WhatsApp New Feature: आपकी प्राइवेसी को लेकर व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा नया फीचर्स, जाने क्या है वह फीचर्स?

WhatsApp Protect My IP Address In Calls : व्हाट्सएप यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए मेटा (Meta) द्वारा WhatsApp Voice Calling और WhatsApp Video Calling को और सुरक्षित बनाने के लिए एक फीचर्स पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि, मेटा द्वारा जिस फीचर्स पर काम किया जा रहा है उस फीचर्स का नाम Protect My IP Address है।

WhatsApp New Feature Protect My IP Address

इस फीचर्स के आ जाने से कोई भी कॉलर आपका IP Address Trace नहीं कर पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि, Protect My IP Address फीचर्स आपके मोबाइल का आईपी एड्रेस सुरक्षित रखने का कार्य करता है।

बता दें कि काफी सारे ऐसे Call Trace करने वाले फ्रॉड एक्टिव है जो आपके मोबाइल का IP Address Trace करके आपके लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और आपके साथ कुछ गलत करने की कोशिश करते हैं। बस इसी समस्या को देखते हुए WhatsApp बहुत जल्द Protect My IP Address फीचर्स को लॉन्च करने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़े :- सावधान, आप भी हो सकते हैं इस नए AI फ्रॉड का शिकार, एक WhatsApp Video Call और हो जाएगा पूरा बैंक अकाउंट खाली

अब आपके लोकेशन को कोई ट्रेस नहीं कर पाएगा? जाने वजह?

देखा जाए तो अभी के डिजिटल समय में कोई भी हैकर आपके साथ कुछ भी कर सकता है। इसीलिए, WhatsApp के Protect My IP Address फीचर्स काबिले तारीफ होने वाली है। हालांकि, जानकारी यह मिली है की “प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स” फीचर्स आपको “Call Privacy Settings” के अंदर देखने को मिलेगा।

जैसे हीं आप इस फीचर्स को एनेबल कीजिएगा आपके मोबाइल का आईपी एड्रेस व्हाट्सएप कॉल सर्वर द्वारा सुरक्षित कर दिया जाएगा। जिसके बाद से कोई भी Call Trace करने में कामयाब नहीं हो पाएगा। हालांकि, इस फीचर्स को एनेबल करने से एक समस्या आ सकती है और वह है कॉल की गुणवत्ता जी हां, कॉल की गुणवत्ता में थोड़ी कमी आ सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि, एनक्रिप्शन और रूटिंग की प्रक्रिया व्हाट्सएप के सर्वर द्वारा की जाती है। इसके अलावा जानकारी यह मिली है की WhatsApp Protect My IP Address In Calls Features एंड्रॉयड बीटा 2.23.18.15 वर्जन में रोलआउट किया जा चुका है। लेकिन, बताया जा रहा है की कुछ हीं समय बाद इसे सभी वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े :- WhatsApp Users के लिए खुशखबरी, आ गया नया फीचर्स ,अब 4 फोन में एक साथ चलेगा WhatsApp अकाउंट ,जानिए कैसे करे इस्तेमाल ?

यूजर्स इस प्रकार अपने फोन में फीचर्स को कर पाएंगे ऑन?

अगर कोई यूजर्स अपने मोबाइल में Protect My IP Address In Calls Features को ऑन करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन में जाने के बाद कॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जैसे हीं कॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां “Protect IP Address” का विकल्प दिखाई देगा। आप “प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस” के विकल्प पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपके मोबाइल में Protect IP Address फीचर्स ऑन हो जाएगा। 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.