर्म करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इमरजेंसी स्थिति साबित करने वाले दस्तावेज और इमरजेंसी कोटा (EQ) फॉर्म) देना होगा जिस पर राजपत्रित के हस्ताक्षर भी होने अनिवार्य है, इसके बाद आपकी जानकारी जोनल ऑफिस में भेजी जाती है और अत्यधिक चांस होते हैं कि आपकी टिकट जोनल ऑफिस के द्वारा अप्रूव कर दी जाए ।

 

ये भी पढ़े :- 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.