Currency Notes -100, 200, 500 रुपए के नोटों को लेकर RBI ने दी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी, आप भी जाने !

India currency Big news : हम सभी इस बात से अवगत हैं कि हमारे भारत देश में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के द्वारा नोटों को जारी किया जाता है , परंतु हमारे भारतवर्ष में हुई नोटबंदी के बाद लोगों के बीच नोटों से जुड़ी हुई कई वायरल एवं फेक खबरें सामने आ रही ।

 

आप सब लोगों ने नोटबंदी के बाद इन सभी बातों के बारे में तो अच्छी तरह से सुना होगा कि अगर हम नए नोटों पर कुछ  लिखा गया तो वह नोट नहीं चलेगा , वैसे तो बैंक नोटों पर कुछ भी लिखने से पूरी तरह अमान्य करता है परंतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) लोगों से यह अपेक्षा करता है कि वह नोटों पर कुछ भी ना लिखे इसका मतलब यह नहीं है कि नोट नहीं चलेंगे परंतु इनका सीधा अर्थ है कि अगर आप नोटों पर कुछ लिखेंगे तो नोट देखने में खराब लगेंगे और नोटों की लाइफ भी कम होगी ।

हालांकि अगर आपको 2000, 500 , 200, 100 ,50 ,20 रुपए के कहीं से भी नोट मिलते हैं जिन पर कुछ लिखा हुआ है तो आप इन सभी नोटों को बिना किसी डर के पूरी तरह से वैध  मान सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

यह है पूरा मामला :- 

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि हाल ही के कुछ दिनों में एक फर्जी मैसेज जिसमें यह दावा किया गया है कि आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार नए नोटों पर अगर कुछ भी लिखा जाएगा तो नोट अमान्य हो जाएंगे ।अन्यथा सरकार ने इसी फर्जी दावे को निष्कासित करने के लिए इस पूरे मामले पर प्रकाश डाला है ।

सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने इस ऑनलाइन फर्जी दावे को पूरी तरह से गलत साबित करने के लिए इस संबंध में लोगों तक नई जानकारी पहुंचाने के लिए इस मुद्दे को उठाया है ।

 

ये भी पढ़े :- Old Note Exchange : अब कटे फटे नोट को बदलना हुआ आसान, जानिए आरबीआई का नया नियम

 

फैक मैसेज में किए गए थे यह दावे :-

सोशल मीडिया पर प्रसारित फैक मैसेज में किए गए दावे में यह बताया गया कि ,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के नए निर्देशों के अनुसार , नए नोटों पर कुछ भी लिखने से नोट अमान्य हो जाएंगे और अब यह कानूनी निविदाएं नहीं रहेगी।

अन्यथा इस पूरे फर्जी दावे को निष्कासित करते हुए ‘पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए बताया कि , लिखे हुए नोट अमान्य नहीं है, और पूर्ण रूप से कानूनी मुद्रा बने रहेंगे’ ।

 

क्या कहना है आरबीआई (RBI) का :-

जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे ‘आरबीआई की स्वच्छ नोट’ नीति के तहत उपयोगकर्ताओं से यह अनुरोध किया जाता है कि वह नोटों पर कुछ भी नहीं लिखें क्योंकि यह नोटों की जीवन को कम करता है । साथ ही साथ पीआईबी ने कहा कि आप करेंसी नोटों पर कुछ भी ना लिखे क्योंकि इससे नोट खराब होते हैं और नोटों की उम्र कम होती जाती है ।

 

आरबीआई के नए नियम :- 

आरबीआई के नए नियमों के अनुसार अगर उपयोगकर्ताओं के पास किसी भी प्रकार के कटे-फटे या फिर पुराने नोट है तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है , क्योंकि आप अपनी नजदीकी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर पुराने कटे फटे नोटों को बदलवा सकते हैं , अन्यथा अगर कोई बैंक करमचारी आपको नोट बदलने से मना करता है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े :-  अगर आपके पास भी है ये वाला 50 Rs का Note से कमा सकते हैं 5 लाख रुपए, जानिए Trick

Leave a Comment

error: Content is protected !!