मिल गई उस शक्स की जानकारी जिसने लॉटरी में जीते 8000 करोड़ रुपए…

इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी की राशि और उसके विजेता का नाम ऐलान कर दिया गया है , इस शख्स ने 16500 करोड़ की लॉटरी जीती है , परंतु इस शख्स को 8000 करोड रुपए ही लॉटरी की रकम मिलेगी क्योंकि इस शख्स ने लॉटरी की रकम को एक साथ लेने का विकल्प चुना है अन्यथा लॉटरी की रकम को किस्तों में लेने का विकल्प चुनने पर शख्स को 16500 करोड रुपए मिलते ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यह पूरा मामला अमेरिका का है , कैलिफ़ोर्निया के मुख्य लाटरी अधिकारीयों ने अपने ट्विटर हैंडल पेज पर  इस बड़ी लॉटरी की खबर का ऐलान किया है ।

इतिहास की सबसे बड़ी लॉटरी जो कि अमेरिका द्वारा आयोजित की गई थी इसका नाम पावर बॉल जैकपॉट है , इसके विजेता का नाम एडविन कास्ट्रो है, एडमिन ने जीती हुई रकम को एकमुश्त लेने का फैसला किया और इस दौरान उन्हें 997.6 बिलियन करोड़ लगभग 8227 करोड़ रुपए जीते हैं । अमेरिका द्वारा की गई कॉन्फ्रेंस में केवल लॉटरी की रखना और विजेता का नाम ऐलान किया गया इसके अलावा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार एडमिन कैस्ट्रो ने कैलिफ़ोर्निया के  अल्टाडेना से नंबर के शुरुआती दौर में ही टिकट खरीदा था , और इसके द्वारा खरीदे गए छह नंबर लॉटरी की ड्रॉ में निकले 6 नंबर से मैच हो गए , कैलिफ़ोर्निया लॉटरी अधिकारों की कुछ शर्तों के अनुसार जाकर जीतने वाले का नाम टिकट बेचने वाले का नाम और लोकेशन जैकपॉट जीतने से जुड़ी कुछ शर्तों का ऐलान किया गया ।

अन्यथा विजेता के पास जीती गई रखना को लेने के लिए 1 साल तक का समय दिया जाता है , हालांकि एडमिन कैस्ट्रो ने अपनी जीत की जानकारी मिलने के बाद सार्वजनिक तौर पर विजेता के रूप में सामने आने से इंकार कर दिया था ।

 

एडमिन कैस्ट्रो ने अपने लिखित बयान में क्या कहां

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि कैलिफोर्निया के लॉटरी निदेशक अल्वा जॉनसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कोई भी अपनी निजी जिंदगी में काफी अधिक प्राइवेट रहना चाहता है इसलिए विजेता को हम जैकपॉट जीतने की बधाई देते हैं , इसके बाद लौटी निर्देशक ने उनका बयान पढ़ा और विजेता की जीत पर हैरानी और बधाई जाहिर की थी।

 

अमेरिका के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ी पावरबॉल जैकपॉट लॉटरी नवंबर 2022 में निकली थी परंतु विजेता 1 साल तक सामने नहीं आया था इस लॉटरी की रकम 1.6 बिलियन थी, अमेरिका में लोगों के लिए लॉटरी खरीदना आम बात है और यहां लोग लॉटरी में काफी बड़ी रकम आसानी से जीत लेते हैं ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.