मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म 2024 | Nrega Application Form In Hindi | NREGA Job Card Form PDF In Hindi

Nrega Application form in Hindi | NREGA Job Card Form PDF in Hindi | mgnrega pdf download in hindi | nrega application form in hindi| Nrega job card application form in Hindi pdf | nrega registration form pdf 2024

 

Nrega application form in Hindi 2024 :- 

भारत सरकार गरीबो के लिए हितो के लिए कई सारी योजना लेकर आती रहती है । इन्ही योजना में से एक योजना मनरेगा योजना है । मनरेगा योजना भारत के गरीबो के लिए एक अमुलीय योजना है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह योजना राष्ट्रिय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत भारत के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनायी गयी है , इस योजना के तहत गरीब और बेरोजगारों को एक साल में 100 का रोजगार देकर उनकी मुश्किलें दूर करना है ।

 

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाए? (Nrega job card application form in hindi)

अगर आपकि आयु 18 साल से अधिक और आप बेरोजगार हो तो आप भी अपना जॉब कार्ड बना सकते है। नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आपके परिवार की वार्षिक आय कम होनी होनी चाहिए |

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आप अपना नरेगा जॉब कार्ड ग्राम सेवक या मुखिया से बनवा सकते हो आपको अपनी ग्राम पंचायत मे आवश्यक दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे  जिसके बाद आपके ग्राम के विकास अधिकारी के द्वारा फॉर्म कि जांच की जाती है ।

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड की पात्रता के अनुसार है तो आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड में जोड़ दिया जाता है और आपका नरेगा जॉब कार्ड बन जाता है।

 

नरेगा जॉब कार्ड के लाभ 2024 ?

नरेगा योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत सभी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू है और यह केंद्र सरकार द्वारा प्रशासित है। इस जॉब कार्ड के तहत सरकार ने लाभार्थी को 100 दिन तक रोजगार और साथ ही लाभार्थी की बेटी की शादी पर 51000/- रुपये का योगदान किया जाता है ।

 

नरेगा जॉब कार्ड फॉर्म 2024 के लिए पात्रता ?

अगर आप भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत नरेगा योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको निचे दिए गए मानदंड का होना जरुरी हैं:-

  • नरेगा लाभ लेने के लिए लाभाथी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • नौकरी करने वाले ने लाभाथी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  •  नरेगा आवेदक लाभाथी का ग्रामीण क्षेत्र से होना जरुरी है ।
  •  लाभाथी के पास आधार कार्ड होना जरुरी है ।
  •  लाभाथी के पास राशन कार्ड होना जरुरी है ।
  •  लाभाथी के पास बैंक की पासबुक होना जरुरी है।
  •  लाभाथी का पॉसपोर्ट साइज का फोटो होना जरुरी है ।

 

Nrega application form in Hindi 2024

Nrega application form in hindi
 

अगर आप भी ऊपर दिए गए पात्रता को पूरा करते हो और आप भी इस Nrega Application Form का लाभ उठा कर एक साल में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको Nrega Application form in hindi को download करके भरना होगा और ग्राम विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा। NREGA Job Card Form PDF in Hindi का लिंक आपको निचे मिल जायेगा जहा से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है ।

ये भी पढ़े :-  ”  मनरेगा पशु शेड योजना

Nrega application form in Hindi

Click Here

Nrega Official Site

Click here

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Nrega application form in hindi 2024 के बारे में सारी जानकारी दे दी है की आप कैसे नरेगा जॉब कार्ड बना सकते है , जॉब कार्ड के क्या लाभ है , नरेगा जॉब कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

14 thoughts on “मनरेगा योजना आवेदन फॉर्म 2024 | Nrega Application Form In Hindi | NREGA Job Card Form PDF In Hindi”

  1. Sir.mai.ragja.ganw.se.hu.2years.ho.gaye.mera.job.kard.bana.hei.mujhe.jaaj.tak.koi.kam.nahi.mila.hei.na.hi.aawas.yojna.ka.labh.mila.hei.aur.na.hi.bpl.kard.ban.raha.hei.plese.help.me.

    Reply
  2. Good morning sir mera naam Alauddin ha . me narega me kam karta hu mujhe job crad nahi mila ha crad KO magne jata hu to mana kar dete ha to me kiya karu help me (please tell me sir
    )

    Reply
    • आपको आपके ग्राम पंचायत में या फिर Manrega के ऑफिस में ऊपर दिए गए फॉर्म को भरकर जमा करवाना होगा ।

      Reply
  3. गुड मॉर्निंग सर मै मनोज कुमार सक्सेना विलेज भड़भूजा पूरा पोस्ट खेडिया ब्लॉक सैया का निवासी हूं मुझे अपना नरेगा कार्ड बन बना है मै जो ऊपर दिए गए from को आज की डेट 13/08/2021 से लेकर 20/08/2021 k bich agr जमा करना चाहता हूं तो कहा पर जमा karu जिससे जल्दी मेरा कार्ड बन जाए और मै एस्माई क्या क्या documents लगाए

    Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.