Saral Portal Haryana 2024: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉगिंग वेबसाइट fastsarkariinfo वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत करता हूं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में की हरियाणा के निवासियों के लिए यह पोर्टल कितना बेनिफिशियल है। और यहाँ के लोग इस पोर्टल से क्या क्या बेनिफिट उठा सकते हैं और साथ हम आपको इस सरल पोर्टल रजिस्ट्रेशन सर्विस लिस्ट के बारे में कैसे Saral Portal Haryana 2024 में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।
Saral Portal Haryana 2024 :-
अगर आप भी हरियाणा के निवासी हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि हम इस आर्टिकल के माध्यम से Saral Portal Haryana के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे। और हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि की आप कैसे आप अपना रजिस्ट्रेशन कर के सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ उठा सकते हैं।
आइए अब जानते हैं Saral Portal Haryana क्या है और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें। और इस साइट से क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं।
Saral Portal Haryana (saralharyana.gov.in) क्या है?
Saral Portal Haryana एक हरियाणा सरकार द्वारा लांच किया गया पोर्टल है। जिसके माध्यम से हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लांच किए गए योजनाओं का आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं। Saral Portal की आधिकारिक saralharyana.gov.in वेबसाइट है।
हरियाणा सरकार का इस पोर्टल का लांच करने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है। की उनके राज्य के सभी निवासी इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं की जानकारी उन्हें आसानी से मिल सके और सभी लोग इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
आप इस पोर्टल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा लांच की गई सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
जब आप एक बार Saral Portal Haryana में अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन कर लेते हैं तो आप इस पोर्टल में राशन कार्ड , निवास प्रमाण पत्र ,पेंशन योजना ,डेयरी लोन जैसी आदि राज्य सरकार द्वारा लांच की गई योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं।
Saral Portal Haryana की योजनाओं की सूची?
आप Saral Portal Haryana से हरियाणा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। और उनका आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टल में राज्य सरकार के 38 विभागों द्वारा 526 से अधिक योजनाओं की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
जिसमें से हम कुछ मुख्य योजनाओं की लिस्ट आपको नीचे बता रहे हैं।
- विधवा पेंशन योजना
- आय प्रमाण पत्र
- डेयरी लोन योजना
- कृषि संबंधित योजना
- साइकिल योजना
- राशन कार्ड
- नए बिजली कनेक्शन
- डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना
- निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
- डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
- विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
इस पोर्टल में राज्य सरकार द्वारा जो भी योजना भी जा रहे हैं उन सभी की लिस्ट यहां पर आपको मिल जाएगी आप इनकी पोर्टल में जाकर सारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं।
Saral Portal Haryana लांच करने का उद्देश्य क्या है?
इस टाइम पूरे भारत में डिजिटल सर्विस को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कदम को बढ़ाते हुए हरियाणा राज्य सरकार ने सरल पोर्टल लांच किया है। राज्य सरकार का इस पोर्टल का लांच करने के पीछे सिर्फ एक ही मकसद है कि हरियाणा के निवासियों को राज्य सरकार योजनाओं की सभी जानकारी और लाभ उन्हें घर बैठे आसानी से मिल सके।
क्योंकि राज्य सरकार द्वारा लांच गई योजनाओं को लाभ लेने के लिए हर किसी व्यक्ति को बहुत परेशान होना पड़ता था। क्योंकि उन्हें किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर लगा लगा कर परेशान होना पड़ता था और उन्हें उस योजना का लाभ लेने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी परेशानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने Saral Portal Haryana को लांच किया।
Saral Portal Haryana में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें?
हम आपको अब Saral Portal Haryana में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करें इसकी सभी जानकारी आपको Step2Step बताएंगे जिनको आप फॉलो करके इस पोस्टर में आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में इनकी रजिस्टर्ड अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- जब आप इस वेबसाइट को इन करेंगे तो आप डायरेक्ट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां पर इस वेबसाइट मैं दाएं और एक लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आपको लॉगइन के नीचे New User Register Here का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक करना है।
- जैसी आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें आपको अपना नाम रजिस्टर्ड जीमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना एक सीक्रेट पासवर्ड डालना है।
- यह सब जानकारी डालने के बाद नीचे आपको Validate का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक लॉगइन आईडी आएगी जिसकी मदद से आप अब सरल पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आप लॉगइन के सेक्शन में जाकर वहां पर अपना लॉगइन आईडी अपना पासवर्ड और कैप्चा भरने के बाद आप लॉगइन कर सकते हैं और राज सरकार द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से Saral Portal Haryana में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आप लॉगिन करके सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ उठा सकते हैं।
Antyodaya Saral Portal Haryana के लाभ निम्न है :–
- ऑनलाइन सरल पोर्टल पर हरियाणा राज्य की सभी सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ हरियाणा के लोग कही से और कभी भी ले सकते है |
- अंत्योदय सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की सही स्थिति और सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग भी आप देख सकते है ।
- सरल पोर्टल की सुविधा द्वारा हरियाणा सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता व अच्छे सम्बन्ध का होना ।
- सरल पोर्टल के द्वारा हरियाणा का नागरिक किसी भी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है और आसानी से लाभ भी उठा सकता है |
- हरियाणा राज्य सरकार की सारी योजनाओ के सभी विवरणों की जांच इस पोर्टल से अच्छे से कर सकते है।
SMS की सुविधा से saral haryana application की स्थिति कैसे चेक करे?
Saral Haryana Status आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको SARAL टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा।
अगर आप एप्लीकेशन स्टेटस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नहीं कर पा रहे हो तो हैं तो आपको SARAL<space><Application Id/Ticket No> लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।
सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची निम्न है :-
- हाउसिंग बोर्ड ।
- बागवानी विभाग ।
- स्वास्थ्य सेवा विभाग ।
- हरियाणा महिला विकास निगम ।
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ।
- अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम ।
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड ।
- वन विभाग हरियाणा ।
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम ।
- खाद और आपूर्ति विभाग ।
- मत्स्य विभाग ।
- वित्त विभाग ।
- रोजगार विभाग ।
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ।
- धर्मार्थ कार्य ।
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड ।
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ।
- पशुपालन और डेयरी ।
- कृषि विभाग ।
- महिला एवं बाल विकास विभाग ।
- एससी और बीसी का कल्याण ।
- शहरी स्थानीय निकाय ।
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ।
- पर्यटन विभाग ।
- खेल और युवा मामले ।
- सामाजिक न्याय । अधिकारिता
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ।
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग ।
- ग्रामीण विकास ।
- राजस्व विभाग ।
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ।
- अक्षय ऊर्जा विभाग ।
- जनसंपर्क विभाग ।
- सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग ।
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग ।
- पुलिस विभाग ।
- श्रम विभाग ।
- उद्योग और वाणिज्य विभाग ।
सरल पोर्टल पर साइन इन करने की प्रक्रिया निम्न है :-
- सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप देखेंगे की आपके सामने होम पेज खुला होगा
- अब उस होम पेज पर आपको साइन इन हियर लिखा दिखाई देगा
- अब उसमे आपको इसके अंदर आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना (fill) होगा।
- उसके बाद वहा आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप साइन इन कर सकते है ।
- तो यह थी साइन इन करने की प्रक्रिया ।
हरियाणा सरल पोर्टल ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया निम्न है –
- आपको पहले हरियाणा सरल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के लिंक दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , जिसमें आपको अपनी डिपार्टमेंट, सर्विस तथा एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी fill करनी होगी।
- उसके बाद आपको वहा चेक स्टेटस के लिंक दिखेगा उस परआपको क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप चेक स्टेटस के लिंक पर क्लिक करते है वैसे ही आपको , आपका एप्लीकेशन स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा इस प्रकार आप कुछ दिशा निर्देश का पालन कर आप हरियाणा सरल पोर्टल ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।
पोर्टल की ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब देखेंगे की आपके सामने होम पेज खुला होगा ।
- वहा होम पेज पर आपको ट्रेक टिकट ऑनलाइन का लिंक दिखेगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारी भरनी (fill) होगी जैसा की टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
- अब आपको वह एक सर्च के बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप उस सर्च बटन पर क्लिक करते है आपको आपका टिकट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
सरल पोर्टल हरियाणा स्कीम्स तथा सर्विस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप उस वेबसाइट पर जाएंगे वैसे ही आपके सामने होम पेज खुलेगा
- होम पेज पर आप देखेंगे की आपको वहा सर्च स्कीम्स/सर्विसेस के लिंक दिखेगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आप देखेंगे की आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , जिसमें आपको वहाँ कीवर्ड, डिपार्टमेंट तथा स्कीम/सर्विस एंटर ये सारी चीजे भरनी होगी ।
- इसके बाद आपको वहा सर्च बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इससे संबंधित सारी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
- इस प्रकार आप सरल पोर्टल हरियाणा स्कीम्स तथा सर्विस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।
Saral portal Helpline Number :-
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको सरल पोर्टल हरियाणा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आपको इस योजना से जुडी कुछ भी जानकारी में समस्या आ रही हैं तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क या निचे दिए गए ईमेल पर अपनी समस्या का को लिख कर मेल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
Toll-Free Number- 1800-2000-023
Email Id- [email protected]
Important Links
निष्कर्ष:-
दोस्तों अब आपको Saral Portal Haryana 2022 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिल गई होगी कि सरल पोर्टल हरियाणा क्या है और क्या फायदे हैं और आप रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में haryana portal के बारे में अब कोई भी आपके मन में डाउट नहीं बचा होगा। दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद।
This is the perfect web site for anyone who would like to find out about this topic. Bonni Basilius Chui
I am regular reader, how are you everybody? This post posted at this web page is genuinely pleasant.
Good information. I Read many article here they are awesome.
Good information. keep it up
Hello There. I found your blog using msn. This is a very well written article. Nari Normand Kerrin
I think the admin of this web page is truly working hard in favor of his website, as here every material is quality based data. Brina Cyrill Abbe
This website definitely has all of the information and facts I wanted about this subject and didn at know who to ask. Agata Car Svoboda
Hurrah! At last I got a web site from where I can in fact get helpful data regarding my study and knowledge. Helene Gregoire Ditter
I think this web site holds some rattling wonderful information for everyone : D. Vitia Hailey Borszcz
I am in fact glad to read this weblog posts which includes tons of helpful facts, thanks for providing such statistics. Kaia Peyter Hilleary
faultless
Really Appreciate this article, can you make it so I get an email whenever you publish a new article? Devin Mallery
I enjoyed reading a very successful article
Thanks again for the article. Really Cool.
I like a very useful article, I like our page and follow it
Generally I don’t learn article on blogs, however I wish
to say that this write-up very pressured
me to check out and do so! Your writing style has
been amazed me. Thank you, very nice article.
excellent post, i love it
Such a great information know more about govt schemes SSMMS TS sand booking