प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |PMU योजना के उद्देश्य | PMUY के लिए जरूरी दस्तावेज | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करे आवेदन | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana in Hindi|
भारत मे कई राज्य, जिले, शहर, कस्बे, गांव एैसे है जहा पर औरते चुल्हो पर खाना पकाने को मजबूर है क्योंकि वहा पर इस योजना के पहले कोई संसाधन ऐसे नही थे जहा यह सुविधा पहुच सके और जहा पर पहुचती थी वहा पर लोगो को फाइनेंसियल समस्या मार देती थी।
चूल्हो पर खाना पकाने से और चूल्हे के धूए से घर मे रहने वाले बच्चे, बूढे, औरतो को भी अन्य ना ना प्रकार की बिमारियो का शिकार होना पडता था। और ऐसे मे Pradhan Mantri Ujjwala Yojana इन लोगो के लिए एक वरदान की साबित हो रही है देश के हर शहर से लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
Contents show
भारत मे केंद्र सरकार की यह लाभकारी Pradhanmantri Ujjwala yojna से देश के कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर उन परिवारो की महिलाओं को बहुत राहत मिली है। क्योकि वै इससे चूल्हे पे खाना बनाने से अच्छा की वे गैस पर खाना पकायेंगे। इस योजना को 1 मई 2016 को भारते के उतरी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया नामक स्थान पर सबसे पहले इस योजना को लॉन्च किया गया था। देश मे गरीबी रेखा ने नीचे आने वाले नागरिको को इस योजना का लाभ मिलेगा
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana योजना के उद्देश्य
- देश के हर नागरिक खासतौर पर महिलाओ को सस्ते दाम पर एल.पी.जी की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
- राज्यो के हर ढाणिया, गांव, कस्बे तक इस योजना को पहुचना इसका उद्देश्य है।
- इस प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को संचालित करने का कार्य भारत केन्द्र के पेट्रोलिय और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से किया जायेगा।
- इस योजना के तहत देश की महिलाओ को सस्ते दर पर प्राकृतिक गैस की सुविधा उपलब्ध है जिससे उनको मदद मिल सके।
- देश के लगभग सभी जिलो के ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए पूर्व से ही परंपरागत रूप से लकड़ी और गाय व भैसो के गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है। और इससे निकलने वाले धुएं का सीधा असर महिलाओ के स्वास्थ्य पर पडता है।
- इस योजना को लाने से इस फायदा प्रर्यावरण को भी होगा जिससे जो लोगा गांवो मे चूल्हा जलाने के लिए पेडो की कटाई करते है वो बच जायेगी।
- इस योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है।
- घरो मे खाना पकाने हेतु स्वस्थ ईधन हर घर मे उपलब्ध करवाना।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
- भारत की नागरिक हो जिसके पास पूर्व मे किसी भी प्रकार का गैस कनेंशन न लिया हुआ हो।
- घर की महिला मुखिया का देश की किसी भी राष्ट्रिय बैंक एक खाता होना चाहिए ताकि महिला को सबसिडी का लाभ मिल सके।
- देश की किसी भी ग्रामीण क्षेत्र मे एरिये मे महिला मुखिया को इस Pradhanmantri Ujjwala Yojna का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण ईलाको को धूए से मुक्त करना है ताकि एक स्वस्थ गांव बन सके।
PMUY के लिए जरूरी दस्तावेज
- इस Pradhanmantri Ujjwala Yojna का लाभ लेने के लिए अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम पंचायत से बना बी.पी.एल कार्ड और अगर आप शहरी क्षेत्र है तो नगर पालिका स जारीे बी.पी.एल कार्ड होना चाहिए।
- प्रार्थी का एक फोटो आई.डी प्रुफ जिसमे प्रार्थी का फोटो क्लियर दिखाई दे रहा हो।
- बी.पी.एल राशन कार्ड या राशन कार्ड की फोटो काॅपी।
- प्रार्थी का लेटेस्ट फोटा जो 6 महिने पूराना न हो।
- प्रार्थी को एक घोषणा पत्र हो राजपत्रित अधिकारी द्वारा वेरिफाईड होगा, पेश करना होगा।
- प्रार्थी के बैंक का स्टेटमेंट (बैंक खाता वही हो जिसमे प्रार्थी सबसिडी प्राप्त करना चाहता है।
- बी.पी.एल के नाम की सूची की काॅपी जिसमे प्रार्थी का नाम हो।
- योजना से सम्बंधित फाॅर्म (यह फाॅर्म आप किसी भी गैस ऐजेंसी से प्रात्त कर सकते है।)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाभ
- इस योजना में महिलाओ को शुद्व वातावरण मिलेगा जिससे महिलाओ और बच्चो मे होने वाली बिमारीयो से बचा जा सकता है।
- इस Pradhanmantri Ujjwala Yojna के तहत अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के प्रयोग न होने से वातावरण की शुद्दता मे बढोतरी होगी।
- महिलाओ व बच्चो को धुए व इससे बने खाने से जो बिमारिया होती थी उन मे कमी होगी।
- इस Pradhanmantri Ujjwala Yojna से घरो मे छोटे बच्चों में स्वास्थ्य समस्या से मुक्ति मिलेगी।
PMUY के लिए कैसे करे आवेदन
- अगर कोई प्रार्थी या प्रार्थीया इस योजना के तहत गैस कनेक्शन लेना चाहते है तो उन्हे अपने पास की गैस ऐजेन्शी म जाकर पूरी के.वाई.सी के साथ फाॅर्म जमा करवाना पडेगा।
- फाॅर्म मे जो भी जानकारी मांगी गई है जैसे नाम, पिता/पति का नाम, गांव इत्यादी उसे साथ – साथ अक्षरो मे भरनी होगी। साथ मे मांगे गये दस्तावेजो की फोटो प्रति लगानी होगी जिसपे प्रार्थी / प्रार्थीया के स्वयं के हस्ताक्षर भी होने चाहिए।
- आवेदन करते समय आपको फाॅर्म मे यह भी मेंशन करना होगा ही आप किस वजन का सिलैण्डर चाहते है 15कि.ग्रा वाला या 5कि.ग्रा वाला ताकि आपका उस हिसाब से सिलैण्डर मिल सके।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए हेल्पलाईन
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए अगर आप किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करना चाहते है या किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो कइ के लिए एक हेल्पलाईन जारी की गई है। आप 1906 पर सम्पर्क कर सकते है। इस योजना के लिए आप टोल फ्री नम्बर पर 1906 भी सम्पर्क 18002666696 सकते है।
हेल्पलाईन जारी करने के उद्देश्य
इस योजना के लिए जारी की गई हेंल्पलाईन का उद्देश्य सिर्फ ईतना है की सभी प्रार्थीया / लार्भािर्थयो को एक बेहतर सुविधा दी जा सके।
Toll Free 1800266669
Helpline 1906
PMUY हेल्पलाइन नंबर के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के लगभग सभी बीपीएल परिवारों को एक बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।
- इच्छूक लाभार्थी हेल्पलाई नम्बर पर इस योजना से सम्बंधित मनचाही जानकारी प्राप्त कर सकते है।
2016 के लागू की गई इस योजना से आज लगभग 8 करोड लाभार्थियो को इस सुविधा का लाभ दिया जा चुका है और आगे भी दिया जा रहा है जिसमे देशके लगभग 715 जिले कवर कर लगभग 80339993 गैस कनेक्शन जारी किये जा चुके है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY)
इस पोस्ट मे बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट कर के जरूर बताये। उम्मीद करते है की हमने सारे जरूरी पोइंट कवर कर लिये होंगे।
i like this optimum article