Jio यूजर के लिए बुरी खबर! अब से फ्री नहीं मिलेगी Jio की ये सर्विस, जल्द ही देने पड़ सकते हैं पैसे..

कुछ दिनों से Jio cinema भारत के सभी लोगों के बीच में काफी अधिक चर्चा में है और इसका सीधा कारण IPL 2023 है, Jio cinema प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को फ्री में IPL 2023 सीजन देखने का मुफ्त लाभ दे रहा है ।

परंतु रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पता चला है कि Jio cinema जल्द ही लोगों को यह मुफ्त की सर्विस देना बंद कर देगा , Jio cinema प्लेटफॉर्म को लेकर इसके पेड वर्जन (Paid version) और रिब्रांडिंग की खबरें सामने आ रही है ।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio cinema प्लेटफॉर्म रिब्रांडिंग :-

कई रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा पता चला है कि Jio कंपनी अपने OTT प्लेटफार्म को रिब्रांडिंग करने की तैयारी कर रहा है और इसके तहत Jio Voot के नाम से रिब्रांडिंग हो सकती है , हालांकि Voot , Viacom 18 का एक OTT प्लेटफार्म है ।

वही आपको बता दें कि IPL 2023 के बाद Jio cinema और Voot को एक साथ जोड़ ( merge) दिया जाएगा , इसके बाद आपको jio voot के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा ।

 

क्या है Jio Cinema की प्लानिंग  :-

आपको बता दें कि Jio cinema पिछले कुछ वर्ष से अपने ओटीटी ( OTT ) प्लेटफॉर्म को जोरों शोरों से प्रमोट कर रहा है , कंपनी ने ना केवल अपने यूजर्स के लिए बल्कि सभी यूजर्स के लिए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर FIFA World Cup और IPL 2023 को फ्री में टेलीकास्ट किया है ।

परंतु यह फ्री सुविधा यूजर्स को ज्यादा दिनों तक नहीं मिलेगी क्योंकि कंपनी IPL 2023 के खत्म होने के बाद ही Jio और Voot को मर्ज कर देगी जिसके बाद आपको इस OTT प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन (subscription) खरीदना होगा ।

 

ये भी पढ़े :-

 

Jio Voot के लिए देनी होगी subscription fees  :-

हाल ही में रिलायंस मीडिया और कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे के द्वारा Jio Voot के रिब्रांडिंग और इसका ‌ subscription upgrade version के बारे में कुछ हिंट दिए गए थे ।

अनुमान लगाया जा सकता है कि ‌IPL 2023 के बाद कंपनी subscription upgrade version स्विच कर सकती है और सब्सक्रिप्शन प्रोसेसिंग कीमत पर अभी काम चल रहा है परंतु रिपोर्ट की मानी जाए तो सब्सक्राइब फीस  ₹99 से शुरू हो सकती है ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.