रेलवे ने यूजर्स को किया सावधान, गलती से भी ना डाउनलोड करें ये एप्लीकेशन, हो सकता है बड़ा नुकसान

IRCTC Alart : वर्तमान में कितनी तेजी से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं उतनी ही तेजी से इंटरनेट के जरिए लोगों के द्वारा फ्रॉड भी होता है , और इस प्रकार ही कुछ दिनों से एक नए प्रकार का फ्रॉड लोगों के साथ हो रहा है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC ) की ओर से एक पब्लिक एडवाइजर (Public Advisor) जारी करके लोगों को सावधान करने कदम उठाया है , अन्यथा आईआरसीटीसी की ओर से irctcconnect.apk” नाम से संदिग्ध एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सख्त मना किया जा रहा है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC के द्वारा दी गई जानकारी :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे के द्वारा अपने यूजर्स को सावधान करने के लिए एक खबर सामने आ रही है इस तहत रेलवे का कहना है कि कोई रेलवे के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहा है इससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है इसलिए गलती से भी रेलवे के नाम पर किसी भी APK Fill को डाउनलोड ना करें

 

आपके साथ भी हो सकता है फ्रॉड  :-

IRCTC के द्वारा जारी किए गए एडवाइजर मैं यह बताया गया है कि irctcconnect.apk को गलती से भी अपने फोन में इंस्टॉल नहीं करना है, अन्यथा लोगों को सावधान करने के लिए यह जानकारी दी गई कि यह एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड होने पर आपकी निजी जानकारी इनफेक्ट हो सकती है जिससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है ।

ये भी पढ़े-

 

हो सकता है बैंक बैलेंस खाली  :-

IRCTC के द्वारा या सूचना लोगों तक अधिक से अधिक फैलाई जा रही है क्योंकि Android application  irctcconnect.apk किसी भी व्यक्ति के फोन में डाउनलोड होने पर उसके सभी जानकारी चोरी हो सकती है ।

  • यह एप्लीकेशन UPI Details के साथ-साथ बैंक की जानकारी को भी चोरी कर सकता है ।
  • आपके पर्सनल डाटा से छेड़छाड़ हो सकती है ।
  • आपके फोन के कुछ पर्सनल डाटा को पब्लिकली शेयर करके आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है ।

 

इस प्रकार फ्रॉड से बचें :-

अगर आपके पास भी इस मोबाइल एप्लीकेशन का Link आया है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें अन्यथा खुद के बचाव के लिए यह हमेशा याद रखें कि IRCTC’s authorized ‘IRCTC Rail Connect’ मोबाइल एप्लीकेशन को केवल Google Play और Apple Store के द्वारा ही  Download करें अन्यथा और जानकारी के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें ।

Note : –  IRCTC  कभी भी अपने ग्राहकों को फोन कॉल या फिर ईमेल  E-mail अन्यथा मैसेज के द्वारा कभी भी उनकी बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी या फिर Debit card , credit card और PIN  , Password की मांग नहीं करता है ।

अंत में इंटरनेट की दुनिया में भले ही आप पैसों का लेनदेन इंटरनेट के अनुसार करना सीख गए हैं परंतु फ्रॉड कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए हमेशा दिमाग से काम ले और किसी भी गलत लिंक पर क्लिक ना करें ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.