सावधान ! देश की 20 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, UGC ने जारी की लिस्ट, एडमिशन से पहले चेक करे लिस्ट..

UGC ( विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से बुधवार को फर्जी यूनिवर्सिटी का लिस्ट जारी किया गया है जिसमें भारत देश की 20 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया गया है । वही जारी की गई लिस्ट के UGC सचिव मनीष का कहना है कि , भारत में कई संस्थाएं ऐसी है जो UGC अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री की पेशकश कर रहे हैं वही ऐसे विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्री की कोई मान्यता नहीं होगी।

अगर आप ही भारत में किसी भी फील्ड में विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो UGC द्वारा जारी की गई लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें , ताकि आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर पाए और एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करके अपना करियर बना पाए :-

UGC द्वारा घोषित की गई 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट :-

1. दिल्ली फर्जी यूनिवर्सिटी

  • एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी.
  • भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान.
  • स्वरोजगार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय (Open University )
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय. (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी)
  • अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज.
  • संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
  • व्यावसायिक विश्वविद्यालय

2. पश्चिम बंगाल फर्जी यूनिवर्सिटी

  • इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता

ये भी पढ़े :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. उत्तरप्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटी

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (open University)
  • भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयागराज
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर

4. कर्नाटक फर्जी यूनिवर्सिटी

  • बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी (Education society)  

5. आंध्र प्रदेश फर्जी यूनिवर्सिटी

  • बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम
  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर

6. केरला फर्जी यूनिवर्सिटी

  • सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम

7.नागपुर फर्जी यूनिवर्सिटी

  • राजा अरबी विश्‍वविद्यालय

8. पुडुचेरी फर्जी यूनिवर्सिटी

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, थिलासपेट, वज़ुथावूर रोड

Top 10 Universities in India: NIRF India Rankings 2023:-

फर्जी यूनिवर्सिटी का लिस्ट तो आप सब ने देख ली होगी, अब हम बात करते है Top 10 Universities in India की तो NIRF की तरफ से एक लिस्ट जारी की गयी है है जिसके इंडिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की जानकारी दी गयी है। India 10 Universities की लिस्ट आप निचे देख सकते है, और यहाँ बेझिजक एडमिशन ले सकते है।

NIRF rankUniversity NameState
1Indian Institute of ScienceKarnataka
2Jawaharlal Nehru UniversityDelhi
3Jamia Millia Islamia, New DelhiNew Delhi
4Jadavpur UniversityWest Bengal
5Banaras Hindu UniversityUttar Pradesh
6Manipal Academy of Higher Education, ManipalKarnataka
7Amrita Vishwa VidyapeethamTamil Nadu
8Vellore Institute of TechnologyTamil Nadu
9Aligarh Muslim UniversityUttar Pradesh
10University of HyderabadTelangana

7 thoughts on “सावधान ! देश की 20 यूनिवर्सिटी फर्जी घोषित, UGC ने जारी की लिस्ट, एडमिशन से पहले चेक करे लिस्ट..”

Leave a Comment

error: Content is protected !!