राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2024 | Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Pdf Form Download [New]

Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Application Form PDF Download राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना PDF Form | राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  2024

 

Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Application Form : राजस्थान सरकार ने पत्थरों की खानो में काम करने वाले मजदूरों के लिए सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना चलाई है। जिसमे मजदूरों/श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी होने पर या मृत्यु होने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी। सिलिकोसिस पीडि़त को सहायता योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2024:-

सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना में 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा। वैसे तो यह बीमारी ज्यादा हानिकारक नहीं । लेकिन Silicosis की बीमारी होने पर मजदूर उस खदान में काम नहीं कर पता तो इसी के चलते राजस्थान सरकार ने ये योजना चालू की है ।

 

सिलिकोसिस पीड़ित योजना के लिए Documents 2024 :-

Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana का लाभ लेने या इसके लिए अप्लाई करने के लिए कुछ दस्तावेजो का आपके पास होना जरुरी है जिसके बिना आप फॉर्म नहीं भर सकते ये दस्तावेज निम्नलिखित है ।

  1. मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र।
  2. न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड का सिलिकोसिस संबंधी प्रमाण-पत्र।
  3. हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र / कार्ड की कॉपी।
  4. भामशाह परिवार कार्ड या भामशाह नामांकन की कॉपी।
  5. आधार कार्ड की कॉपी।
  6.  बैंक खाता पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी।

 

सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के लिए क्या योग्यता जरुरी है ?

Shramik Silicosis Sahayata Yojana Application Form 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ योग्यता या प्राप्ता का होना जरुरी है जो की आप निचे देख सकते है ।

  •  निर्माण श्रमिक का विभाग में लाभार्थी के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  •  सिलिकोसिस (Silicosis) से पीडि़त होना न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
  •  लाभार्थी को Rajasthan Environment and Health Cess Fund से सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई हो।
  •  वे श्रमिक या मजदूर, जिन पर खान अधिनियम,1952 के प्रावधान लागू होते हैं, वो सिलिकोसिस सहायता राशि प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे।

श्रमिक कार्ड स्कालरशिप की सारी जानकारी के लिए ये पोस्ट जरूर पढ़े ।

सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना – Online/ Offline आवेदन कैसे कर सकते है ?

अगर आप भी राजस्थान के निवासी मजदूर या श्रमिक हो और आप भी Silicosis की बीमारी से ग्रषित हो तो आप इस Rajasthan Silicosis Victim Assistance Scheme का लाभ ले सकते हो इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो जिसे हमने निचे step by step बताया है।

  1. श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना का आवेदन करने के लिए उनको सबसे पहले  वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के मुख्य पेज पर नीचे की तरफ “डाउनलोड आवेदन प्रपत्र” पर क्लिक करके श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।
  3. आवेदन पत्र में लाभार्थी का नाम, पिता / पति का नाम, जन्म तिथि / आयु, पता आदि ध्यानपूर्वक भर कर जिला श्रम कार्यालय में ऊपर दिये हुए दस्तावेजों के साथ लगा कर प्रस्तुत करें।
  4. अधिकारी द्वारा जांच करने के बाद, पूर्ण जानकारी सही होने के बाद सिलिकोसिस सहायता राशि आवेदन करने की दिनांक से 30 दिन के अंदर-अंदर चैक द्वारा दे दी जाएगी।
  5.  इस योजना से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी के लिए आप श्रम विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।

 

राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना फॉर्म डाउनलोड 2024

Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Application Form PDF Download
योजना   Silicosis Sahayata Yojana
 लाभार्थी   श्रमिक
 लाभ   आर्थिक सहायता
 संबंधित विभाग  श्रम विभाग
 Official Website   Click Here
 Information Link  Click Here
 Application Form PDF  Download Here

 

Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Helpline No :-

सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के हेल्प लाइन नंबर व  Email id नीचे दिये हुए E-Mail Id और फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  •  निशुल्क हेल्पलाइन नम्बर: 1800-1800-999, 01412450793
  • ई-मेल (E-mail id):[email protected]
  • फैक्स (fax):+91- 141- 2450782

 

निष्कर्ष :-

आज के आर्टिकल में हमने आपको Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Application Form के बारे में सारी जानकारी दे दी है अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करे और साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ?

10 thoughts on “राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2024 | Rajasthan Nirman Shramik Silicosis Sahayata Yojana Pdf Form Download [New]”

  1. Sar mein Pradhanmantri aawas Yojana mein loan Lena chahta hun per meri niji jameen nahi hai aur main Makan banana chahta hu sar meri madad karne ki kripa Kareaur Sar maje sahayata Rashi ki taur par ek lakh rupaye hi Mila

    Reply
  2. Sar mein Pradhanmantri aawas Yojana mein loan Lena chahta hun per meri niji jameen nahi hai aur main Makan banana chahta hu sar meri madad karne ki kripa Kare aur Sar maje sahayata Rashi ki taur par ek lakh rupaye hi Mila

    Reply

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.