आज से शुरू हो रहा है Rajasthan Mahangai Rahat Camp, सीएम गहलोत करेंगे शुभांरभ, नागरिको को मिलेगा 10 कल्याणकारी योजनाएं का लाभ, जानिए संपूर्ण जानकारी 

Rajasthan Mahangai Rahat Camp : जैसे की हम सभी जानते हैं कि देश में गरीबों के लिए कई प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाती है और इन योजनाओं के लिए आवेदन के लिए लोगों को शिविर के द्वारा फ्री रजिस्ट्रेशन का लाभ दिया जाता है ।

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 : कुछ इस प्रकार ही राजस्थान सरकार ने गरीबों को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए महंगाई राहत कैंप Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 की शुरुआत की है , इस राजस्थान महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने कुल 10 योजनाओं को शामिल किया है जिससे लाभार्थी आसानी से इस कैंप के जरिए योजनाओं के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, राजस्थान महंगाई राहत कैंप को राजस्थान के हर एक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में कैंप को लगाया जाएगा ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 : उद्देश्य

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि Rajasthan mahangai Rahat camp 2023  को शुरू करने का सबसे महत्वपूर्ण मकसद यह है कि राजस्थान सरकार की योजनाओं की शुरुआत करती है कई बार ऐसा होता है कि यह योजना सभी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है इसलिए महंगाई राहत कैंप के दौरान ग्राम और शहरों में कैंप बताया जाएगा जिसके दौरान सभी लोग फ्री में योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

 

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023: 10 जनकल्याणकारी योजनाएं :-

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह) – पूरी जानकारी 
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  • चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ( 25 लाख रुपये बीमा)  – पूरी जानकारी 
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (10 लाख रुपये बीमा)
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  • महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना – पूरी जानकारी 
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
  • मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना ( 2000 यूनिट फ्री बिजली )

 

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023: Time Table

अगर हम बात करें कि राजस्थान महंगाई राहत कैंप कब से शुरू किया जा रहा है और इसका समय अंतराल क्या होगा तो इसकी भी जानकारी हम आपको दे रहे –

  • शुरुआती तारीख24 अप्रैल , अंतिम तारीख30 जून
  • सोमवार से शनिवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 

Rajasthan Mahangai Rahat camp 2023: Registration Process

राजस्थान महंगाई राहत कैंप मैं शामिल 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए इस प्रकार करें आवेदन :-

  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप में किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को नजदीक शिविर या फिर कैंप में संपर्क करना होगा।
  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप के तहत जिला के आवेदक बिना किसी परेशानी के दूसरे जिला धार में आवेदन कर सकते हैं ।
  • महंगाई राहत कैंप में किसी भी योजना के आवेदन के लिए अपने डाक्यूमेंट्स को ले जाकर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ।

 

Rajasthan Mahangai Rahat camp 2023: Required Documents ( जरूरी दस्तावेज )

राजस्थान महंगाई राहत कैंप में किसी भी योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु आपको कुछ जरूरी निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
  • राजस्थान चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
  • महात्मा गांधी नरेगा- जॉब कार्ड नंबर
  • जन आधार नंबर ( सभी योजनाओं के लिए )
  • बिजली योजनाओं के लिए ( बिल पर  अंकित नंबर/कनेक्शन नंबर)
  • गैस सिलेंडर ( गैस कनेक्शन नंबर व एजेंसी का नाम )

 

Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 : Official website and helpline number

राजस्थान सरकार के द्वारा आवेदकों के लिए योजनाओं से जुड़ी जानकारी जानने का काम आसान करने के लिए एक ऑफिशल वेबसाइट की भी घोषणा कर दी गई है , अगर आप ही महंगाई राहत में सम्मिलित योजनाओं के संबंधित और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इनके ऑफिशल वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Official Website: mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in

Help line No. : 181

 

 Note : ध्यान दें की ऑफिशियल वेबसाइट और टोल फ्री नंबर की सुविधाएं को 21 अप्रैल से मिलेगी ।

 

इस आर्टिकल के द्वारा हमारा मकसद आपको Rajasthan mahangai Rahat camp 2023 के संबंध में संपूर्ण जानकारी देना है हम आशा करते हैं कि हम आपको संपूर्ण जानकारी देने में समर्थ हो पाए होंगे अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने परिवार वालों के साथ इसे अवश्य शेयर ( Share) करें , अन्यथा हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि महंगाई राहत शिविर के दौरान आपको योजना के लिए फ्री आवेदन का मौका मिलेगा , इस मौके का लाभ अवश्य उठाएं  । धन्यवाद !

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.