यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, रेलवे का बड़ा ऐलान, Sleeper Ticket पर मिलेगा AC Ticket का मजा, गर्मी में होगी राहत भरी यात्रा

Indian Railways :  रेलवे एक ऐसा परिवहन है जिसका इस्तेमाल प्रतिदिन लाखों करोड़ों व्यक्ति करते हैं और रेलवे भी अपने सभी यात्रियों की सुविधा के लिए नए नए परिवर्तन करता ही रहता है, हाल ही में रेलवे ने आम आदमी को बड़ी खुशखबरी देते हुए एक ऐलान किया है , ऐलान के तहत रेलवे ने कहा कि अब Sleeper class पर भी यात्री AC class का मजा ले सकते हैं।

Indian Railway New Rules : जैसे की हम सभी जानते हैं कि हर दिन लाखों लोग sleeper , general और AC Class में सफर करते हैं, वही स्लीपर और एसी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को (Ticket Reservation) करवाना होता है , परंतु अब रेलवे के द्वारा लागू किए गए नए नियम के अनुसार कोई भी यात्री अगर स्लीपर क्लास का टिकट करता है तो वे आसानी से एसी कोच का मजा ले सकता है ।

अब आपके मन में यह प्रश्न तो अवश्य उठ रहा होगा कि आखिर स्लीपर क्लास की टिकट पर AC का मजा कैसे लिया जा सकता है ! तो इसकी संबंधित जानकारी भी  हम आपको देते हैं इसके लिए अंत तक बने रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

ऑटो अपग्रेड (Auto Upgrade) की सुविधा  :-

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि रेलवे के नियम अनुसार यात्रियों को विभाग की ओर से टिकट बुकिंग के समय ऑटो अपडेट की सुविधा प्रदान की जाती है , दरअसल जब आप अपना टिकट रिजर्वेशन करवाते हैं तो आपको ऑटो अपग्रेडेशन का विकल्प दिखाई देता है ।अब बात आती है कि ऑटो अपडेट टिकट किस प्रकार बुक करें :-

  • टिकट रिजर्वेशन के वक्त आपको ऊपर Auto Upgrade का विकल्प दिखाई देता है ।
  • टिकट रिजर्वेशन के वक्त आपको ऊपर दिखाई दे रहे Auto Upgrade के विकल्प पर क्लिक करके अपनी टिकट को बुक करना है।
  • टिकट रिजर्वेशन के वक्त अगर आप Auto Upgrade करके अपनी टिकट बुक करते हैं तो आपकी टिकट एक क्लास अपग्रेड हो जाती है । उदाहरण के तौर पर : अगर आप अपनी टिकट sleeper में बुक कर रहे हैं तो Auto Upgrade विकल्प से टिकट बुक करने पर आपकी टिकट 3rd AC में अपग्रेड हो जाएगी ।

ये भी पढ़े :-

 

Auto Upgrade के लिए नहीं देना होगा Extra Charge :-

अब आपके मन में यह बात तो अवश्य आ रही होगी कि अब अगर रेलवे सुविधा दे रहा है तो पैसे तो लेगा ही‌ , परंतु आपको बता दें कि टिकट को Auto Upgrade करने पर आपको किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा परंतु आप इस Auto Upgrade प्रक्रिया का लाभ तभी ले सकते हैं जब आगे के कोटे में सीट उपलब्ध होगी ।

 

Ticket Upgrade पर देना होगा किराए का अंतर शुल्क:-

First और second AC क्लास की टिकट का शुल्क काफी अधिक होता है इसलिए कभी-कभी ऐसा होता है कि इस क्लास में काफी अधिक सीटें खाली रह जाती है, स्थिति को देखते हुए रेलवे ने ऑटो अपडेट की सुविधा जारी की है , इस स्थिति में अगर ‌व्यक्ति का टिकट अपग्रेड हो जाता है तो उसे मौजूदा क्लास के साथ-साथ अपग्रेड क्लास के शुल्क के बीच में जो अंतर है उसे देना होगा ।

 

TTE के द्वारा भी होता है Auto Upgrade:-

इस मामले में आपको बता दें कि आप ट्रेन में TTE से संपर्क करके अपनी टिकट को Auto Upgrade करवा सकते हैं , अगर आप स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहे हैं और आप AC में यात्रा करना चाहते हैं तो इस संबंध में TTE को जानकारी देनी होगी और TTE सभी नियमों को देखते हुए आपकी सीट AC क्लास में बर्थ अलॉट करवा देगा ।

अंत में आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा बनाई गई कई ऐसी सुविधाएं और नियम हैं जिनके बारे में आम यात्री को जानकारी नहीं होती है परंतु रेलवे से जुड़ी हुई सभी जानकारी हर एक नागरिक को होनी चाहिए ताकि हर एक नागरिक उसका लाभ उठा सकें ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.