राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? | Rajasthan Jati Praman Patra Form Download Free 2024

जाति प्रमाण पत्र राजस्थान डाउनलोड 2024 | Jati praman patra download| download caste certificate rajasthan | jati praman patra download Rajasthan 2024

 

Download caste certificate rajasthan 2024: आज के डिजिटल के ज़माने मे पूरा सरकारी तंत्र ऑनलाइन सिस्टम पर सेट हो गया है जहा से आप आसानी से कई प्रकार के कार्य करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 राजस्थान मे सरकारी कार्य भी पूर्ण रूप से तो नहीं परन्तु पर कई तरह के कार्य ऑनलाइन हो गये है जिसमे वो सभी सेवाएं शामिल मे है जो राज्य के लोगों को दी जाती है जिसमे जाति प्रमाण पत्र बनवाना, जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, मूल निवास बनवाना इत्यादि शामिल है।

वैसे तो जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि राजस्थान मे ई मित्र द्वारा किये जाते है जिसके आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट व प्रोसेस को पूरा करना होता है, इस प्रोसेस को समझने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा ताकि आप इस प्रोसेस को आसानी से समझ सकते है। 

 

जाति प्रमाण पत्र 2024 क्या होता है

जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता आपको हर जगह पडती है जैसे अगर आप अपना या अपने बच्चे का प्रवेश का किसी स्कूल या संस्था मे करवाना है तो आपको सबसे पहले जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

जाति प्रमाण पत्र का बनाना काफी जरूरी होता है खासकर उन मामलों मे जब आप किसी ऐसी श्रेणी मे आते है जहा आपको आरक्षण की सुविधा भारतीय संविधान एवं कानून व नियम के अनुसार दी जाती है। 

 

जाति प्रमाण पत्र क्यो आवश्यक होता है ?  

जैसा की आपको यह पूर्व मे बता चुके है की जाति प्रमाण पत्र एक सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग हर सरकारी कार्य मे होता है। किसी भी सरकारी स्कूल, काॅलेज या अन्य किसी शैक्षणिक संस्थान मे अगर आप प्रवेश लेते है तो उस स्थिति मे आपको caste certificate  की आवश्यकता काफी ज्यादा होती है, इसके अलावा अगर आप राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं एवं भर्तियों मे आवेदन करते है तो उसके लिए भी जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज के रूप मे काम करता है। 

जाति प्रमाण पत्र बनाने का प्रोसेस हर राज्य मे अलग – अलग होता है तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान मे जाति प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया के बारे मे बता रह है जिसे आप आसानी से समझ सकते है। 

 

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज? (caste certificate Rajasthan documents)

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसकी जानकारी आप यहाँ देख सकते है। 

  • आवेदन पत्र – जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको सबसे पहली आवश्यकता होती है आवेदन पत्र की जो आप अपने किसी भी नजदीकी ई-मित्र से ले सकते है या इसे ऑनलाइन ई-मित्र की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। 
  • आयु का प्रमाण पत्र – आवेदक के लिए जो जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते है उनकी दूसरी आवश्यकता होती है। यह प्रमाण पत्र आवेदक की आयु को प्रमाणित करने के लिए काम मे आता है कि आवेदन की आयु नियमानुसार सही है या नही। 
  • आय का प्रमाण पत्र – आवेदक के लिए यह दस्तावेज जरूरी नही है परन्तु फिर भी आपको इस प्रमाण पत्र को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न जरूर करना चाहिए। 
  • जाति का प्रमाण – इस दस्तावेज मे आप कोई ऐसा प्रमाण पत्र लगा सकते है जिसमे आपके नाम के साथ जाति का नाम भी हो, अगर ऐसा कोई नही है तो आप इसके लिए अपने गांव के सरपंच से लिखवा कर उसे दस्तावेजों के साथ संलग्न कर सकते है। आवेदक के लिए यह दस्तावेज जरूरी नही है
  • पिता की आयु का प्रमाण पत्र – आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने पिता की आयु का प्रमाण पत्र भी लगाना जरूरी होता है जिससे आपके पिता की जाति को साक्ष्य व आधार मानते हुए आपका जाति प्रमाण पत्र बना सके। 
  • नया फोटोग्राफ – आवेदक के लिए यह जरूरी है की वह छह माह पूराणा लेटेस्ट फोटो जरूर देवे ताकि आवेदक की पहचान हो सके। 

 

कौन बनवा सकते है ? Caste Certificate Rajasthan 2024 :- 

जाति बनाने की प्रक्रिया हर राज्य मे अलग अलग है तो अगर आप राजस्थान से हो तो आपको इस बात का पता होना चाहिए की कौन बनवा सकता है जाति प्रमाण पत्र – 

  • आवेदक कर्ता राजस्थान का स्थाई व मूल निवासी होना चाहिए, अगर आप किसी और राज्य से है तो आपको यह जानना जरूरी है आप उसी राज्य के मूल निवासी होने चाहिए जिस राज्य के आप जाति प्रमाण पत्र बनवा रहे है। 
  • राजस्थान राज्य मे सामान्य श्रेणी के अलावा सभी लोग जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते है। 
  • जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी प्रकार की आयु का प्रावधान नहीं है, इस प्रमाण पत्र को किसी भी उम्र के लोग बनवा सकते है। 

 

जाति प्रमाण पत्र के लिए Offline आवेदन 2024 कैसे करें ?

राजस्थान मे जाति प्रमाण बनाने के लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस फॉलो करने होंगे जो की काफी आसान है – 

  • जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको आवेदन पत्र ई-मित्र की साइट से डाउनलोड करना होगा या आप इसे ई-मित्र से प्राप्त भी कर सकते है। 
  • सर्वप्रथम आपको इस आवेदन पत्र को प्राॅपर एवं सही ढ़ंग से भरना होगा और इस फाॅर्म के साथ मांगे गये दस्तावेजो को ई-मित्र पर जमा करवाना होगा। 
  • इस फॉर्म को आप जैसे ही ई-मित्र पर जमा करवाते है तो वो इसे आनलाईन करते है जिसके बाद यह प्रमाण पत्र का फॉर्म तहसील कार्यालय या एसडीएम कार्यालय मे चला जाता है। 
  • इस प्रक्रिया के बाद 3 कार्यदिवसों के भीतर आपका प्रमाण पत्र बन जाता है। 
  • इस प्रमाण पत्र को बनाने कें लिए जो भी सरकारी फिस होती है उसे आप ई-मित्र पर ही जमा करवा सकते है। 

 

Caste certificate rajasthan online apply

अगर आप भी अपना जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गए ऑनलाइन स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ईमित्र की Official Website के होम पेज पर जाना होगा ।
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
  • होम पेज पर आपको ऊपर Login का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करके रेजिस्टर्ड ID से लॉगिन करना होगा अगर लॉगिन Id नहीं है तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
 Jati Praman Patra Rajasthan
  • इसके बाद आपको आपका यूजर Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद Rajasthan Single Sign On (SSO) का पेज खुल जायेगा , जहा आपको ई मित्र का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • उसके बाद आपको Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Avail Service पर क्लिक करना होगा और फिर Application पर क्लिक करना होगा फिर Next पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “सर्विस फॉर एप्लीकेशन ” के बॉक्स में Caste लिखे और फिर जिस caste के जाति प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन करना चाहते है | उसका चयन करे |
  • इसके बाद आपको आपका भामाशाह आईडी ,आधार आईडी ,ई मित्र पंजीकरण संख्या में से किसी भी Id no को डालना होगा।
  • भामाशाह आईडी के द्वारा सबसे पहले बॉक्स में भामाशाह आईडी नंबर भरे और आगे बढे पर क्लिक करे | इसके बाद भामाशाह परिवार में से आवेदन करता का चयन करना होगा।
  • फिर “डेटा लाये” पर क्लिक करे |
  • यह जानकारी आवेदक की भामाशाह आईडी से सर्च कर ली गयी है इसे सुनिश्चित कर ले | इसी तरह आधार आईडी से सर्च करे हुए और सेव कर ले | फिर ई मित्र पंजीकरण आईडी संख्या को सेव कर ले |
  • इसके पश्चात् नीचे अगला “के ऑप्शन पर क्लिक करे | फिर आपके सामने अगले पेज पर जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,पिता का नाम ,जाति आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको “क्या आप इस फॉर्म को सहेजने के लिए सुनिश्चित है “यदि है तो OK पर क्लिक करे और फॉर ऑनलाइन शुल्क भुगतान करे |

 

फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक करे (caste certificate rajasthan status) :-

Jati Praman Patra Rajasthan आवेदन का स्टेटस चेक करने हेतु आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है 

caste certificate rajasthan status
  • इस साईट पर आने के बाद आपको ऊपर मेन्यू बार मे आपको Online Verification Section ( Track Status ) नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको जाना होगा। 
caste certificate rajasthan status
  • इसके बाद आप अपने फार्म के स्टेटस को Transaction ID से चेक कर सकते है। यह Transaction ID आपको उसी ई-मित्र से मिलेगी जहां आप इस फॉर्म को जमा करवाते है। 

जाति प्रमाण पत्र का फॉर्म आप ई-मित्र की साइट से डाउनलोड कर सकते है। 

 

Download caste certificate rajasthan| Jati Praman Patra Download 2024 

दोस्तों आज के पोस्ट में मेने आपको Rajasthan caste certificate के बारे में सारी इनफार्मेशन दे दी है। अगर आप भी jati praman patra download करना चाहते हो तो निचे दिए गए लिंक से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ।

 आधिकारिक वेबसाइट  emitra.rajasthan.gov.in portal
 SC ST  Click here
 OBC  Click here

 

निष्कर्ष:-

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक सरकारी दस्तावेज है तो की आपको हर वक्त आवश्यक होता है जब भी आप किसी भी सरकारी नौकरी के फॉर्म किए या किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करते हो तो आपको इस दस्तावेज की आवश्यकता हमेशा पडती है।

2 thoughts on “राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? | Rajasthan Jati Praman Patra Form Download Free 2024”

  1. My brother recommended I might like this blog.

    He was entirely right. This post truly made my day.
    You can not imagine simply how much time I had spent for this information! Thanks!

    Reply
  2. Its like you read my mind! You seem to know a lot about this, like you wrote the book
    in it or something. I think that you can do with some pics to drive the message home a
    little bit, but instead of that, this is great blog.

    An excellent read. I’ll certainly be back.

    Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.