ट्रैफिक चालान भरना हुआ आसान, अब UPI के माध्यम से कर सकते है भुगतान ! इस तरह आसानी से करे भुगतान

Online Traffic Challan Payment : वर्तमान में जैसे-जैसे हमारा देश आगे बढ़ रहा है , वैसे-वैसे देश में नई-नई तकनीकी आ रही है वही जब से हमारे भारत देश में UPI पेमेंट का परिचालन आया है तब से लोगों के बीच में UPI के जरिया लेनदेन करने का परिचालन भी काफी अधिक बढ़ गया है, आज के वक्त में बड़े-बड़े शोरूम से लेकर छोटे सब्जी विक्रेताओं के पास भी UPI होता है और यहां पर भी यूपीआई की पेमेंट स्वीकार की जाती है ।

अब हमारे देश के ट्रैफिक पुलिस ने भी ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने का फैसला लिया है । वहीं अगर एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम के ट्रैफिक पुलिस वालों ने चालान के लिए ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने की शुरुआत कर दी है। 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब चालान के लिए होगी ऑनलाइन पेमेंट :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अब ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान के लिए ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प जारी कर दिया गया है अब अगर किसी भी यात्रा के दौरान आपसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो जाता है और अगर आपको ई चालान का मैसेज आता है तो आप ऑनलाइन UPI और Paytm के माध्यम से आसानी से अपने चालान की पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं ।

सरकार ने चालान को ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन विकल्प इसलिए जारी किया है क्योंकि अगर 60 दिन के अंदर आप चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो आप पर कार्यवाही की जाएगी , वही ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प शुरू करने के बाद सभी लोग समय के अंदर अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं । 

 

ये भी पढ़े : – 

 

Paytm के माध्यम से चालान का भुगतान :-

अगर आप भी अपने बकाया चालान का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (traffic challan payment online) से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा :- 

Step 1- अपने Paytm एप्लीकेशन को ओपन करें ।

Step 2 – इसके बाद  “Bill Payment “ के विकल्प पर क्लिक करें । 

step 3 – इसके बाद आपको चालान के विकल्प पर क्लिक करें। 

step 4 – इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में ट्रैफिक चालान के विकल्प पर क्लिक करना है । 

step 5 – इसके बाद आपको चालान नंबर और अपना वाहन नंबर दर्ज करना होगा । 

Step 6 – इसके बाद आपके सामने चालान की जानकारी और पैसे की जानकारी आ जाएगी । 

Step 7 – इसके बाद अपने पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 – (पे ट्रेफिक चालान) के विकल्प पर क्लिक प्रक्रिया को पूरा करें । 

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.