रेलवे यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, ट्रेन सफर हुआ और भी सस्ता, जेब पर बोझ होगा कम

दिनभर सफर करने वाले लाखों यात्रीगण को रेलवे बोर्ड ने एक बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है। अब ट्रैन की किराया मात्र दस रुपये से शुरू होगी। बात करें पिछले तीन वर्षों की, तो रेलवे ने न्यूनतम किराया तीस रुपये में बनाए रखा था। इसके कारण, स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रीकों को तीन गुणा तक की राशि चुकानी पड़ती थी।

रेवले बोर्ड के इस फैसले ने दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के साथ-साथ देशभर के लाखों यात्रीगण को एक बहुत बड़ी राहत दी है। बता दें, हमारे देश में ट्रैन यात्रा को सबसे सस्ता और सुरक्षित परिवहन (ट्रांसपोर्टेशन मेथड) माना जाता है।  इसलिए रोजाना लाखों यात्रीगण यात्रा का आनंद लेते हैं। 2020 में, कोरोना के समय, लोकल रेलगाड़ी में कम से कम किराया दस रुपये था, लेकिन कोरोना के बाद, जब रेलगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू हुआ, तो न्यूनतम किराया बढ़ाकर तीस रुपये कर दिया गया।

इससे यात्रीगण को तीन गुना का भार पर पड़ रहा था। हालांकि, यात्रीगण ने कई बार किराया कम करने की मांग भी की थी। लेकिन अब रेलवे ने तय किया है कि यात्रियों से अब न्यूनतम किराया दस रुपये ही लिया जायेगा। साथ ही लोकल टिकट बुक करने वालों के लिए यूटीएस एप में भी यह बदलाव किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

लोकल गाड़ी की बजाय, एक्सप्रेस चल रही थी :- 

सूत्रों के जानकारी के अनुसार, कोरोना के बाद रेलवे द्वारा चलाई जा रही गाड़ियों को ‘मेल’ और ‘एक्सप्रेस’ कहा गया था। इसलिए इन गाड़ियों की मिनिमम किराया 30 रुपये था। इस दौरान, स्थानीय (सामान्य) श्रेणी की गाड़ियों का संचालन बंद था, लेकिन अब उन्हें फिर से चलाया जा रहा है। इससे मिनिमम किराया फिर से 10 रुपये हो गया है। इस निर्णय से दिल्ली-एनसीआर सहित देश भर के लाखों दैनिक यात्रीगण को फायदा होने वाला है।

ये भी पढ़े :-

 

तीन साल बाद, अब न्यूनतम किराया दस रुपये होगा:-

सफर के लिए किराया अब कम हो गया है। यहाँ नए किराये का विवरण देखें:

  • पालम-सदर बाजार: 30 रुपये से 10 रुपये
  • नई दिल्ली-निजामुद्दीन: 30 रुपये से 10 रुपये
  • नई दिल्ली-गाजियाबाद: 30 रुपये से 10 रुपये
  • नई दिल्ली-सोनीपत: 30 रुपये से 10 रुपये
  • दिल्ली कैंट-सदर बाजार: 30 रुपये से 10 रुपये

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.