चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, IRCTC इस पैकेज में करे माता वैष्णो देवी के दर्शन साथ ही तीन धार्मिक जगह की यात्रा, कम पैसों में मिलेगी कई सारी सुविधाएं

Indian  Railways Tour : आपको त्योहार मनाने अपने घर जाना हो या चारधाम यात्रा पर जाना हो भारतीय रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए समय-समय पर  स्पेशल ट्रेनों का संचालन करती रहती है। माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

इस ट्रेन से सभी यात्री दिल्ली से कटरा तक आसानी से सफर कर सकते हैं ,कोई ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको। हर साल बड़ी मात्रा में दिल्ली से कटरा लोग जाते हैं ,इनमें से कुछ लोग श्रद्धालु होते हैं ,जो माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं तथा कुछ लोग कश्मीर की वादियों का आनंद लेने के लिए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रेलवे ने भारी मात्रा में यात्रियों की संख्या देखकर यह स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं। यह ट्रेन कब से शुरू होगी टाइमिंग क्या रहेगी और किस रूट से होकर गुजरेगी,

Train Tour Package Name:-

Mata Vaishno Devi -Haridwar and Rishikesh (SCZBG05)

कहां-कहां घूम सकते हैं?

आपको इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में हरिद्वार, आगरा मथुरा ,ऋषिकेश, वृंदावन वैष्णो देवी घूमने का मौका मिलेगा। साथिया पैकेज तकरीबन 10 दिन का होगा, आप इस टूर पैकेज का 10 जून 2023 से सफर करना शुरू कर सकते हैं।

ये पैकेज भी देखे :- 

डबल शेयरिंग बुकिंग पर कितना लगेगा खर्च ?

 उत्तर रेलवे की तरफ से इस पैकेज को 3 भागों में बांटा गया है, इसमें इकोनॉमिक्स क्लास के लोगों के लिए डबल शेयरिंग में ₹15435 प्रति व्यक्ति खर्च होंगे। और दूसरी तरफ स्टैंडर्ड क्लास में डबल शेयरिंग के लिए₹24735 प्रति व्यक्ति खर्च होंगे, और कंफर्ट कलास में डबल शेयरिंग में ₹32480 प्रति व्यक्ति खर्च होंगे।

बच्चों का भी लगेगा किराया?

अगर आपका बच्चा 15 से 11 वर्ष के बीच में है। तो इकोनॉमिक्स क्लास के लिए ₹14430/child भुगतान करने पड़ेंगे, और स्टैंडर्ड क्लास के लिए₹23555/Child भुगतान करने पड़ेंगे, कंफर्ट क्लास के लिए 31060/child भुगतान करने पड़ेंगे।

 

लंच के चार्जेस क्या है?

 जानकारी के लिए आपको बता दें इस ट्रेन में आपको लंच करने के लिए अलग से कोई चार्ज देना नहीं पड़ेगा खाना बिल्कुल फ्री मिलेगा, सुबह में चाय और दोपहर ब्रेकफास्ट और रात को डिनर की सुविधा उपलब्ध है, और साथ में इसी टिकट प्राइस में आपको इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। तो आप इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने को उत्सुक है,तो 10 जून 2023 से आप इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं हम आपकी यात्रा सुखमय और मंगलमय हो ऐसी कल्पना करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!