Old Note Exchange : अब कटे फटे नोट को बदलना हुआ आसान, जानिए RBI का नया नियम..

Old Note Exchange: हमारे हर दिन के जिंदगी में हर वक्त हमें भागदौड़ करना पड़ता है । जब हम बाहर जाते हैं किसी जगह घूमने जाते हैं तो हमें अपने पर्स से पैसे निकालने की जरूरत होती है और हर जगह पर मान लो दुकान पर या फिर अगर ट्रेवल किया तो ड्राइवर को पैसे देने वक्त हमें यह ख्याल नहीं रहता कि हम उनसे जो पैसे ले रहे हैं वह अपने पास में कैसे रखते हैं।

 

हमें उस नोट को सही करने का भी समय नहीं मिलता। तो ऐसे में बहुत दिन से जब वह नोट एक हाथ से दूसरे हाथ और दूसरे हाथ से तीसरे हाथ तक जाता है तो नोट का हालत खराब हो जाता है और वह नोट कट फट जाता है या फिर समझ लो नोट पूरा का पूरा बेहाल हो जाता है।

और वह नोट जो आपके पास है वह अगर ऐसे हालत में है तो आप उस नोट को बैंक में जाकर बदल सकते हैं और उस नोट के बदले नया नोट ले सकते हैं। अगर आपके पास भी कटे-फटे नोट है तो अब आप उस नोट को बैंक में बिना कोई पैसे दिए आसानी से बदल सकते हैं । और इसके लिए आपको बैंक में कोई कमीशन देने का भी जरूरत नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप ऐसा सोचते कि आपके पास अगर 100 की कटे-फटे नोट है और उस नोट को बदलने के लिए आपको थोड़ा कमीशन देना पड़ेगा तो यह बात पूरा का पूरा गलत है क्योंकि अब आप बिना किसी कमीशन के इस नोट को नए नोट से बदल सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने यह नया नियम बनाया है और उस नियम के अनुसार गवर्नर किस्सान सीरियल नंबर और जो गांधी जी का मार्क लगा हुआ रहता है यानी मान लीजिए कि असली नोट होना चाहिए उस नोट को आप बैंक से आसानी से बदल सकते हैं और इसके लिए जो अधिकारी वहां पर काम पर रहता है वह उसे बदलने में मना नहीं कर सकता। उसको उस नोट को बदलकर देना ही पड़ेगा।

 

ये भी पढ़े :-  RBI ने आज से बदल दिए नियम खाताधारको के लिए जरुरी है जानकारी।

 

क्या सभी नोट बदल सकते है :- 

और यह सिर्फ किसी एक पार्टीकूलर नोट पर नहीं है मान लो आपके पास 5 का नोट हो या 10 का नोट हो या फिर किसी भी रकम का नोट क्यों ना हो आप उस नोट को आसानी से बैंक में जाकर बिना किसी कमीशन दे कर बदल सकते हैं।

हां लेकिन कुछ नियम भी है इस नोट को बदलने के लिए सबसे पहला आपका जो नोट है वह असली होना चाहिए और उस नोट में आधा हिस्सा जरूर होना चाहिए। उसके बाद नोट पर आरबीआई गवर्नर की साइन सीरियल नंबर और गांधी जी का जो मार्क लगा हुआ रहता है वह जरूर मौजूद होना होगा नहीं तो कोई भी अधिकारी आपके नोट को नहीं बदल सकता।

 

ये भी पढ़े :- Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ने बढ़ाया फिर से रेपो रेट , महंगा हुआ Loan Rate और EMI

 

अगर ज्यादा फटे हुए नोट है तो चार्ज देना पड़ेगा :- 

यह जो नोट बदलने का काम है यह बस कुछ लिमिट में ही रहेगा इसका मतलब है अगर आपके पास 20 से ज्यादा फटे हुए नोट है और उनका वैल्यू 5000 से ज्यादा है तो आपको जरूर उस को बदलने के लिए बैंक अधिकारी को चार्ज देना पड़ेगा। और यह नियम आरबीआई ने खुद जारी किया है।

 

पुराने नोट को बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा:-

अगर नोट का हालत बहुत ही खराब हुआ मतलब कि अगर नोट बहुत टुकड़ों में बट गया है तो उस नोट को रिप्लेस करने में यानी उस नोट के बदले नए नोट पाने के लिए जो प्रक्रिया है वह बहुत ही जटिल होगा। क्योंकि इसके लिए आपको नोट को आपके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा उसके बाद वह नोट सीधा जाएगा ब्रांच में।

सिर्फ यही नहीं इसके लिए आपको एक सिफारिश पत्र लिखना होता है जिस पर आपका जो बैंक अकाउंट नंबर होता है वह और आपका आईएफसी कोड आपका ब्रांच नेम आदि चीजें लिखना होता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!