New Family Registration Form for Parivar Pehchan Patra | परिवार पहचान पत्र Form PDF Haryana Download 2024 [New]

New Family Registration Form for Parivar Pehchan Patra 2024 योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई वह योजना है जिसका लाभ पुरे परिवार को मिलेगा । ये योजना मेरा परिवार मेरी पहचान के नाम से भी जानी जाती है।

 

Parivar Pehchan | Family id haryana पत्र क्या है ?

यह योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा शुरू की गई जिसमे मुख़्यमंत्री जी ने यह बताया की इस योजना का लाभ परिवार का हर व्यक्ति ले सकता है । राज्य की सरकार द्वारा राज्य की सारी जानकारी सरकार के पास होती है जिससे परिवार और समाज सभी के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित रखा जाता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Family id haryana  प्रमाण पत्र में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है। जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, आधार कार्ड नंबर, लिंग, माता-पिता नाम, आयु, परिवार के मुखिया के साथ संबंध आदि ।

 

New Family Registration Form Haryana Pdf Download:-

हम आपको निचे परिवार पहचान पत्र हरियाणा पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड | Haryana Parivar Pehchan Patra Application Form PDF Download | हरियाणा परिवार पहचान पत्र आवेदन फार्म | Family Identity Card Haryan | Parivar Pehchan Patra Haryana |  HR PPP Registration Form PDF की जानकारी प्रदान करेंगे। और सारी जानकारी प्राप्त करने की लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिससे आपको इस योजना से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो जाए।

New Family Registration Form
                                                            Haryana Parivar Pehchan Patra Application Form

New Family Registration Form for Parivar Pehchan Patra 2024

Haryana Parivar Pehchan Patra Registration/Application Form PDF Download:
योजना का नाम Haryana Parivar Pehchan Patra 2021
लाँच किया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाँच तारीख 2 जनवरी 2019
आवेदन  तिथि 25 जुलाई 2019
 संबंधित विभाग राजस्व विभाग
 लाभार्थी राज्य का निवासी
पोर्टल का लक्ष्य राज्य को सरकार द्वारा सभी योजना का लाभ
 Official Website   meraparivar.haryana.gov.in
Family ID Form PDF Download New Family Registration Form PDF 

 

ये भी पढ़े :-

 

परिवार पहचान पत्र  हरियाणा  के लाभ :-

  1.  प्रधानमंत्री आवास योजना योजना।
  2.  चिकित्सा लाभ आयुष्मान भारत योजना ।
  3.  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार राशन कार्ड जारी करना।
  4. पारिवारिक पेंशन।
  5. वृद्धावस्था पेंशन / विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि।
  6. विभिन्न छात्रवृत्ति योजना: – पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आदि।
  7. आरसी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि जारी करना।
  8. समाज कल्याण योजनाएं जैसे लाडली, विवाह शगुन योजना आदि।
  9. कृषि / बागवानी विभाग योजनाएँ-विभिन्न योजनाओं पर सब्सिडी।
  10.  परिवार के लापता सदस्य को ट्रैक करने में मददगार।
  11.  निजी नौकरी
  12. स्कूल / कॉलेज आदि में प्रवेश पाने में सहायक।

 

परिवार पहचान पत्र हरियाणा के उद्देश्य 2024:-

  1. Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य सरकार द्वारा बनाई गई जो नई और पुरानी योजना है उनका लाभ वास्तविक लाभार्थी तक पहुँचाना ।
  2. इस योजना का दूसरा उद्देश्य राज्य के लगभग 54 लाख परिवारों को इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी देना ।जिस्से वो पूरा लाभ उठा सके ।

 

Haryana Parivar Pehchan Patra योजना का लाभ कौन ले सकता है ?

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का मूलनिवासी होना आवश्यक है |
  • हरियाणा का प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है ।
  •  नागरिक परिवार या जगह छोड़ता है तो बाद इस पोर्टल पर अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं, ताकि पिछली जानकारी को हटाया जा सके ।
  • इस कार्ड में गाँव के लिए 3 अंक होंगे और परिवार के लिए 5 अंक परिछन पत्र में होंगे।  नागरिक के लिए कोई व्यक्तिगत अंक नहीं होगा।

 

परिवार पहचान पत्र योजना के लिए जरुरी दस्तावेज :-

  1.  ID एप्लीकेशन फॉर्म.
  2.  फॅमिली मेंबर आधार कार्ड .
  3.  राशन कार्ड .
  4. आइडेंटिटी प्रूफ .
  5. एड्रेस प्रूफ .
  6. मोबाइल नंबर .
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

 

Haryana Parivar Pehchan Patra Online Registration Process:-

हरियाणा family registration form 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया दो प्रकार है |

  • ऑफलाइन से :- ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आप अपने जिले के एस डीएम ऑफिस, ब्लाक, तहसील, स्कूलों, राशन डिपो, गैस एजंसी ऑफिस में जाकर वहां आवेदन का फॉर्म ले सकते है और फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी सही तरीके से भर कर उसके साथ जरुरी दस्तावेजो को उस फॉर्म के साथ अटैच कर के उसी अधिकारी ऑफिस में जमा करावे ।
  • ऑनलाइन से :-  अगर आप Haryana Family Identity Card /हरियाणा मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हो तो इसके लिए हरियाणा सरकार ने mera parivar haryana gov in (ppp portal haryana) लॉन्च किया है। इस ओफिसिअल पोर्टल पर जाकर वह दिए गए निर्देशों का पालन करके आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ।

अगर आपको ऑनलाइन में समस्या होती है तो आप ऑफलाइन ही अप्लाई करे ।

 

निष्कर्ष :- 

तो दोस्तों आज हमने आपको New Family Registration Formहरियाणा मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है जिससे आपको समझने में आसानी हो, उम्मीद है आपको हमारा ये आज का पोस्ट अच्छा लगा होगा और इस योजना की अधिक जानकारी हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है । अगर आपको इस योजना से जुडी कुछ भी समस्या हो तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो ।

Leave a Comment

Close Visit pukhtakhabar.in

whatsapp script.txt Displaying whatsapp script.txt.