Indian Railway Tour : मात्र 8,650 रुपये में करे वैष्णो देवी की यात्रा, टूर में मिलेगी रहने, खाने की फ्री सुविधा..

Indian  Railways Tour : आपको त्योहार मनाने अपने घर जाना हो या चारधाम यात्रा पर जाना हो भारतीय रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए समय-समय पर  स्पेशल ट्रेनों का संचालन करती रहती है। माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए IRCTC फिर से एक कमाल का पैकेज लेकर है।

IRCTC Mata Vaishno Devi Ex Varanasi Tour package :-

इंडियन रेलवे अपने ग्राहकों के लिए आये दिन नए नए टूर पैकेज लेकर आती रहती है, हाल ही IRCTC ने ट्वीट करके इस नए पैकेज RCTC Mata Vaishno Devi Ex Varanasi Tour के बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हो तो चलिए जानते है ये टूर कब से शुरू होगा, इस टूर की का क्या रेट होगा और किस रूट से होकर जाएगी ।

IRCTC का वैष्णो देवी टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधा :-

IRCTC के साथ टूर हमेशा भी आरामदायक होता है, इंडियन रेलवे अपने टूर पैकेज में बहुत सारी सुविधाएं देती है। IRCTC के इस वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको बहुत सी सुविधाएं मिलने वाली है। यह पैकेज 5 दिन और 4 रात का होने वाला है साथ ही यात्रियों को 3rd एसी के जरिए यात्रा करवाई जाएगी। इस पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी साथ ही यात्रियों को रुकने के लिए Jai Maa Inn होटल जैसी होटल दी जाएगी, साथ ही इस टूर में आपको ट्रांस्पोट के लिए बस की सुविधा भी दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये पैकेज भी देखे :- 

IRCTC माता वैष्णो देवी टूर मिलेगा किफायती दाम में..

IRCTC ये पैकेज बहुत की किफायती दाम में लेकर आया है, इस टूर पैकेज में आपको रहना,खाना, ट्रांस्पोट जैसे कही सुविधाएं मिल रही है इस टूर के लिए बुकिंग कॉस्ट 15,320 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, अगर 2 लोगो के लिए बुक करते है तो आपको 9,810 रुपये प्रति व्यक्ति देना पड़ेगा साथ ही अगर आप तीन लोगों के लिए बुक करते है तो आपको प्रति व्यक्ति 8,650 रुपये ही देने पड़ेगे।

IRCTC माता वैष्णो देवी टूर के लिए बोर्डिंग क्या रहेगा

IRCTC माता वैष्णो देवी टूर के लिए यात्रीगन को वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ या शाहजहांपुर में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग करने की की सुविधा मिलेगी। जो भी यात्रीगन इस टूर में यात्रा करने का इच्छुक हो वो जल्द ही टिकट बुक करवा ले।

लंच के चार्जेस क्या है?

 जानकारी के लिए आपको बता दें इस ट्रेन में आपको लंच करने के लिए अलग से कोई चार्ज देना नहीं पड़ेगा खाना बिल्कुल फ्री मिलेगा, सुबह में चाय और दोपहर ब्रेकफास्ट और रात को डिनर की सुविधा उपलब्ध है, और साथ में इसी टिकट प्राइस में आपको इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

टूर पैकेज के लिए बुकिंग कैसे करे ?

अगर आप इस IRCTC माता वैष्णो देवी टूर पैकेज यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो जल्द ही रिजर्वेशन को बुक करवा लीजिए, अन्यथा टूर पैकेज के लिए रिजर्वेशन करने के लिए आपको https://www.irctctourism.com पर जाना होगा और यहां पर आपको रिजर्वेशन की सभी जानकारी मिल जाएगी ।

अंत में हम आपको बता दें कि तीर्थ स्थल घूमने का ऐसा मौका कभी कभी ही मिलता है और यह तो सस्ता टूर पैकेज है जिसके अंतर्गत आप आसानी से IRCTC माता वैष्णो देवी टूर अच्छे से दर्शन कर सकते हैं इसलिए इस मौके को ना गवाएं और जल्द रिजर्वेशन करें। हम आपकी यात्रा सुखमय और मंगलमय हो ऐसी कल्पना करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!