RBI ने इस सरकारी बैंक पर कसा अपना शिकंजा, लगाया 2.92 करोड़ का तगड़ा जुर्माना, यहां जानिए पूरा मामला

RBI Penalty on Canara Bank: reserve Bank of India (RBI) ने केनरा बैंक (Canara Bank) पर कई नियमों के उल्लंघन करने के कारण 2.92 करोड़ का जुर्माना लगाया है , आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन के संबंध में यह जानकारी दी केनरा बैंक के द्वारा  ब्याज दर जैसे रेपो रेट (Rapo rate) और एक्सटर्नल बैंक मार्क से जोड़ कर अयोग्य बचत खाता खोलने के संबंध में की गई है ।

 

आरबीआई के द्वारा  दी गई जानकारी :-

आरबीआई ने बताया कि वर्ष 2020 में अन्य बैंकों से धोखाधड़ी की खबरें मिलने के बाद केंद्र बैंक ने 20 जुलाई को शिकायत की संपूर्ण जांच की थी । साथ ही साथ आरबीआई ने यह भी बताया कि 31 मार्च वर्ष 2021 को बैंक विवरण के आधार पर एक  निरीक्षण किया गया , और इस जांच के बाद यह निर्णय सामने आया कि फ्लोटिंग रेट पर सुनिश्चित खुदरा ऋण और एमएसएमई को दिए गए लोन पर ब्याज का बहु मानक नहीं जुड़ पाया  ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :-

केनरा बैंक में खोले गए कई आयोग के अकाउंट:-

आरबीआई ने अपने रिपोर्ट में बताया कि केनरा बैंक ने  अयोग्य अकाउंट के तहत कई बचत खाता खोल दिए हैं और कई क्रेडिट खातों में गलत मोबाइल नंबर देकर उन्हें खोल दिया गया है और 24 महीने की समय सीमा पर जमा रकम को निकालने के बाद ब्याज के पैसे नहीं दिए गए थे।

साथ ही साथ reserve Bank of India ने यह भी कहा कि केनरा बैंक ने ग्राहकों से एमएमएस सेवा का शुल्क ले लिया बल्कि जो उसके वास्तविक उपयोग के लिए नहीं था , अन्यथा केनरा बैंक लेन-देन के आधार पर ग्राहकों की सही तरीके से जांच पड़ताल नहीं कर पाया ।

केनरा बैंक पर लगाया गया 2.92 करोड का जुर्माना :-

सभी कार्यवाही के बाद आरबीआई ने केनरा बैंक को नोटिस भेजते हुए 2.92 करोड़ का जुर्माना लगाया है और इसके बाद कारवाही के लिए केनरा बैंक से लिखित और मौखिक जवाब भी मांगा है।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.