HDFC BANK MERGER: जैसा कि आपको पता है भारत में बहुत सारे बैंक है। जिनमें से एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक एचडीएफसी बैंक है।खबरों के मुताबिक भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक मैं शामिल हो गया। जी हां HDFC बैंक के साथ HDFC LIMITED बैंक के विलय को हाल ही में मंजूरी दे दी गई है।
इस साल जुलाई 2023 तक विलय हो जाएगा। एक अखबार के रिपोर्ट के मुताबिक इस बैंक के जितने भी मौजूदा ग्राहक है उनपर पर शायद ही कोई खास असर पड़ेगा। परंतु सबसे बड़े प्राइवेट होम लोन कर्जदाता और एचडीएफसी के कस्टमर पर इस विलय का असर देखने को मिल सकता है।
कुछ साल पहले ही हो गई थी विलय की घोषणा
एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय की घोषणा पिछले वर्ष अप्रैल माह में ही हो गई थी तकरीबन 40 अरब डॉलर के इस विलय को भारतीय कंपनी के जगत मे सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है। फिलहाल इस विलय को मंजूरी मिलना अभी बाकी है।
HDFC Bank के Account holders पर इस Merger से क्या असर पड़ेगा?
भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से एचडीएफसी बैंक बहुत पहले से ही Too Big Too Fall की श्रेणी की लिस्ट मैं शामिल हैं। और अब इस विलय के साथ यह बैंक और भी बड़ा हो जाएगा जिसकी वजह से इस बैंक में अकाउंट रखने वाले खाताधारकों के पैसे ज्यादा सुरक्षित माने जाएंगे इस विलय के बाद बाजार में पूंजीकरण को बढ़ावा मिलेगा जिसमें से खाताधारकों के बैंक में जमा पूंजी पर अधिक सुरक्षित माने जाएंगे।
ये भी पढ़े :-
- HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ लोन लेना, EMI को किया गया कम, देखे कितना होगा फायदा
- मौके का उठाया फायदा! गोल्ड पर मिल रहा है सस्ता लोन, यह 5 बैंक दे रही है गोल्ड लोन पर कम ब्याज दर, जानिए संपूर्ण जानकारी
- शुरू करें अपना बिजनेस, सरकार दे रही है बिना गारंटी 10 लाख का लोन , 41 करोड़ लोगों को मिल चुका है इसका लाभ
- SBI Bank E-Mudra Loan : SBI दे रही है 5 मिनट में 50000 हजार रु का लोन, जल्द करे अप्लाई ?
एचडीएफसी होम लोन के नियम और शर्तें मैं क्या बदलाव किया गया है
सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोन और शर्तें में कोई बदलाव की आशंका नहीं है। और बैंक कर्जदाता अपने वर्तमान में चल रहे Repayment के अनुसार EMI का भुगतान करना जारी रख सकते हैं।
अगर आपके पास इन सभी कंपनियों का शेयर है तो ऐसी स्थिति में जितने भी शेयर होल्डर है, उनको 25 शेयर के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे और इस विलय के बाद जितने भी कूल एसेट हैं उनकी वैल्यू 18 लाख करोड़ तक का होगा इससे HDFC बैंक 100% पब्लिक Share holding में तब्दील हो जाएगा।
अगर आपका इस बैंक में अकाउंट है। तो घबराने की बात बिल्कुल भी नहीं है।रोजाना लेन-देन की प्रक्रिया या बैंकिंग से संबंधित अन्य क्रियाकलापों मैं बदलाव बिल्कुल भी नहीं आएंगे
Image source -www.businesstoday.in