Google लेकर आया है धमाकेदार इंटर्नशिप प्रोग्राम, मिलेंगी 80000 रूपये की सैलरी,इस तरह करे आवेदन

GOOGLE एक बार फिर से प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहा है और इसलिए GOOGLE ने विंटर इंटर्नशिप वर्ष 2024 की घोषणा कर दी है । गूगल के इस विंटर इंटर्नशिप में कंप्यूटर विज्ञान संबंधित क्षेत्र में स्नातक मास्टर एवं डबल प्रोग्राम्स के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए बेहद अच्छा मौका है । यदि आप भी एक जाने-माने दिग्गज कंपनी के साथ अपनी करियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस दौरान गूगल की विंटर इंटर्नशिप आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है ।

Google Winter internship 2024 : –

गूगल विंटर इंटर्नशिप के लिए इच्छुक सभी लोगों को यह जानकारी दी जाती है कि गूगल विंटर इंटर्नशिप के अंतर्गत गूगल सॉफ्टवेयर मैनेजर के तहत लोगों का चुनाव करेगा । वही सॉफ्टवेयर मैनेजर के अंतर्गत आपको गूगल कंपनी के में प्रोडक्ट्स और तकनीक को समझकर उनमें और अधिक पावर और जान फुकनी होगी । इसके साथ ही साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तहत आपके कार्यों में सर्च इंजन को बढ़ावा देना भी शामिल होगा , नेटवर्किंग टेक्नोलॉजीज को विकसित करना, वीडियो इनडेक्स‍िंग को ऑटोमैट‍िक सिस्टम को अनुकूलित करना होगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :- SBI बैंक के इस रिटायरमेंट प्लान 💸💸में मिल रहा है जबरदस्त लाभ, रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगी सैलरी

Google winter internship 2024 : जरूरी जानकारी

  • आवेदन की अंतिम तिथि -1 अक्टूबर वर्ष 2023
  • कार्यकारी स्थल -बैंगलोर एवं हैदराबाद , तेलंगाना , कर्नाटक
  • जरूरी योग्यताएं – मास्टर में नामांकन होना अनिवार्य है और इसके साथ ही साथ (जैसे, C, C++, Java, JavaScript, Python) भाषाओं मैं अनुभव अनिवार्य है ।
  • वेतन – 83947 रुपए प्रतिमाह
  • इंटर्नशिप की अवधि – जनवरी 2024 से 22-24 सप्ताह

Google winter internship 2024 : आवेदन प्रक्रिया :-

अगर आप भी गूगल के साथ सॉफ्टवेयर मैनेजर के तहत कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन संबंधित जानकारी नीचे दी गई है :-

  1. आवेदन हेतु https://cse.noticebard.com/internships/google-winter-internship-2024/ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद रिज्यूम क्षेत्र में जाकर सीबी या बायोडाटा दर्ज करें ।
  3. इसके बाद अपनी हायर एजुकेशन भाषा सुनिश्चित करें इसमें कोडिंग भाषा शामिल है ।
  4. उसके बाद अपनी फील्ड भर और डिग्री स्टेटस को अपलोड करें।
  5. इसके बाद अपनी अनौपचारिक या आधिकारिक इंग्ल‍िश ट्रांस स्क्र‍िप्ट को दर्ज करें ।
  6. अपना पसंदीदा वर्कप्लेस कर्नाटक हैदराबाद बेंगलुरु अंगना चुन्नी कभी अवसर मिलेगा।
  7. इसके बाद अपने फार्म को सबमिट कर दें ।

ये भी पढ़े :- SBI बैंक में निकली बम्पर भर्तियां, एसबीआई अप्रेंटिस के 6160 पदों का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से पहले कर ले आवेदन

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.