Good News : डॉलर नहीं अब रुपए में होगा विदेशी व्यापार, इन 10 देशों में चलने लगा India UPI सिस्टम, अब UPI से करे विदेशी पेमेंट

भारत सरकार की ओर से भारतीय रुपए को अधिक बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए नित्य प्रतिदिन कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं , और भारतीय सरकार के द्वारा इस क्रम में रुपए के द्वारा ही बाहरी देश में व्यापार करने की नई नीति तैयार की है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विदेशों में करे रुपए के साथ आसानी से व्यापार :-

मुख्य रूप से आप सभी को बता दें कि भारत सरकार के द्वारा बनाई गई नई नीति के अनुसार वह सारे देश जो अभी वर्तमान में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और डॉलर की कमी से जूझ रहे हैं उनके साथ भारत रुपए में व्यापार करने के लिए तैयार हो गया है और विदेश व्यापार नीति वर्ष 2023 की नई घोषणा कर दी गई ।

भारतीय यूपीआई सिस्टम इन देशों में हो गया है लागू :-

अगर आप विदेश की यात्रा करते हैं या फिर आप विदेश में रहते हैं और इन स्थितियों में आप की नागरिकता भारतीय है तो आपको बाहरी देश में पेमेंट करने के लिए अब किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय सरकार की नई नीति के अनुसार आप विदेश में भारतीय रुपए से व्यापार कर सकते हैं , केवल इतना ही नहीं आप भारतीय यूपीआई के  द्वारा भी आसानी से लेनदेन कर सकते हैं , इन देशों में उपलब्ध हो चुका है भारतीय यूपीआई ~ France, UAE,Arabia, Bahrain, Singapore,SaudiMaldives, Bhutan, and Oman .

 

ये भी पढ़े :- 

 

Image Source -timesofindia.indiatimes.com

Leave a Comment

error: Content is protected !!